Written by Rameshwar Kumar
Published Date 5/12/2025
परिचय:
दोस्तों आज के समय में स्मार्ट बजट बनाना हर एक परिवार के लिए जरूरी हो चुका है! आज के समय में स्मार्ट बजट बनाने से आपके परिवार के खर्चे तो कंट्रोल होते ही है, साथ में आपके पैसे की बचत, निवेश एवं भविष्य की सुरक्षा भी मजबूत होती है!
आज हम इस Blog गाइड में जानेंगे कि आप अपने परिवार के लिए बेस्ट बजट कैसे बना सकते हैं एवं अपने पैसे को बचत एवं निवेश कैसे कर सकते हैं!
दोस्तों आज के इस Blog गाइड को फॉलो करके आप अपने परिवार की फाइनेंसियल लाइफ को मजबूत बना सकते हैं, तो चलिए फ्रेंड्स शुरू करते हैं!
Table of Contents ( TOC)
1.Families Budgeting क्या है?
2.Families Budgeting क्यों जरूरी हैं?
3.Best Families Budgeting Tips
4.Families Budgeting में आम गलतियां
5.आपके लिए Bonus Tips
6.Conclusion
7.FAQ
1. फैमिली बजटिंग क्या है? What is Families Budgeting
अपने परिवार की मंथली Income, expenses, savings एवं फ्यूचर गोल्स को ध्यान में रखते हुए मंथली एक फाइनेंशियल प्लान बनाने की प्रक्रिया को फैमिली बजटिंग कहते हैं!
फैमिली बजटिंग से आपका पैसा सही जगह खर्च होता है एवं अनावश्यक खर्च पर पाबंदी लग जाती है, इसलिए हर परिवार को फाइनेंशियल मंथली बजट बनाना चाहिए!
2. फैमिली बजटिंग क्यों जरूरी है? Why Families Budgeting is Important
दोस्तों फैमिली बजटिंग करना हर परिवार को फाइनेंशियल स्टेबिलिटी की ओर अग्रसर करती है!
फैमिली बजटिंग करने से बहुत सारे फायदे हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख फायदों के बारे में यहां बताया जा रहा है–
✓ फैमिली बजटिंग से आपके खर्चों पर नियंत्रण रहता है!
✓Families Budgeting से आपके परिवार के लिए आपातकालीन फंड तैयार होता है!
✓ फैमिली बजटिंग से आप अपने परिवार की सपनों को आसानी से पूरा कर सकते हैं!
✓अपने लिए लिए गए EMI, Loan, Bill को मैनेज करना आसान हो जाता है!
✓ फैमिली बजटिंग से आपके पैसे अच्छे से save और निवेश होते हैं!
# ``Best Families Budgeting Tips
दोस्तों अगर आप अपने परिवार के लिए Best बजटिंग बनाना चाहते हैं तो यहां बताए जा रहे बातों को जरूर फॉलो करें!
Step 1. सबसे पहले आप अपनी मंथली इनकम को फाइंड आउट करें– आप अपने परिवार की सभी तरह के इनकम को नोट करें, जैसे – सैलरी, बिजनेस इनकम, रेंटल इनकम, साइड इनकम, Other Sources
इस तरीके से इनकम लिस्ट बनाने से आपके परिवार की बजट सही बन जाएगी!
Step 2. अपने खर्चों को अलग-अलग हिस्सों में विभाजित करें– आप अपने खर्चों को ट्रैक करने के लिए इसे तीन हिस्सों में बांट सकते हैं–
1.Fixed खर्चें – फिक्स्ड खर्चों में आपकी हर महीने की खर्च आता है जो खर्च होना ही है, जैसे– किराया, होम लोन, बच्चों की स्कूल फीस, EMI, Insurance आदि!
2.Variable खर्चें – यह खर्च बदलते रहता है, जैसे – किराया दुकान, बिजली बिल, मेडिकल खर्च, फ्यूल etc
3. Extra expenses – इस खर्चे में आपके बिना प्लान किए हुए खर्च आते हैं, जैसे – फंक्शन, गिफ्ट, ट्रैवल, पार्टी आदी!
इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने लिए खर्चों का हिसाब अच्छे से रख सकते हैं!
Step 3. अपने परिवार के लिए 50/ 30/ 20 का नियम बनाएं – फैमिली बजटिंग में यह फार्मूला काफी कारगर साबित होती है!
• 50% पैसा आप अपने जरूरी कामों में खर्च करें जैसे – राशन पानी, किराया, बच्चों की फीस, EMI आदि!
•30% पैसा आप अपने मनपसंद की चीजों में खर्च करें, जैसे – घूमना, मूवी देखना, कपड़े खरीदना आदि!
•20% पैसे को आप अपनी बचत एवं इन्वेस्टमेंट के लिए निकालें, जैसे– SIP, FD, RD, पोस्ट ऑफिस स्कीम, आदी!
✓नोट– इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने लिए जरूरी एवं गैर जरूरी खर्चो का हिसाब कर पाएंगे!
Step 4. अपने लिए मंथली सेविंग टारगेट सेट करें– मंथली सेविंग टारगेट बनाना बहुत ही इंपॉर्टेंट है!
मंथली सेविंग टारगेट बनाने से आप अपने लिए फाइनेंशियल फ्रीडम का दरवाजा खोलते हैं!
मंथली सेविंग के लिए आप इन बातों को फॉलो करें–
• सबसे पहले अपने लिए एक इमरजेंसी फंड बनाएं, जैसे– SIP, FD, RD आदि!
• अपने लिए रिटायरमेंट प्लानिंग करें, जैसे– लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट, पोस्ट ऑफिस स्कीम, टर्म इंश्योरेंस आदि!
• बच्चों के लिए Kids एजुकेशन फंड्स बनाएं!
• हेल्थ एंड टर्म इंश्योरेंस जल्द से जल्द लें!
✓नोट– इन तरीकों से फाइनेंशियल सेविंग टारगेट सेट करने से आपके सेविंग एवं इन्वेस्टमेंट में कंसिस्टेंसी बनी रहती है!
Step 5. अपने बजट को ट्रैक करने के लिए ऐप्स का इस्तेमाल करें– दोस्तों आज के समय में बजट के लिए मार्केट में कई एक्सपेंस ट्रैकर एप्स मौजूद है, जैसे– Walnut, Money Manager, ET Money, Godbudget आदि!
इन सारे ऐप्स का इस्तेमाल करके आप अपने खर्चों को ट्रैक कर सकते हैं!
Step 6. Non-Essential खर्चों को कम करें– अगर आप अपने परिवार की मंथली बजटिंग बनाना चाहते हैं तो अनावश्यक खर्च कम कम करें, जैसे– Unnecessery ऑनलाइन शॉपिंग, हमेशा बाहर खाना, ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन जिसका इस्तेमाल नहीं होता है!
✓नोट– इन सारे गैर जरूरी खर्चों से बजट बिगड़ जाता है, इसलिए इन गैर जरूरी खर्चों को कम करें!
Step 7. बजट में पूरे परिवार को शामिल करें– अपना बजट बनाते समय अपने पूरे परिवार को इसमें शामिल करें, एवं सारे लोग को इन बातों को फॉलो करने के लिए मोटिवेट करें!
•बच्चों को बचत की आदत सिखाएं!
•अपने पार्टनर से फाइनेंशियल डिस्कशन करें!
•फाइनेंशियल गोल्स परिवार के साथ में सेट करें!
✓ नोट– अपने परिवार के साथ टीमवर्क करने से बजट मजबूत बनता है!
Step 8. अपने बजट को हर महीने रिव्यू करें – अपने फाइनेंशियल बजट को मैनेज करने के लिए हर महीने अपने बजट का रिव्यू करें, जैसे– महीने के अंत में यह देखें कि कौन सा खर्च बढ़ा है एवं कौन सा खर्च को और कम किया जा सकता है!
कौन सी फाइनेंशियल गोल्स को आगे पूरा करना है इन सब बातों को ध्यान में रखें!
✓ नोट – हर महीने अपने बजट को रिव्यू करने से आप अपने परिवार के लिए स्मार्ट बजट तैयार कर सकते हैं!
# फैमिली बजटिंग में आम गलतियां जिसे Avoid करना जरूरी है– आप इन गलतियों ना करें!
• अपने खर्च का हिसाब ना रखना!
• बिना सोच विचार किए EMI ले लेना!
• इमरजेंसी Fund ना बनाना!
• सेविंग का ध्यान ना रखना!
आप इन गलतियों को ना करें एवं अपने लिए फाइनेंशियल स्टेबिलिटी को सबसे पहला प्रायोरिटी दें!
# आपके लिए बोनस टिप्स – यहां आपके लिए बजट को Strong बनाने का बेस्ट टिप्स बताया जा रहा है–
✓ हमेशा कैश envelope मेथड ही अपनाएं!
✓अपने लिए ग्रॉसरी लिस्ट बनाकर ही खरीदारी करें!
✓डिस्काउंट या ऑफर्स को समझदारी से इस्तेमाल करें!
✓ अपने लिए सेविंग एवं इन्वेस्टमेंट की शुरुआत जल्दी से जल्दी कर दें!
✓ आपके लिए SIP एक बढ़िया इन्वेस्टमेंट की शुरुआत है!
Conclusion (निष्कर्ष)
दोस्तों अगर आप अपने परिवार के लिए स्मार्ट बजट तैयार करना चाहते हैं तो इस
ब्लॉग में बताये गए बातों को फॉलो करके बहुत ही कम समय में अपने लिए बेस्ट बजट तैयार कर सकते हैं!
याद रखें दोस्तों सही और स्मार्ट बजट बनाने के लिए सही प्लानिंग,सही ट्रैकिंग एवं सही सेविंग ही मूल मंत्र है!
FAQ:
Q 1. क्या बजट बनाना जरूरी है?
Ans – दोस्तों अगर आप अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं और फाइनेंशियल फ्रीडम चाहते हैं तो मंथली फैमिली Budgeting करना बहुत जरूरी है!
Q 2. फैमिली बजटिंग से कितने दिनों में फायदा शुरू हो जाएगा?
Ans – अगर आप आज से इस Blog में बताए गए बातों को फॉलो करेंगे तो आपको आज से ही फायदा होने लगेगा!
Q 3. क्या फैमिली बजटिंग से फ्यूचर सिक्योरिटी मिल सकती है?
Ans – जी बिल्कुल आप अपने लिए स्मार्ट फैमिली बजटिंग तैयार करके फाइनेंशियल फ्रीडम पा सकते हैं एवं अपने परिवार को भी सिक्योर कर सकते हैं!
तो दोस्तों कैसा लगा हमारा यह Blog post हमने अपने परिवार के लिए बजटिंग करना शुरू कर दिया है!
अब आपकी बारी है!
आप कमेंट करके बताएं कि आप अपने फैमिली बजटिंग कब से शुरू कर रहे हैं?
``Best Budgeting Tips For Families Step by Step Guide in Hindi "( परिवारों के लिए बजट गाइड )
finance
(0)
0
Add comment
Post comments
No comments added yet!