Written by Rameshwar Kumar
Published Date 31/10/2025
परिचय:
दोस्तों 12th पास करने के बाद हर किसी स्टूडेंट के लिए वह समय होता है, जहां से स्टूडेंट अपने करियर, अपने जॉब की तैयारी करता है!
अगर कोई भी स्टूडेंट 12th के बाद अच्छी डिमांडेबल Skills सीख लेता है, तो उसके करियर में जॉब एवं इनकम की संभावनाएं बहुत ज्यादा बढ़ जाती है!
आज हम इस Blog में डिटेल्स में जानेंगे कि 12th के बाद स्टूडेंट के लिए बेस्ट स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज कौन सा है! हर कोर्स की डिटेल और उसकी ड्यूरेशन एवं करियर ऑप्शन के बारे में भी जानेंगे! साथ ही स्टूडेंट कहां से फ्री एवं पैड कोर्सेज कर सकते हैं इसके बारे में भी डिटेल से जानेंगे!
# Skill डेवलपमेंट कोर्सेज स्टूडेंट के लिए क्यों जरूरी है?
हर स्टूडेंट के लिए 12th के बाद स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज की जरूरत होती है, क्योंकि स्किल सीखने से न केवल नॉलेज मिलती है, बल्कि करियर Opportunity एवं फ्यूचर इनकम की संभावनाएं भी बढ़ जाती है!
आज के समय में हर स्टूडेंट को कोई ना कोई प्रैक्टिकल स्किल्स को सीखने की जरूरत है!
✓ आप इन डिमांड प्रैक्टिकल स्किल सीख कर अपने करियर में फ्रीलांसिंग, जॉब और ऑनलाइन इनकम के लिए तैयार हो जाएंगे!
दोस्तों आप जो स्किल आज सीखेंगे वह फ्यूचर में आपकी सबसे बड़ी इनकम Opportunity क्रिएट कर सकती है, एवं आपकी सबसे बड़ी ताकत बन सकता है!
#12th के बाद स्टूडेंट के लिए बेस्ट स्किल डेवलपमेंट Courses
✓ यहां पर कुछ बेस्ट स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज के बारे में बताया जा रहा है,जो स्टूडेंट के लिए करियर एवं इनकम ऑपच्यरुनिटी को enhance करेगी!
1.Digital Marketing Courses – आज के समय में सबसे बेस्ट skill development courses में से एक है!
डिजिटल मार्केटिंग की कोर्सेज की ड्यूरेशन 3 से 6 महीने की होती है!
✓डिजिटल मार्केटिंग में आप निम्नलिखित स्किल सीख सकते हैं– SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग, गूगल एड्स, कंटेंट मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग,PPC एंड CPC आदि!
✓ डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद करियर स्कोप की संभावना बहुत बढ़ जाती है, जो की डिजिटल मार्केटर, SEO experts, सोशल मीडिया मैनेजर आदि का होता है!
## डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म–
• गूगल डिजिटल गैरेज
•Coursera
•Udemy
•Skillshare
••Unacademy
•Great Learning आदि बेस्ट प्लेटफॉर्म है!
✓बोनस टिप्स– डिजिटल मार्केटिंग हर बिजनेस की Need है! यह demanding Skill में से एक है, क्योंकि आजकल हर एक ब्रांड, हर एक कंपनी अपना मार्केटिंग के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग एक्सपर्ट को हायर कर रही है!
2. Graphic Designing Courses – ग्राफिक डिजाइनिंग Courses काफी पॉपुलर Courses है! कोई भी स्टूडेंट ग्राफिक डिजाइनिंग की Courses करके, अपना Career में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं,एवं अपना खुद का एक ब्रांड भी बना सकते हैं!
यहां पर ग्राफिक डिजाइनिंग से रिलेटेड Courses के बारे में बताया जा रहा है!
✓ ग्राफिक डिजाइनिंग Courses की अवधि 4 से 8 महीने की होती है!
✓ ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए बेस्ट टूल्स– Canva, Adobe Photoshop, Illustrator आदि है!
✓ ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स करके आप अपने करियर को बहुत अच्छा ग्रोथ दे सकते हो!
## Career Scope For Graphic Designing – ग्राफिक डिजाइनर बनने के बाद करियर की बहुत संभावनाएं हैं जैसे– फ्रीलांसर, ब्रांडिंग डिजाइनर, सोशल मीडिया क्रिएटिव एक्सपर्ट के रूप में अपने करियर को आप Grow कर सकते है!
## Best Platform For Graphic Designing–
•Canva Design School
•Coursera
•SkillShare
ये सारे प्लेटफार्म काफी Popular है, जिसके इस्तेमाल से आप ग्राफिक डिजाइनिंग सीख सकते हो एवं अपने करियर और इनकम को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जा सकते हो?
*Note – ग्राफिक डिजाइनर का डिमांड हर जगह है क्योंकि आजकल हर कंपनी को ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए Visual Content चाहिए और ग्राफिक डिजाइनर बखूबी अच्छे से Visual Content बना देता है!
Visual Content हर जगह काम करता है जैसे – Youtube, इंस्टाग्राम, वेबसाइट, Ads आदि!
3.Financial Litrecy & Investment – हम सब की लाइफ में फाइनेंस एंड Investment का नॉलेज होना बहुत जरूरी है! हर एक इंसान चाहे वह Job प्रोफेशनल हो, स्टूडेंट हो, या बिजनेस ओनर हो फाइनेंस एवं इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती ही पड़ती है, इसलिए यह एक हाई डिमांड Skills है!
फाइनेंशियल लिटरेसी एंड इन्वेस्टमेंट की Course करके स्टूडेंट काफी अच्छा Job एवं सैलरी पा सकते हैं! दोस्तों यहां पर इस Courses से रिलेटेड कुछ इंपॉर्टेंट पॉइंट बताया जा रहा है!
✓कोर्स ड्यूरेशन 2 से 4 महीना,फाइनेंशियल लिटरेसी एंड इन्वेस्टमेंट की कोर्सेज में आप निम्नलिखित स्किल सीखेंगे–
•म्युचुअल फंड्स के बारे में आप सीखेंगे,
•Share Market
•Personal Finance आदी के बारे में आप इस कोर्सेज में डिटेल से जानेंगे!
# Financial Litrecy & Investment के Courses को पूरा करने के बाद Career Scope की संभावना है–
✓ फाइनेंशियल एडवाइजर
✓ इन्वेस्टर Experts
✓फाइनेंस ब्लॉगर आदि के रूप में आप करियर स्टार्ट कर सकते हैं!
# Best Platform For Financial Litrecy & Investment Courses –
•Groww Academy
•Zerodha Varsity
•Youtube आदी
*नोट– फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट के बारे में जानना हर एक इंसान के लिए जरूरी है, क्योंकि पैसे को मैनेज करना खुद ही एक Skill है, जो आपको इन फ्यूचर फाइनेंशियल फ्रीडम दे सकता हैं!
4.Communication & Soft Skills– इस स्किल की बड़ी-बड़ी कंपनियों में हाई डिमांड रहती है! कम्युनिकेशन एंड Soft Skills अपने आप में एक कंपनी है! इस Skills को सीख कर आपकी लाइफ में पैसे और Career की कई रास्ते खुल जाते हैं!
इस कोर्स की अवधि 1 से 3 महीने की होती है!
इस कोर्स में आप इंग्लिश स्पीकिंग, कम्युनिकेशन स्किल्स, पब्लिक स्पीकिंग, सेल्फ कॉन्फिडेंस, प्रेजेंटेशन स्किल्स, इंटरव्यूइंग स्किल्स आदि स्किल्स को हम गहराई में सीख सकते हैं!
कम्युनिकेशंस एंड सॉफ्ट स्किल हर फील्ड, हर एक कंपनी के लिए जरूरी एवं इंपॉर्टेंट Skills है!
इस कोर्स को करने वाले स्टूडेंट के पास बहुत अच्छा Career Scope हैं!
## Best Platform For Communication & Soft Skills – कम्युनिकेशन एंड सॉफ्ट स्किल्स को सीखने के लिए, Udemy, Unacedemy, British Council आदि best Platform हैं! यहां पर आप इन कोर्सेज को डिटेल में एक्सेस कर सकते हो!
✓ नोट – आप चाहे Job करें या बिजनेस, कम्युनिकेशंस पावर किसी भी इंसान का सबसे बड़ा हथियार होता है!
## Computer Basics & Ms office – यह एक जरूरी skills है, जो अपने ऑफिस में कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते हैं उनके लिए, क्योंकि हर एक फील्ड, हर एक ऑफिस में Ms Excel, Ms office की जरूरत पड़ती है! इस कोर्स की अवधि 2 से 3 महीने की होती है!
कंप्यूटर बेसिक्स के कोर्सेज में आप निम्नलिखित Skills सीखेंगे–
•Ms word
•Ms Excel
•PowerPoint आदि
दोस्तों आप कंप्यूटर बेसिक & Ms ऑफिस के Course करने के बाद अपने करियर को ऑफिस एग्जीक्यूटिव, डाटा एंट्री, ऑनलाइन असिस्टेंट आदि के रूप में स्टार्ट कर सकते हैं!
# बेस्ट इंस्टीट्यूट फॉर कंप्यूटर बेसिक्स एंड एमएस ऑफिस– कंप्यूटर बेसिक्स एंड एमएस ऑफिस सीखने के लिए बेस्ट इंस्टिट्यूट–
•NIIT
•Jetking
• लोकल कंप्यूटर सेंटर आदि होता है!
✓ नोट– कंप्यूटर नॉलेज हर एक काम के लिए जरूरी है, क्योंकि बिना कंप्यूटर ज्ञान के कोई भी Job पाना मुश्किल !
6. Video editing &Youtube Courses – वीडियो एडिटिंग & यूट्यूब कोर्सेज बहुत ही पॉपुलर हो गया है आज के जमाने में! यह एक हाई डिमांड Skills है, जो किसी भी स्टूडेंट को अच्छा Job एवं अच्छा इनकम दिला सकता है! आप वीडियो एडिटिंग एंड यूट्यूब कोर्सेज सीखने के बाद आप खुद का ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं!
इस कोर्स की अवधि 3 से 6 महीने की होती है!
# वीडियो एडिटिंग एंड यूट्यूब के लिए बेस्ट Tools: वीडियो एडिटिंग एंड यूट्यूब के लिए बेस्ट टूल्स है– •Kinemaster
•Capcut
•Filmora
•Adobe premier Pro आदि!
✓ वीडियो एडिटिंग एंड यूट्यूब Courses करने के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्र में अपने करियर को Start कर सकते हैं–
• जैसे Youtube
•वीडियो एडिटर,
• सोशल मीडिया क्रिएटर आदि !
# Best Platform For Video editing & Investment –
•Youtube क्रिएटर एकेडमी
•Skillshare
•Udemy
•Unacedemy आदी!
✓नोट– आज के इंटरनेट के जमाने में शॉर्ट वीडियो एवं Reels खूब चल रहा है, ऐसे में वीडियो एडिटिंग एंड यूट्यूब कोर्सेज बहुत फायदेमंद हो सकता है! यह course करने के बाद आप घर बैठे कमाई कर सकते है!
7.Web Development/App Development– अब जमाना वेबसाइट एवं एप्स का आ गया है! आज हर दिन हजारों वेबसाइट और एप्स डेवलप किया जा रहा है! आप वेब डेवलपमेंट एवं ऐप डेवलपमेंट का कोर्स करके अपने करियर में बहुत तरक्की कर सकते हैं! इस कोर्सेज को पूरा करने के बाद आप खुद का वेबसाइट या एप्स बनाकर लाखों करोड़ों कमा सकते हैं!
इस कोर्सेज में आप HTML, CSS, Java script, Python आदि लैंग्वेज को डिटेल्स में जानेंगे, और यह भी जानेंगे कि इन लैंग्वेज को इस्तेमाल करके कैसे एक website या एप डेवलपमेंट किया जाता है!
✓वेब डेवलपमेंट या ऐप डेवलपमेंट कोर्सेज करने के बाद करियर की संभावनाएं निम्नलिखित है-
•Web Developer
•App Developer
•Freelancer एवं अपना खुद का ब्रांड बना सकते हैं, और अच्छा ग्रोथ कर सकते है!
# Best Platform For Web/app Development Courses –
•Free code camp
•Coursera
•Udemy
•Skillshare बेस्ट प्लेटफॉर्म है, जहां से आप इस Courses के बारे में सीख सकते हो!
✓ नोट– आज के समय में और फ्यूचर में टेक्नोलॉजी सबसे तेजी से बढ़ते उद्योग है, एवं कोडिंग स्किल्स की भारी डिमांड है, इसलिए वेब/ एप डेवलपमेंट का Skills सिख के आप अपना खुद का ब्रांड बना सकते है, और लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं!
## 12th के बाद स्टूडेंट फ्री में Skill डेवलपमेंट Courses कहां से करें?
दोस्तों यहां पर कुछ प्लेटफार्म और उनके Courses के बारे में बताया जा रहा है:
•Google Digital Garage – यह गूगल की प्लेटफार्म है जहां पर फ्री में डिजिटल मार्केटिंग सिखाया जाता है, और इस Courses को पूरा करके आपके लिए Career और इनकम की कई अपॉर्चुनिटी खुल जाती है!
•Coursera – Coursera इंटरनेशनल लेवल का प्लेटफार्म है, जहां से फ्री या paid courses करके आप professional certificate प्राप्त कर सकते है!
•Skill India Portal – यहां पर फ्री में आप गवर्नमेंट सर्टिफाइड Courses कर सकते हैं!
# Youtube – Youtube ऑल टाइप स्किल्स को सीखने के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म है,जो कि हमेशा फ्री होता है!
•Udemy– यू डेमी पर स्टूडेंट के लिए स्किल डेवलपमेंट के अलग-अलग Courses है जो की Affordable price में उपलब्ध है!
✓ बोनस टिप्स– दोस्तों इस Blog में जो भी Courses के बारे में बताया गया है, अगर आप ईमानदारी से उस कोर्स को पूरा कर लेते हैं, तो आपके लिए जॉब और अच्छा इनकम दोनों की अपॉर्चुनिटी बढ़ जाएगी!
ऊपर बताए गए Courses को करने के बाद फ्रीलांसिंग से आप 10000 से 1 लाख प्रति मंथ तक कमा सकते हैं! आप चाहे तो खुद का पर्सनल ब्रांड भी बना सकते हैं! यह कोर्स करने के बाद आप आसानी से जॉब प्लेसमेंट में सेलेक्ट हो सकते हैं?
Conclusion (निष्कर्ष)
दोस्तों आज के समय में डिग्री से ज्यादा स्किल की Important है! आपकी यही स्किल आपकी करियर,आपकी इनकम की दिशा तय करती है?
Add comment
Post comments