Written by Rameshwar Kumar
Published Date 7/12/2025
परिचय:
क्या आप तेजी से पैसा बनाना चाहते हैं?
दोस्तों अगर आप तेजी से पैसा बनाना चाहते हैं तो Mutual Funds aggressive growth Funds आपके लिए सही है!
Mutual Funds में एग्रेसिव ग्रोथ करने वाले कुछ फंड्स होते हैं जो हाई रिस्क एवं हाई रिटर्न कैटेगरी में आते हैं! यह फंड्स उन निवेशकों के लिए बेस्ट है जिनमें रिस्क टेकिंग कैपेसिटी अधिक होती है और जो लॉन्ग टर्म में ज्यादा से ज्यादा वेल्थ क्रिएट करना चाहते हैं!
दोस्तों आज के इस Blog गाइड में हम स्टेप बाय स्टेप जानेंगे की,
•एग्रेसिव ग्रोथ म्युचुअल फंड्स क्या होता है? •एग्रेसिव ग्रोथ फंड्स में निवेश कैसे करें एवं आज के समय में कौन-कौन से एग्रेसिव ग्रोथ फंड्स सही है, जिसमें आप निवेश कर सकते हैं?
तो चलिए Friends शुरू करते हैं:
# Aggressive growth Mutual Funds क्या है?
इक्विटी एवं हाई ग्रोथ करने वाले कंपनियों में निवेश करनेवाले फंड्स को एग्रेसिव ग्रोथ म्युचुअल फंड्स कहते हैं!
एग्रेसिव ग्रोथ म्युचुअल फंड्स के मुख्य फायदे हैं:
• यह मैक्सिमम रिटर्न देती है!
• इसमें हाई रिस्क हाई रिटर्न स्ट्रेटजी शामिल होता है!
•एग्रेसिव ग्रोथ म्युचुअल फंड्स में लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएट होता है!
✓नोट– Mutual Funds aggressive growth Funds में मार्केट Volatility ज्यादा होती है इसलिए यह शॉर्ट टर्म नहीं बल्कि लॉन्ग टर्म आनी की 5 से 10 साल के निवेश के लिए सही होता है!
# Aggressive growth Mutual Funds में निवेश क्यों करें ?
दोस्तों एग्रेसिव ग्रोथ म्युचुअल फंड्स में निवेश करना कई मायनों में जरूरी होता है लेकिन यहां पर कुछ प्रमुख जरूरी कारणों के बारे में बताया जा रहा है–
✓ यह लॉन्ग टर्म निवेश में हाई रिटर्न देता है!
✓ इसमें इन्फ्लेशन से ज्यादा तेज वेल्थ क्रिएट होता है!
✓ एग्रेसिव ग्रोथ म्युचुअल फंड्स में निवेश करने पर स्मॉल कैप एवं मिड कैप कंपनियों की ग्रोथ से फायदा होता है!
✓ आप इसमें SIP से शुरुआत करके डिसिप्लिन इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा!
Money Management के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इस book को जरूर पढ़ें!
https://amzn.to/45eaqU0
# Best Mutual Funds For Aggressive growth:
दोस्तों अगर आप म्युचुअल फंड्स में एग्रेसिव ग्रोथ करना चाहते हैं तो आपके लिए बेस्ट म्युचुअल फंड्स के बारे में यहां बताया जा रहा है!
यहां नीचे जिस भी फंड्स के बारे में बताया जा रहा है उस फंड्स का चुनाव हाई परफार्मेंस, लॉन्ग टर्म कंसिस्टेंसी, AUM, पोर्टफोलियो क्वालिटी एवं रिस्क एडजेस्टेड रिटर्न के आधार पर किया गया है!
1.Mirae Asset Emerging Bluechip Funds – यह फंड मिड एंड लार्ज कैप की कैटेगरी में आता है!
इस फंड्स का 5 साल में एवरेज रिटर्न 23 – 25% होता है!
Mirae Asset Emerging Bluechip Funds लॉन्ग टर्म एग्रेसिव इन्वेस्टर के लिए बेस्ट है, क्योंकि इसमें हाई रिस्क होता है!
2. Kotak Emerging Equity Fund – Kotak Emerging Equity Fund मिड कैप Category का फंड है! इसमें 5 साल का औसत रिटर्न 22 से 24 % होता है! यह फंड मिड कैप ग्रोथ स्ट्रेटजी के लिए सही है! इसमें रिस्क हाई लेवल का है!
3. SBI Small Cap Fund – यह स्मॉल कैप फंड है!
इसमें 5 साल का रिटर्न 28 से 30% होता है!
एसबीआई स्मॉल कैप फंड में रिस्क बहुत हाई होता है तथा इसमें छोटे फंड साइज से बेहतर फ्लैक्सिबिलिटी मिलती है!
4. Nippon India Small Cap Fund – Nippon India Small Cap Fund की कैटेगरी में आता है!
इसमें 5 साल का औसत रिटर्न 27 से 28% होता है!
Nippon इंडिया स्मॉल कैप फंड में रिस्क बहुत हाई है!
यह कंसिस्टेंट लॉन्ग टर्म में अच्छा रिकॉर्ड रखता है!
5. ICICI Prudential Technology Fund – यह Seabortal ( Tech ) कैटेगरी में आता है! इसका 5 साल का औसत रिटर्न 24 से 30% तक होता है!
ICICI Prudential Funds में Very High Risk हैं!
यह Tech - Driven एग्रेसिव ग्रोथ इन्वेस्टर के लिए Suitable है!
✓नोट– आपका इन्वेस्टमेंट रिटर्न मार्केट के कंडीशंस पर डिपेंड करता है! इन्वेस्टमेंट करने से पहले खुद रिसर्च करें या किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह ले!
# Aggressive growth Funds में निवेश कैसे करें?
दोस्तों अगर आप अपने इन्वेस्टमेंट से हाई रिटर्न कमाना चाहते हैं तो यहां पर आपके लिए बेस्ट टिप दिया जा रहा है, जिसे फॉलो करके आप एग्रेसिव ग्रोथ फंड्स में अच्छे से निवेश कर सकते हैं!
Step 1. सबसे पहले आप अपना इन्वेस्टमेंट Goal सेट करें– खुद पहले इस बात को Find out कर लें-
•क्या आप लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएट करना चाहते हैं?
• क्या आप हाई रिस्क लेने के लिए तैयार है?
• क्या आप अपना इन्वेस्टमेंट 5 से 10 साल के लिए करना चाहते हैं?
उपरोक्त बातें आपके लिए सही है तो आप एग्रेसिव ग्रोथ फंड्स में निवेश कर सकते हैं!
Step 2. अपने लिए सही फंड Category चुने:
अगर आप एग्रेसिव ग्रोथ फंड्स में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे लोकप्रिय Category है–
✓मिड कैप फंड्स
✓ स्मॉल कैप फंड्स
✓Large and Mid Cap Funds
✓Thematic & Sectoral growth Funds etc
Step 3. SIP या Lump - Sum तय करें– अगर आप अपना निवेश SIP से शुरू करना चाहते हैं तो इसमें कम रिस्क एवं डिसिप्लिन ग्रोथ मिलता है!
वहीं दूसरी तरफ आप Lump - Sum में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इसमें High Volatility है, पर Lump - Sum में हाई रिटर्न का मौका मिलता है!
✓ नोट– नए इन्वेस्टर के लिए SIP बेस्ट ऑप्शन है!
Step 4. अपना KYC कंप्लीट करें– अब आप अपना केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करें!
केवाईसी करने के लिए आप इनमें से किसी भी प्लेटफार्म का चुनाव कर सकते हैं–
Groww, Zerodha coin, Paytm money, ET Money, CAMS/Kfintech etc
Step 5. अपने निवेश की शुरुआत म्युचुअल फंड एप से शुरू करें– आज के समय में Market में कई म्युचुअल फंड एप आ चुका है, जैसे – Groww, Angel One आदि!
आप म्युचुअल फंड्स के इस ऐप में जाकर फंड सर्च करें फिर प्लान चुने! प्लान चुनने के बाद अमाउंट डाले एवं ऑटो SIP सेट करें!
Step 6. अपना Portfolio रिव्यू करते रहे– आप अपना पोर्टफोलियो को हर 6 से 12 महीने में रिव्यू करते रहे! अपना पोर्टफोलियो रिव्यू में आप इन चीजों को ट्रैक कर सकते हैं–
• पोर्टफोलियो फंड रिटर्न
• फंड रिस्क लेवल
• फंड मैनेजर परफॉर्मेंस
•मार्केट कंडीशंस आदि!
# Bonus Tip – Aggressive growth Investors के लिए गोल्डन टिप्स:
दोस्तों अगर आप एग्रेसिव फंड्स growth में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपके लिए गोल्डन टिप्स यहां दिया जा रहा है –
✓आप अपना निवेश के लिए कम से कम 5 से 10 साल का समय जरूर लें!
✓ आप कभी भी जल्दबाजी में फंड्स को Sell ना करें!
✓ कभी भी आप अपने SIP को बंद ना करें!
✓ अपने पोर्टफोलियो में 4 से 6 फंड से ज्यादा ना रखें!
✓ स्मॉल कैप में 20 से 25% से ज्यादा एलोकेशन ना करें!
Conclusion ( निष्कर्ष )
दोस्तों अगर आप एग्रेसिव ग्रोथ फंड्स में निवेश करना चाह रहे हैं तो यह लॉन्ग टर्म में आपके लिए वेल्थ क्रिएट करने का सबसे शक्तिशाली विकल्पों में से एक है!
आज के इस Blog गाइड में बताए गए बातों को फॉलो करके आप अपने लिए बेस्ट एग्रेसिव म्युचुअल फंड ग्रोथ की फंड्स का सही चुनाव कर सकते हैं!
अगर आप हाई रिस्क लेने के लिए तैयार है तो यह फंड्स आपको हाई रिटर्न देने के लिए भी तैयार है!
``Best Mutual Funds For aggressive growth Step by Step Guide in Hindi”
को फॉलो करके आप अपनी फाइनेंशियल फ्रीडम की जर्नी की शुरुआत कर सकते हैं!
FAQ:
Q 1. क्या एग्रेसिव ग्रोथ फंड से अच्छा रिटर्न मिल सकता है?
Ans – जी अगर आप Long - Term के लिए इसमें निवेश करेंगे तो यह अच्छा रिटर्न दे सकता है!
Q 2. क्या निवेश की शुरुआत कर रहे नए इन्वेस्टर के लिए एग्रेसिव ग्रोथ फंड सही है?
Ans – जी बिल्कुल नए निवेशक एग्रेसिव ग्रोथ फंड्स में निवेश कर सकते हैं लेकिन इसमें रिस्क एवं लॉन्ग टर्म निवेश के लिए तैयार रहे!
Q 3. एग्रेसिव ग्रोथ फंड से कितना पैसा बना सकते हैं?
Ans – अगर आप हाई रिस्क लेने के लिए तैयार हैं तो आप एग्रेसिव ग्रोथ फंड्स में निवेश करके फाइनेंशियल freedom प्राप्त कर सकते है!
दोस्तों कैसा लगा हमारा आज का यह ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को जरूर शेयर करें!
दोस्तों हमने अपने investment की Journey की शुरुआत कर दिया है, अब आपकी बारी है! आप अपने investment की Journey की शुरुआत कब से कर रहे है, Comment करके जरूर बताएं!
Add comment
Post comments
No comments added yet!