Written by Rameshwar Kumar

Published Date 6/11/2025

परिचय:

दोस्तों Stock Market एक ऐसा कुआं है, जो पूरे देश की प्यास बुझा सकती है! कहने का मतलब है कि स्टॉक मार्केट को सीख कर लाखों लोग पैसा बना रहे हैं! अगर आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं और प्रॉफिट बनाना चाहते हैं तो यह गाइड आपके लिए है!
इस Blog गाइड में हम डिटेल्स में जानेंगे की –
✓Stock Market क्या होता है?
✓Stock Market की शुरुआत कैसे करें?
✓Stock मार्केट में निवेश करने के फायदे आदि टॉपिक पर हम विस्तार से चर्चा करेंगे! तो चलिए दोस्त स्टार्ट करते हैं!

# Stock Market मार्केट क्या है?
• स्टॉक या शेयर मार्केट वह मार्केट होता है, जहां पर शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं! इंडिया में दो स्टॉक एक्सचेंज मशहूर है!
1.NSE– National Stock Exchange
2.BSE – Bombay Stock Exchange
इन दोनों स्टॉक एक्सचेंज में भारत की बड़ी-बड़ी कंपनियां लिस्टेड है! जब आप किसी कंपनी के शेयर खरीदने हैं तो निजी तौर पर आप उस कंपनी के छोटे मालिक बन जाते हैं!
For Example – अगर आप TCS (Tata consultancy services) की एक शेयर खरीदते हैं, तो आप टीसीएस के छोटे मालिक बन जाते हैं!

# Stock Market कैसे काम करता है?
स्टॉक मार्केट में जो भी कंपनियां लिस्टेड होती है उसके Share की कीमत डिमांड एंड सप्लाई पर निर्भर करती है! जब शेयर मार्केट का कोई भी Share को ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदते हैं, तो उस share की price बढ़ जाती है!
वहीं दूसरी तरफ जब ज्यादा से ज्यादा लोग शेयर बेच रहे हैं तो Share की Price बढ़ जाती है!
Stock Market में Share को कब खरीदना है एवं कब बेचना है इसकी समझ होना बहुत जरूरी है!
जो लोग शेयर मार्केट में पैसा लगा रहे हैं या ट्रेडिंग करते हैं, यह लोग स्टॉक मार्केट के जानकार होते हैं!
अगर आपको भी शेयर मार्केट में इंटरेस्ट है तो आप शेयर मार्केट को सीख कर ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट करना शुरू करें!

# Stock Market में इन्वेस्ट करने के लिए जरूरी 3 Steps:
✓दोस्तों स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए जरूरी तीन स्टेप्स है!
1.Pan card and Bank Account - स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट या ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास पैन कार्ड एवं बैंक अकाउंट का होना जरूरी है!

2. Demat & Trading Account – स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपके पास डिमैट अकाउंट का होना अनिवार्य है!

Demat अकाउंट में आपके शेयर सुरक्षित होते हैं और ट्रेडिंग अकाउंट से आप Share को खरीद और बेच सकते हैं!

# दोस्तों यहां पर मैं आपको कुछ बेस्ट Demat Account प्लेटफार्म के बारे में बता रहा हूं!

1.Zerodha – यह काफी अच्छा प्लेटफार्म है इन्वेस्टमेंट की जर्नी स्टार्ट कर रहे Beginners के लिए! यहां पर आपको Demat या Trading Account Free में Open हो जाता है, और Zerodha में ब्रोकरेज fee भी ना के बराबर है!

Zerodha से Demat Account Open करने के लिए इस लिंक पर click करें!

2.Upstox – Upstox जाना माना प्लेटफार्म है, स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के लिए! यहां पर ब्रोकरेज चार्ज ना के बराबर है, और यह काफी trusted एवं Genuine प्लेटफार्म है! Upstox SEBI से रेगुलेटेड है!

Upstox में Demat Account Open करने के लिए इस लिंक पर click करें!

3. Groww – Groww App स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के लिए इंडिया में, सबसे पॉपुलर एवं ट्रस्टेड ऐप है! यहां पर ब्रोकरेज चार्ज फ्री होता है और यहां पर डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने का भी कोई चार्ज नहीं होता है! Groww App के Blog से आप स्टॉक का एनालिसिस भी कर सकते हैं!

Groww के साथ Demat और Trading Account Open करने के लिए इस लिंक पर click करें!

3.KYC कंप्लीट करें– KYC कंपलीट करने के लिए आप अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट को सबमिट करें!

✓ KYC कंपलीट करने के बाद आधार,पैन एवं सिग्नेचर अपलोड करके वेरिफिकेशन करना होता है! फिर 2 –24 घंटा में आपका केवाईसी वेरीफाइड हो जाता है!

# Stock मार्केट में निवेश करने के तरीके:
दोस्तों स्टॉक मार्केट में बेसिकली तीन तरीके होते हैं निवेश करने के लिए!

1.Short term trading – इसमें शेयर को जल्दी बाय एंड सेल किया जाता है शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग रिस्क टेकर्स के लिए बेस्ट है!

2. Long term Investment – इसमें शेयर को लंबे समय तक रखा जाता है! लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए म्यूचुअल फंड में SIP करना बहुत अच्छा होता है! लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट बिगनर्स या स्टूडेंट के लिए बेहतर होता है!

3.Intraday Trading – इंट्राडे ट्रेडिंग में एक ही दिन में Share को खरिदा एवं बेचा जाता है? इंट्राडे ट्रेडिंग एक्सपीरियंस ट्रेडर्स के लिए बेहतर होता है!

✓ नोट– स्टॉक मार्केट स्टार्ट कर रहे लोगों के लिए लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट सही है!

# Stock मार्केट से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
•यहां पर कुछ Important point बताएं जा रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप स्टॉक मार्केट से पैसा बना सकते हो!

1. शेयर प्राइस बढ़ने पर Share को sell करने से प्रॉफिट मिलता है!

2.Dividend – डिविडेंड खरीद कर आप कंपनी के प्रॉफिट का हिस्सा कमा सकते है!

3. Bonus/ Split Benefits – इसमें आपको एक्स्ट्रा Share मिल सकता है!

# Stock मार्केट में इन्वेस्ट करते वक्त बिगनर्स को किन-किन मिस्टेक से बचना चाहिए?
✓ दोस्तों शेयर मार्केट स्टार्ट करना और शेयर मार्केट से प्रॉफिट निकलना दो अलग-अलग चीज होती है!
यहां कुछ इंपोर्टेंट टिप्स दिए जा रहे हैं, जिससे आप सही तरीके से स्टॉक मार्केट को स्टार्ट कर सकते है!

✓कभी भी दूसरों की बातें सुनकर शेयर ना खरीदें!
✓इमोशनली ट्रेडिंग ना करें!
✓लोन लेकर कभी भी इन्वेस्टमेंट ना करें!
✓ एक ही स्टॉक में पूरा पैसा कभी ना लगाएं!

# Stock मार्केट सीखने के लिए बेस्ट फ्री Sources कौन-कौन से हैं?
✓ स्टॉक मार्केट सीखने के लिए कुछ बेस्ट फ्री Sources है, जो यहां पर बताया जा रहा है!

1.Youtube – यहां पर आप फ्री में स्टॉक मार्केट सीख सकते हैं! Youtube पर स्टॉक मार्केट से रिलेटेड काफी वीडियो है!

2.Groww App – दोस्तों Groww App के Blog पर जाकर आप फ्री में स्टॉक एनालिसिस सीख सकते हैं, जो आपकी मदद कर सकता है सही शेयर्स का चुनाव करने में!

3. Zerodha Vertisity – यहां पर आप फ्री में स्टॉक मार्केट की कंपलीट कोर्स कर सकते हैं, वह भी हिंदी में!

# Simple Long Term Investment Strategy – दोस्तों आपके लिए एक लांग टर्म इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी यहां पर बताया जा रहा है, जो आपके लिए सेफ एवं फायदेमंद हो सकता है!

✓आप अपने इनकम से थोड़ा पैसा हर महीने निकाल कर स्टॉक मार्केट में लगाओ!
✓ आप वही शेयर्स का चुनाव करें जिसका Fundamental स्ट्रांग है!

# सही स्टॉक को कैसे पहचाने?
•दोस्तो यहां पर बेस्ट स्टॉक selection के लिए कुछ टिप्स दिए जा रहे है!

✓ कंपनी के बिजनेस मॉडल को समझें!
✓ जिस कंपनी के स्टॉक आप खरीदना चाहते हैं, उस कंपनी के प्रॉफिट एवं रेवेन्यू बढ़ रहा है कि नहीं इस बात को फाइंड आउट करें!
✓ कंपनी के पास कर्ज नहीं होना चाहिए!
✓ Cash Rich कंपनी सही होता है!
✓ कंपनी का मैनेजमेंट स्ट्रांग होना चाहिए!
✓जिस कंपनी का आप शेयर ले रहे हैं, उस कंपनी का प्रोडक्ट हमेशा चलने वाला होना चाहिए!

FAQ:

Q1. क्या स्टॉक मार्केट गैंबलिंग है,?
Ans– जी नहीं स्टॉक मार्केट गैंबलिंग बिल्कुल नहीं है! यह नॉलेज एवं रिसर्च पर आधारित इन्वेस्टमेंट strategy है!

Q 2. कम से कम कितने पैसे से स्टॉक मार्केट शुरू कर सकते हैं?
Ans– आप चाहे तो ₹100 से भी इन्वेस्टमेंट स्टार्ट कर सकते हैं!

Q 3. क्या शेयर मार्केट में स्टूडेंट निवेश कर सकते हैं?
Ans– हां स्टूडेंट भी शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं, लेकिन age 18 प्लस एवं डिमैट अकाउंट के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं बैंक अकाउंट होना चाहिए!

Q 4.शेयर मार्केट में अच्छा प्रॉफिट कैसे बना सकते हैं?
Ans– अगर आपको शेयर मार्केट में अच्छा पैसा कमाना है, तो आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट कीजिए! लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में SIP करें या Share को लंबे समय तक होल्ड रखें!

Conclusion (निष्कर्ष)

Stock मार्केट में सफल होना एक दिन का काम नहीं है! आप स्टॉक मार्केट में धीमा शुरुआत करें, सीखते रहें एवं लंबे अवधि के लिए निवेश करें! यह गाइड आपको स्टॉक मार्केट शुरू करने में आपकी काफी मदद कर सकता है!
तो दोस्तों कैसा लगा हमारा यह Blog पोस्ट जरूर बताएं और अपने दोस्तों को शेयर करें!
हम दोस्तों स्टॉक मार्केट की शुरुआत कर चुके हैं! अगर आप भी Stock मार्केट शुरुआत करना चाहते हैं, तो आज से और अभी से Stock मार्केट शुरुआत करें और कमेंट में बताएं कि आप कौन सा प्लेटफार्म से अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करना चाहेंगे!