Written by Rameshwar Kumar
Published Date 1/11/2025
दोस्तों क्रेडिट कार्ड बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते हैं, और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है! इंडिया में बहुत सारे बैंक क्रेडिट कार्ड का सर्विस देती है! आज हम इस Blog पोस्ट में डिटेल्स में जानेंगे की –
• क्रेडिट कार्ड क्या होता है?
•क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है?
• क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?
• एवं बेस्ट क्रेडिट कार्ड कौन सा है?
हम इस Blog पोस्ट में क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट, एवं कैशबैक के बारे में भी जानकारी शेयर करेंगे!
तो चलिए फ्रेंड्स स्टार्ट करते हैं!
# क्रेडिट कार्ड क्या होता है? What is Credit card
✓क्रेडिट कार्ड एक फाइनेंशियल टूल्स आनी की वित्तीय उपकरण है, जो हमें बैंकों के द्वारा प्रोवाइड किया जाता है! क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप सीमित दायरे में पैसा उधार लेकर खरीदारी करते हैं! एवं जो भी खरीदारी का बिल अमाउंट होता है, उसे आप महीने के लास्ट में पेमेंट करते हैं!
समय पर पेमेंट करने से आपका सिबिल स्कोर बढ़ता है एवं भविष्य में और भी अच्छा उधार पैसा मिल सकता है!
# 2025 में टॉप 5 क्रेडिट कार्ड Complete Guide
दोस्तों मैं काफी रिसर्च करने के बाद आपके लिए टॉप 5 क्रेडिट कार्ड खोज लाया हूं जो कि यहां पर बताया जा रहा है! यह कार्ड रिवॉर्ड, कैशबैक एवं लाइफस्टाइल के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है!
1.HDFC Millennia Credit card – यह कार्ड उनलोगों के लिए काफी बेहतर है, जो ऑनलाइन शॉपिंग एवं ट्रेवल्स ज्यादा करना पसंद करते हैं! एचडीएफसी मिलेनिया कार्ड की मुख्य फायदे यहां पर बताया जा रहा है–
✓ अमेजॉन, फ्लिपकार्ट एवं Book my show पर 5% का कैशबैक मिलता है!
✓Dining पर एक प्रतिशत से 2.5% कैशबैक भी मिलता है!
✓कंप्लीमेंट्री एयरपोर्ट Lounge एक्सेस भी मिलता है!
✓ इस कार्ड में एनुअल फी 1000 होता है! 1Lakh/year Spend - Fee waiver
*नोट– एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड नए यूजर एवं ऑनलाइन शॉपिंग लवर के लिए बेस्ट है!
2. SBI Simply Click Credit card – यह कार्ड ऑनलाइन Buyers और वर्किंग प्रोफेशनल के लिए फायदेमंद है! एसबीआई सिंपली क्लिक कार्ड की मुख्य फायदे निम्नलिखित है–
✓ अमेजॉन, Book my show, क्लियर ट्रिप, Lenskart पर 10x रीवार्ड प्वाइंट्स मिलता है! ✓₹1लाख खर्च होने पर 2000 अमेजॉन गिफ्ट वाउचर भी मिलता है!
✓इसका Annual Fee 499 होता है! 1लाख/Year – Fee Waiver
* नोट– यह एक बजट फ्रेंडली एवं हाई अवार्ड कार्ड है! यह बिगनर्स के लिए बेस्ट है!
3. Axis Bank ACE Credit card – एक्सिस बैंक ACE क्रेडिट कार्ड गूगल पे एवं कैशबैक लवर के लिए बेस्ट है! एक्सिस Bank ACE क्रेडिट कार्ड के मुख्य फायदे निम्नलिखित हैं –
✓इस कार्ड से गूगल पे बिल पेमेंट पर 5% कैशबैक मिलता है!
✓ Swiggy, Zomato, Ola बुकिंग पर 4% कैशबैक भी मिलता है!
✓इस कार्ड का इस्तेमाल करने पर अनलिमिटेड कैशबैक (नो कैंपिंग) होता है!
✓ इस कार्ड का एनुअल फी 499 होता है!
*नोट– यह कार्ड डिजिटल पेमेंट ज्यादा करने वाले लोगों के लिए बेस्ट है!
4. Amazon Pay ICICI Credit card – यह कार्ड अमेजॉन प्राइम मेंबर्स के लिए मैच करता है! अमेजॉन पे ICICI क्रेडिट कार्ड के फायदे निम्नलिखित है– ✓अमेजॉन प्राइम मेंबर्स के लिए 5% कैशबैक मिलता है!
✓इस कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के लिए लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड मिलता है!
✓ कोई हिडन चार्ज नहीं है!
✓ इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर जो कैशबैक मिलता है वह डायरेक्ट अमेजॉन पे बैलेंस में जाता है!
* नोट– यह फ्री कार्ड होता है एवं रिवार्ड्स Lover के लिए यह सबसे आसान ऑप्शन है!
5.IDFC FIRST Millennia Credit cards– यह क्रेडिट कार्ड स्टूडेंट्स, Beginners, एवं Salaried People के लिए सूटेबल कार्ड है!
आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के मुख्य फायदे निम्नलिखित हैं–
1. यह कार्ड यूजर के लिए लाइफटाइम फ्री
(नो जोइनिंग fee) है!
2. इस कार्ड के यूजर को 10x रीवार्ड्स प्वाइंट मिलता है!
3. On-going शॉपिंग पर इस कार्ड के यूजर को ₹500 वेलकम गिफ्ट मिलता है,!
5. इसमें यूजर्स को फ्री रोड साइड अस्सिटेंस भी मिलता है!
✓नोट– यह कार्ड बिगनर्स के लिए जीरो कॉस्ट में बेहतरीन क्रेडिट कार्ड है!
@* दोस्तों जो भी पांच प्रकार के क्रेडिट कार्ड ऊपर बताए गए हैं उन सब की (कंपैरिजन) तुलना यहां पर करके आपको बताया जा रहा है ताकी आपको समझ में आए की मेरे लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड कौन सा है!
✓एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड– इसका एनुअल Fee ₹1000 होता है,इसमें रीवार्ड एंड कैशबैक 5% होता है! इसका स्पेशल बेनिफिट्स– Lounge एक्सेस होता है!
✓ एसबीआई सिंपली क्लिक– एसबीआई सिंपली क्लिक का एनुअल Fee 499 रुपया होता है! रीवार्ड एंड कैशबैक– 10x रीवार्ड्स मिलता है! स्पेशल बेनिफिट्स – Amazon वाउचर मिलता है!
✓Axis ACE– इसका एनुअल fee 499 रुपया होता है! रीवार्ड्स या कैशबैक 5% मिलता है! स्पेशल बेनिफिट्स– गूगल पे
✓Amazon Pay ICICI– इसका कोई एनुअल फी नहीं है! 5% कैशबैक एवं अमेजॉन प्राइम बेनिफिट्स मिलता है!
✓ आईडीएफसी फर्स्ट Millennia – एनुअल Fee फ्री है, इसका कोई चार्ज नहीं है! 10x रिवॉर्ड मिलता है, एवं Student फ्रेंडली क्रेडिट कार्ड है!
## सही क्रेडिट कार्ड कैसे चुने–(How to Choose Right Credit cards)
✓दोस्तों क्रेडिट कार्ड फाइनेंशियल प्रोडक्ट है, इसलिए क्रेडिट कार्ड को चुनते समय इन बातों का ध्यान रखें–
* आपके खर्च का पैटर्न क्या है– ऑफलाइन या ऑनलाइन सबसे पहले इस बात की पुष्टि कर ले!
* क्रेडिट कार्ड की एनुअल फी के बारे में जान लें! फ्री या कम चार्ज वाला कार्ड ठीक होता है!
*रिवॉर्ड के बारे में जाने की रिवॉर्ड रेट कैशबैक है, पॉइंट्स में,या वाउचर के रूप में!
✓लिमिट एंड रीपेमेंट Cycle को समझें! यह ऑप्शन आपके बजट के अनुसार होना चाहिए!
✓ ऑफर्स एवं पार्टनरशिप के बारे में जान ले कि हमारा ऑफर्स या पार्टनर कौन है जैसे– अमेजॉन, Swiggy, Ola.
# क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें?
दोस्तों अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ सावधानियां बरतनी होगी! इसके बारे में यहां बताया जा रहा है–
✓ अपना बिल टाइम से पे करें!
✓क्रेडिट यूटिलाइजेशन 30% से कम रखें!
✓एनुअल फी एवं हिडन चार्ज भी चेक करते रहे!
✓Overdue इंटरेस्ट से बचे!
FAQ:
Q 1.2025 में कौन सा क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा है?
Ans – दोस्तों अभी के समय में एचडीएफसी मिलेनिया और एक्सिस ACE कार्ड Balanced ऑप्शन है!
Q 2. क्या बिना इनकम प्रूफ के क्रेडिट कार्ड मिल सकता है?
Ans– जी बिल्कुल कुछ बैंक जैसे IDFC एवं ICICI Starter कार्ड बिना सैलरी स्लिप के भी ऑफर किए जाते है!
Q 3. क्या लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड लेना सही है?
Ans– जी बिल्कुल लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड लेना सही हो सकता लेकिन अगर उसमें हिडन चार्ज ना हो तो यह बेहतर है!
Conclusion( निष्कर्ष)
दोस्तों अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहते हैं, और अपना एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं,तो यहां पर जो मैंने आपको क्रेडिट कार्ड सजेस्ट किए हैं! पांच क्रेडिट कार्ड Best है! तो हम भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं दोस्तों, तो देर मत करें आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना शुरू करें,और कमेंट में हमें बताएं कि आप कौन सा क्रेडिट कार्ड को सबसे पहले इस्तेमाल करना चाहेंगे!
Add comment
Post comments