Written by Rameshwar Kumar

Published Date 11/12/2025

परिचय:

कोई भी इंसान आज के समय में लोन लेना चाहता है तो उसका क्रेडिट स्कोर का अच्छा होना बहुत जरूरी है! आपका क्रेडिट स्कोर आपकी वित्तीय पहचान होती है! अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत Low है तो आपको किसी भी प्रकार का लोन, क्रेडिट कार्ड शॉपिंग एवं ब्याज दरों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है!
दोस्तों आज के इस Blog गाइड में आपको डीटेल्स जानकारी मिलेगी कि आप अपना क्रेडिट स्कोर को जल्दी कैसे बढ़ा सकते हैं?

आज के इस ब्लॉग गाइड में क्रेडिट स्कोर को जल्दी बढ़ाने की आसान एवं प्रैक्टिकल नॉलेज भी दी जाएगी तो चलिए फ्रेंड्स बिना देर किए आज का यह इनफॉर्मेटिव एवं वैल्युएबल ब्लॉग गाइड की शुरुआत करते हैं!

# क्रेडिट स्कोर क्या होता है ? ( What is Credit Score )

दोस्तों क्रेडिट स्कोर आपके द्वारा लिए गए लोन को चुकाने में लगने वाले समय का नंबर होता है जो यह बताता है कि आप अपने लोन को चुकाने में कितने भरोसेमंद है!
सामान्यतः क्रेडिट स्कोर का नंबर 300 से 900 के बीच होता है! यहां नीचे कुछ क्रेडिट स्कोर एवं उनके परफॉर्मेंस के बारे में बताया जा रहा है –

✓अगर आपका 750+ क्रेडिट स्कोर है तो आपका परफॉर्मेंस एक्सीलेंट है!
✓ 700 से 749 का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है!
✓ अगर आपका क्रेडिट स्कोर 650 से 699 है तो यह एवरेज माना जाता है एवं 650 से कम क्रेडिट स्कोर का होना कमजोर क्रेडिट स्कोर माना जाता है!

✓ 650 से कम क्रेडिट स्कोर के होने पर आपका लोन रिजेक्ट होने की संभावना ज्यादा होती है!

# How to Improve Credit Score Fast : दोस्तों अगर आप अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ाना चाहते हैं तो यहां बताए जा रहे बातों को फॉलो करके आप अपना क्रेडिट स्कोर बहुत तेजी से बढ़ा सकते है –

1.अपना क्रेडिट रिपोर्ट को चेक करें – दोस्तों अगर आप अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना क्रेडिट रिपोर्ट को चेक करें एवं अपना एरर सुधारें! आप सिविल स्कोर, Experian, या CRIF की रिपोर्ट को डाउनलोड करें एवं देखें कि कहां गलती हो रही है!
आपका क्रेडिट रिपोर्ट देखने के बाद अगर आपको उसमें कोई गलती नजर आती है, जैसे– Outstanding Balance, गलत Loan Amount, या गलत EMI Status तो आप तुरंत उसे Dispute Raise करें!
अगर आप इन सारी गलतियों को ठीक कर लेते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर 30 दिनों में ही बढ़ जाएगा!

2. अपना Credit Card का Bill हर महीने पूरे amount के साथ भरें –

दोस्तों अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड का बिल है तो उसे हर महीने समय पर और पूरे पेमेंट के साथ ही भरें!
क्रेडिट कार्ड के Bill का कम पेमेंट करने से आपका क्रेडिट स्कोर गिरता है एवं पूरा बकाया राशि जमा करने से क्रेडिट स्कोर तेजी से बढ़ता है!

3. अपना Credit Card Utilization Ratio 30% से कम रखें– क्रेडिट स्कोर को तेजी से बढ़ाने में आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन Ratio काफी मायने रखता है! अगर आपके कार्ड की लिमिटेशन ₹1,00000 है तो आप हर महीने ज्यादा से ज्यादा ₹30,000 तक ही खर्च करें!
क्रेडिट कार्ड का ज्यादा उपयोग आपके क्रेडिट स्कोर को गिराता है एवं कम उपयोग क्रेडिट स्कोर को तेजी से बढ़ाता है!

4. अपना पुराना Credit History बंद ना करें – आजकल बहुत सारे लोग अपना पुराना कार्ड बंद कर लेते हैं जो की क्रेडिट स्कोर के लिए सही नहीं है!
आपका पुराना क्रेडिट स्कोर आपकी क्रेडिट age को बढ़ाता है जो कि आपके क्रेडिट स्कोर को तेजी से बढ़ा सकता है!

5. अपना Outstanding Loan या अपना Dues तुरंत क्लियर करें – अगर आपके ऊपर कोई भी बकाया EMI या लेट लोन पेमेंट है तो आप उसे तुरंत चुकता करें नहीं तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को बहुत नीचे गिरा सकता है! बकाया EMI या बकाया लोन पेमेंट देने से आपकी रिपोर्ट अच्छी हो जाती है!


6. अपना Secured Credit Card बनवाएं – दोस्तों अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत ही कम है तो आप ऐसा करें की FD पर अपना सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड ले लीजिए!
आप अपना FD पर लिए हुए Secured Credit Card को दो – तीन महीने समय पर चलाते रहिए, इससे आपका क्रेडिट स्कोर तेजी से बढ़ जाएगा!


7. कभी भी शॉर्ट टर्म लोन लेने से बचें – आप अपना क्रेडिट स्कोर को सुधारना चाहते हैं तो कभी भी शॉर्ट टर्म लोन जैसे – Payday Loans, Apps Loan आदि का उपयोग न करें!
इस तरीके का लोन लेने से आपका क्रेडिट स्कोर नीचे गिरता है!


8. Multiple Loan Application कभी भी एक साथ ना करें – अगर आप लोन लेते हैं तो कोशिश करें कि एक साथ एक से अधिक लोन लेने के लिए अप्लाई ना करें!
एक बार में एक से अधिक लोन लेने पर Hard Enquiry आती है और क्रेडिट स्कोर नीचे गिरता है, इसलिए कोशिश करें कि एक लोन एक ही बैंक में अप्लाई करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा!


# How to Improve Credit Score Fast in 30 days. ( 30 दिनों में तेजी से अपना Credit Score कैसे बढ़ाएं )

अगर आप अपना क्रेडिट स्कोर को बहुत तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तो यहां पर आपके लिए 30 दिनों का एक्शन प्लान दिया जा रहा है जिसे फॉलो करके आप एक से दो महीने में ही अपना क्रेडिट स्कोर को काफी इंप्रूव कर लेंगे –

✓ 1–3 दिनों में आप अपना क्रेडिट रिपोर्ट चेक करें एवं जो भी Errors है उसे ठीक करें!
इससे आपके क्रेडिट स्कोर में 20 से 40 Points की बढ़ोतरी होगी!

✓ 4 से 15 दिन में आप अपना सारा Loan Dues, बिल पेमेंट आदि को चुकता कर दें, ऐसा करने से आपका क्रेडिट स्कोर तेजी से बढ़ जाएगा!

✓ 16 से 30 दिनों में आप अपना क्रेडिट यूटिलाइजेशन कंट्रोल करें एवं FD पर सिक्योर्ड कार्ड का इस्तेमाल शुरू करें! इस प्रक्रिया से आपकी क्रेडिट स्कोर स्थिर और ज्यादा मजबूत बन जाएगी!


# कुछ Common Mistakes जो आपके क्रेडिट स्कोर को नीचे गिराता है:

दोस्तों यहां पर कुछ प्रमुख गलतियों के बारे में बताया जा रहा है जिस गलती को करने से आपके क्रेडिट स्कोर गिरता है –

•आप बार-बार लोन एवं क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई ना करें!
• अपने क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि के लिए मिनिमम पेमेंट करना!
• अपना EMI देर से भरना!
•अपना हाई क्रेडिट यूटिलाइजेशन रखना!
• अपना पुराना कार्ड को बंद कर देना!

✓ नोट – ऊपर बताए गए गलतियों को ना करें इससे आपके क्रेडिट स्कोर कम होता है!


# Extra Tips: क्रेडिट स्कोर को तेजी से बढ़ाने के उपाय – दोस्तों अगर आप अपना क्रेडिट स्कोर को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तो यह उपाय अपनाएं –

*अपने EMI को भरने के लिए Auto Debit EMI Set करें!
* हर 3 महीने में अपना क्रेडिट रिपोर्ट चेक करते रहे!
* कभी भी आप अपने कार्ड की Limit का 50 से 70% से ज्यादा इस्तेमाल न करें!
* आप अपना Credit Mix बनाएं, जैसे– लोन एवं क्रेडिट कार्ड आदि!


FAQ:

Q 1. क्रेडिट स्कोर कितने दिनों में बढ़ता है?

Ans – दोस्तों इस Blog गाइड में बताए गए बातों को फॉलो करके आप 30 से 60 दिनों में अपना क्रेडिट स्कोर को बढ़ा सकते है!

Q 2. क्रेडिट स्कोर को बढ़ाना क्यों जरूरी है?

Ans – क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने से आपको भविष्य में अच्छा लोन मिल जाता है!

Q 3. अपने क्रेडिट स्कोर को कैसे बढ़ा सकते हैं?

Ans – आप सही समय पर और सही अमाउंट से अपना EMI बकाया एवं Dues लोन को चुकाकर अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ा सकते है!

Q 4. अपने क्रेडिट स्कोर को कैसे चेक करें?

Ans – आप अपना क्रेडिट रिपोर्ट को डाउनलोड करके अपना क्रेडिट रिपोर्ट चेक कर सकते हैं!


Conclusion ( निष्कर्ष )

आपके क्रेडिट स्कोर का अच्छा रहना आपकी वित्तीय पहचान को दर्शाता है! आप अपना क्रेडिट स्कोर को बढ़ाकर भविष्य में अपने बिजनेस या अपना कोई पर्सनल काम के लिए लोन ले सकते हैं!
दोस्तों अगर आप अपने लाइफ में लोन लिए हुए हैं या लोन लेना चाहते हैं तो इस Blog गाइड में बताए गए बातों को फॉलो करके आप अपने क्रेडिट स्कोर को एक्सीलेंट बना सकते हैं!

दोस्तों कैसा लगा हमारा यह Blog गाइड अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें!