Written by Rameshwar Kumar
Published Date 18/11/2025
परिचय:
क्या आप अपना एक Small बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, लेकिन पैसे नहीं रहने की वजह से आप अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पा रहे हैं, तो अब चिंता ना करें! हम लेकर आए हैं आपके लिए एक शानदार Blog गाइड जिसमें आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा की, आप अपने स्मॉल बिजनेस के लिए गवर्नमेंट लोन कैसे और कहां से ले सकते हैं!
दोस्तों भारत सरकार छोटे उद्यमियों के लिए कई तरह की गवर्नमेंट लोन स्कीम चलाती है, जिसे आप कम ब्याज दर एवं कम डॉक्यूमेंटेशन से प्राप्त कर सकते हैं!
# इस Blog पोस्ट में आपको सरकारी लोन से संबंधित निम्नलिखित टॉपिक पर विस्तार से बताया जाएगा!
✓ छोटे व्यवसाय करने के लिए मिलने वाली मुख्य Government Loan Schemes
✓ हर एक Government Loan के लिए पात्रता (Eligibility)
✓ Government Loan के लिए आवेदन
✓ Government Loan के लिए जरूरी दस्तावेज
✓ Loan के लिए Approval Process
✓ आपके लिए बेस्ट गवर्नमेंट लोन स्कीम
# Small Business के लिए बेस्ट सरकारी लोन:
भारत सरकार के अंतर्गत कुछ मुख्य सरकारी लोन योजनाएं चल रही है, जिसके बारे में यहां बताया जा रहा है–
1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ( PM Mudra Loan)
पीएम मुद्रा Loan भारत के सबसे लोकप्रिय Loan स्कीम है, जो स्मॉल बिजनेस ओनर्स के लिए बहुत फायदेमंद है!
PM Mudra Loan के अंतर्गत तीन भागों में लोन दिया जाता है!
1. शिशु लोन– इसमें 50 हजार रुपए तक लोन दिया जाता है!
2. किशोर लोन– किशोर लोन में 50 हज़ार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक लोन दिया जाता है!
3. तरुण लोन– तरुण लोन के अंतर्गत 5 लाख से लेकर 10 लख रुपए तक लोन दिया जाता है!
आपको इनमें से जिस भी Category के लोन की जरूरत है, उस ले सकते हैं!
• PM Mudra Loan लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता की जरूरत होती है:
✓सिर्फ स्मॉल बिजनेसेस के लिए ही मुद्रा लोन उपलब्ध होता है!
✓कोई नया स्टार्टअप करने के लिए मुद्रा लोन दिया जाता है!
✓ महिलाएं अपना रोजगार करने के लिए पीएम मुद्रा लोन ले सकती है!
✓ कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है, वह अपनी कोई सर्विस, ट्रेडिंग, मैन्युफैक्चरिंग आदि स्टार्ट करने के लिए मुद्रा लोन ले सकते हैं!
* पीएम मुद्रा लोन की बहुत से फायदे हैं, जिसके बारे में यहां बताया जा रहा है:
• पीएम मुद्रा लोन में कोई Collateral नहीं लगता है, यानी PM Mudra Loan लेने के लिए की किसी भी गिरवी या जमानत की जरूरत नहीं है!
• पीएम मुद्रा लोन में आसान EMI का ऑप्शन मिल जाता है!
• प्रधानमंत्री मुद्रा लोन में बैंकों के अनुसार कम ब्याज दर लगता है!
2.PMEGP ( Prime Minister Employment Generation Programe)
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए भारत के नागरिकों को लोन दिया जाता है!
PMEGP के तहत 10 लख रुपए सर्विस सेक्टर के लिए एवं 25 लख रुपए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए दिया जाता है! PMEGP के तहत 15 से 35% तक सरकारी सब्सिडी दी जाती है!
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ( PMEGP) का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित पात्रता ( Eligibility) की जरूरत पड़ती है:
✓आवेदक का उम्र 18 वर्ष से ऊपर होना चाहिए!
✓ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए आवेदक का कम से कम दसवीं पास होना जरूरी है!
✓ PMEGP सिर्फ नए बिजनेस करने पर लागू होती है!
✓ PMEGP पहले से चल रहे बिजनेस पर लागू नहीं होती है!
3. Stand up India – Stand up India लोन स्कीम भारत के SC, ST एवं महिला एंटरप्रेन्योर्स के लिए भारत सरकार का द्वारा दिए जाने वाली लोन योजना है!
स्टैंड अप इंडिया के तहत 10 लाख से लेकर 1 करोड रुपए तक लोन दिया जाता है!
स्टैंड ऑफ इंडिया के तहत लोन की सुविधा नए बिजनेस शुरू करने वाले लोगों को ही दिया जाता है!
4.CGTMSE Loan – यह लोन माइक्रो एवं मीडियम इंटरप्राइजेज के लिए दिया जाता है, जो की Collateral फ्री होता है! यह लोन फ्री गारंटी स्कीम के जैसा होता है!
•CGTMSE Loan कुछ फायदे निम्नलिखित है–
* यह लोन बिना गिरवी एवं बिना जमानत के दिया जाता है!
* इस लोन की प्रक्रिया के तहत बैंक को गारंटी सरकार देती है!
*CGTMSE Loan के तहत 10 लाख से लेकर 2 करोड रुपए तक लोन दिया जाता है!
# भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले स्मॉल बिजनेस लोन के लिए निम्नलिखित पात्रता ( Eligibility) की जरूरत पड़ती है:
•सबसे पहला पात्रता है की आवेदक भारतीय नागरिक हो!
• आवेदक का नया या पुराना स्मॉल बिजनेस चल रहा हो!
•अपने बिजनेस की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करके रखनी पड़ेगी!
• 6 से 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट एवं KYC डॉक्यूमेंट होनी चाहिए!
• आवेदक का सिविल स्कोर 650 से ज्यादा होनी चाहिए, कुछ स्थिति में कम CIBIL Score भी चल सकता है!
# ``स्मॉल बिजनेस के लिए सरकारी लोन कैसे लें स्टेप बाय स्टेप हिंदी गाइड”
दोस्तों ऊपर बताए गए कोई भी स्कीम का लोन आप लेते हैं तो उपरोक्त बातें सभी लोन योजना पर लागू होती है!
✓सबसे पहले आप अपने बिजनेस के लिए सही स्कीम चुने! सही लोन योजना चुनना बहुत जरूरी है, अगर आप बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो!
✓ अगर आप छोटा स्टॉल लगाना चाहते है तो आपके लिए मुद्रा लोन सबसे बेस्ट है!
✓ नया मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए PMEGP अच्छा है!
✓ महिला उद्यमी ( Women एंटरप्रेन्योर्स ) के लिए स्टैंड अप इंडिया बेस्ट लोन स्कीम है!
✓ अगर आप बिना गिरवी एवं बिना जमानत के लोन लेना चाहते हैं तो CGTMSE Loan बेस्ट है!
• स्मॉल बिजनेस के लिए गवर्नमेंट लोन लेना चाहते हैं तो निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी है:
*Aadhar card
*Pan card
*Address Proof
*Bank Statement ( 6 से 12 महीने की)
*Business Plan या Project Report
*Passport size photo
*GST या Shop License
* कुछ Loan Schemes में ITR की भी जरूरत होती है!
# Government Small Business Loan के लिए आवेदन कहां करें?
यहां पर आपको अलग-अलग लोन स्कीम के लिए अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन एवं वेबसाइट ( पोर्टल) के बारे में बताया जा रहा है:
1.पीएम मुद्रा लोन में आप आवेदन बैंक की वेबसाइट या बैंक शाखा में कर सकते हैं! सबसे पहले आपको मुद्रा लोन के लिए, Shishu, Kishor, या Tarun लोन का चयन करना पड़ेगा एवं उसका फॉर्म भरना पड़ेगा!
फिर बैंक शाखा या बैंक की वेबसाइट पर Form भरके ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं!
2. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ( PMEGP) के लिए आप KVIC की ऑफिशियल पोर्टल्स पर आवेदन कर सकते हैं!
KVIC की ऑफिशल वेबसाइट है–
https://www.kviconline.gov.in हैं!
3.Stand up India – स्टैंड अप इंडिया के तहत लोन लेने के लिए आप गवर्नमेंट की पोर्टल https://www.standup Mitra.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं!
4.CGTMSE Loan – लोन की यह स्कीम बैंक के माध्यम से ही मिलता है!
# स्मॉल बिजनेस के लिए सरकारी लोन की Approval एवं Verification कैसे होता है?
✓कोई भी लोन स्कीम मिलने से पहले बैंक के Officer आपके सिविल स्कोर, डॉक्यूमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट और बिजनेस plan को चेक करता है!
सारी वेरिफिकेशन होने के बाद Loan Approved होता है और आपको लोन एग्रीमेंट एवं EMI की डिटेल्स दी जाती है!
•Loan Disbursement Process– लोन Approval एवं लोन एग्रीमेंट होने के बाद 3 से 15 दिनों के अंदर लोन की अमाउंट सीधा आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाता है!
✓ स्मॉल बिजनेस लोन लेने के लिए सरकारी लोन योजना में कुछ Common मिस्टेक होती है जिसे Avoid करनी चाहिए!
1.आवेदक अपना बिजनेस प्लान नहीं बनाते हैं!
2.कभी भी गलत डॉक्यूमेंट जमा नहीं करनी चाहिए!
3. सिबिल स्कोर चेक करके ही लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए!
4. हमेशा अपना EMI जमा करने के लिए इनकम Proof दिखाना चाहिए!
# Small बिजनेस के लिए बेस्ट सरकारी लोन कौन सा है?
दोस्तों यहां पर स्मॉल बिजनेस के लिए बेस्ट सरकारी लोन कौन सा सही है, उसके बारे में बताया जा रहा है:
*अगर आप स्मॉल शॉप या स्ट्रीट वेंडर की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपके लिए पीएम मुद्रा का शिशु या किशोर लोन सबसे बेस्ट है!
* महिला उद्यमी के लिए स्टैंड अप इंडिया या मुद्रा लोन बेस्ट है, जो अपने Business की शुरुआत करना चाहते हैं!
* अगर आप कोई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाना चाहते हैं तो आपके लिए PMEGP बेस्ट स्कीम है!
* कोई व्यक्ति बिना गिरवी या बिना जमानत के लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए CGTMSE लोन बहुत अच्छा है!
* कोई व्यक्ति अपने पहले से चल रहे बिजनेस को एक्सपेंड या अपग्रेड करना चाहते है तो मुद्रा लोन के तहत तरुण स्कीम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है!
FAQ:
Q1. क्या स्मॉल बिजनेस सरकारी लोन में सिविल स्कोर जरूरी है?
Ans – जी बिल्कुल ज्यादातर बैंक लोन देने के लिए 650 से ज्यादा सिबिल स्कोर मांगता है, लेकिन मुद्रा लोन लेने के लिए Low सिविल स्कोर पर भी काम चल सकता है!
Q 2.क्या गवर्नमेंट लोन में गारंटी या गिरवी चाहिए?
Ans – जी नहीं मुद्रा एवं CGTMSE स्कीम में बिना गिरवी या बिना जमानत के भी लोन मिल सकता है!
Q 3. नया बिजनेस शुरू करने के लिए कौन सा बिजनेस लोन बेस्ट है?
Ans – नया बिजनेस स्टार्ट करने के लिए PMEGP एवं मुद्रा लोन सबसे बेस्ट ऑप्शन है!
Q 4.क्या महिला उद्यमियों के लिए कोई विशेष योजना है?
Ans – जी बिल्कुल स्टैंड अप इंडिया एवं मुद्रा लोन के तहत महिलाएं विशेष लाभ पा सकती है!
Conclusion (निष्कर्ष)
भारत सरकार ने छोटे उद्यमियों के लिए स्माल बिज़नेस लोन योजना बनाई है, ताकी छोटे व्यापारी भी अपने बिजनेस को मजबूत बना पाए!
दोस्तों अगर आपके पास कोई अच्छा बिजनेस आइडिया है, लेकिन पैसे की कमी की वजह से आप उस आइडिया को बिजनेस में कन्वर्ट नहीं कर पा रहे हैं तो गवर्नमेंट लोन Schemes के तहत आप आसानी से बिजनेस लोन ले सकते हैं!
आपको अपने स्मॉल बिजनेस लोन लेने के लिए बस कुछ जरूरी काम करने होंगे, जैसे–
✓ सही स्कीम चुने
✓ पूरा सही डॉक्यूमेंट तैयार करें!
✓सही आवेदन करें!
✓ बैंक से कांटेक्ट करें, आपको लोन मिल जाएगा!
तो दोस्तों कैसा लगा हमारा ब्लाग पोस्ट जरूर बताएं! Finance एवं Loan से जुड़े अन्य जानकारी के लिए, Finance से जुड़े हमारा next Post पढ़ें!
``How to get Government Loans for a Small Business Hindi Guide” ( सरकारी Loan कैसे लें )
finance
(0)
0
Add comment
Post comments
No comments added yet!