Written by Rameshwar Kumar
Published Date 6/12/2025
परिचय:
दोस्तों आज के मॉडर्न एजुकेशन सिस्टम में पर्सनलाइज्ड लर्निंग को सबसे ज्यादा महत्व दिया जा रहा है! पर्सनलाइज्ड लर्निंग आज के एजुकेशन सिस्टम में सबसे ज्यादा चर्चा वाला टॉपिक बन गया है!
आज के समय में हर टीचर्स एवं पेरेंट्स यह समझ चुके हैं कि हर स्टूडेंट की पढ़ने की क्षमता एवं इंटरेस्ट अलग-अलग होती है, इसलिए क्लास रूम में पर्सनलाइज्ड लर्निंग को जोड़ना अब हर स्कूल टीचर्स के लिए जरूर बन चुका है!
दोस्तों आज के इस Blog गाइड में हम जानेंगे कि पर्सनलाइज्ड लर्निंग की जरूरत क्यों है, Personalized Learning स्टूडेंट की स्टडी परफॉर्मेंस को बेहतर कैसे बना सकती है, Personalized Learning को कैसे आप अपने क्लास रूम में इंप्लीमेंट कर सकते हैं, और पर्सनलाइज्ड लर्निंग के क्या-क्या फायदे हैं?
तो चलिए फ्रेंड्स Let's get started
# पर्सनलाइज्ड लर्निंग क्या है? ( What is Personalized Learning)
हर स्टूडेंट की सीखने की गति एवं उनके इंटरेस्ट के अनुसार पढ़ाने की तकनीक को Personalized Learning कहते हैं!
बहुत सारे स्टूडेंट अपने टीचर्स की एक ही तरह की पढ़ाने की तकनीक से ऊब जाते हैं और वह ज्यादा फोकस से पढ़ नहीं पाते हैं, इसलिए पर्सनलाइज लर्निंग में हर स्टूडेंट की जरूरत, सीखने की क्षमता एवं स्टूडेंट की सही लर्निंग लेवल के अनुसार पढ़ाया जाता है!
# पर्सनलाइज्ड लर्निंग क्लासरूम के लिए क्यों जरूरी है? ( Why Personalized Learning is important for classroom )
✓ पर्सनलाइज्ड लर्निंग से क्लासरूम में हर एक स्टूडेंट ज्यादा बेहतर तरीके से पढ़ सकते हैं! पर्सनलाइज्ड लर्निंग आज के मॉडर्न एजुकेशन सिस्टम में काफी लाभदायक हो गया है!
यहां कुछ Points बताये जा रहे हैं, जिससे आपको पता चल जाएगा कि पर्सनलाइज लर्निंग क्लासरूम के लिए जरूरी क्यों है?
1. हर स्टूडेंट की सीखने की क्षमता अलग-अलग होती है – आप देखे होंगे दोस्तों की क्लास में कुछ स्टूडेंट किसी भी सब्जेक्ट को जल्दी समझ जाते हैं, जबकि कुछ स्टूडेंट उसी विषय को समझने में टाइम लगाते हैं!
पर्सनलाइज लर्निंग में ऐसी स्ट्रेटजी बनाई जाती है कि स्टूडेंट्स को उनकी जरूरत के हिसाब से बिना प्रेशर एवं बिना कंपैरिजन के पढ़ने एवं सीखने का मौका दिया जाता है, जिससे स्टूडेंट्स किसी भी सब्जेक्ट को ज्यादा प्रैक्टिस एवं ज़्यादा रिवीजन का समय दें पाते है, और वह अच्छा स्टडी परफॉर्मेंस कर पाते हैं!
2. पर्सनलाइज लर्निंग में स्टूडेंट्स ज्यादा अच्छे तरीके से इंगेज रहते हैं – पर्सनलाइज्ड लर्निंग में स्टूडेंट्स अपने इंटरेस्ट के हिसाब से पढ़ते है, इसलिए पर्सनलाइज्ड लर्निंग में लर्निंग इंगेजमेंट बढ़ जाता है और स्टूडेंट क्लास रूम में बढ़ -चढ़कर कर भाग लेते हैं!
3. स्टूडेंट्स की बेहतर एकेडमी परफॉर्मेंस – पर्सनलाइज लर्निंग से स्टूडेंट्स अपने गति, अपने इंटरेस्ट एवं अपने हिसाब से स्टडी करते हैं, जिससे स्टूडेंट्स को किसी भी सब्जेक्ट का कॉन्सेप्ट अच्छे से क्लियर हो जाता है!
स्टूडेंट का यही लर्निंग मेथड उन्हें एग्जाम में अच्छे मार्क्स एवं बेहतर रिजल्ट दिला पाते हैं!
4. 21वीं सदी की स्किल विकसित होती है - स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा फायदा पर्सनलाइज्ड लर्निंग से यह होता है कि वह अपना क्रिटिकल थिंकिंग, प्रोबलम सॉल्विंग और डिसीजन मेकिंग जैसे टॉप स्किल डेवलप कर पाते है! स्टूडेंट की यही स्किल उन्हें पर्सनल लाइफ एवं प्रोफेशनल लाइफ में आगे बढ़ाती है!
5. स्टूडेंट एवं टीचर्स की रिलेशंस मजबूत होता है– पर्सनलाइज लर्निंग में हर स्टूडेंट को टीचर अलग से समझाते एवं सीखाते हैं! लर्निंग की इस मेथड में स्टूडेंट्स की वीकनेस, स्ट्रैंथ एवं उनकी लर्निंग स्टाइल के बारे में टीचर्स को पता होता है, जिससे स्टूडेंट एवं टीचर्स के बीच स्ट्रांग रिलेशंस बन जाते हैं, और हर स्टूडेंट खुलकर पढ़ाई कर पाते हैं!
6. Classroom में Inclussive Learning माहौल बन जाता है – दोस्तों आप जानते हैं कि हर स्टूडेंट की पढ़ाई की विधि अलग-अलग होती है! कोई स्टूडेंट slow गति से पढ़ता है तो कोई स्टूडेंट gifted Learners होते हैं और कुछ स्टूडेंट Drawing के माध्यम से सीखते हैं!
पर्सनलाइज लर्निंग में हर स्टूडेंट की यूनीकनेस के हिसाब से बराबर बराबर पढ़ने का मौका मिलता है!
# पर्सनलाइज्ड लर्निंग को कैसे इंप्लीमेंट कैसे कर सकते है?
दोस्तों यहां पर आपके लिए बेस्ट टिप्स दिया जा रहा है जिसे फॉलो करके आप अपने क्लास रूम में पर्सनलाइज लर्निंग को इंप्लीमेंट कर सकते हैं!
• हर स्टूडेंट के लिए अलग- अलग Specific गोल बनाएं!
•आप अपने क्लासरूम में Adaptive लर्निंग एप्स एवं टूल्स का इस्तेमाल करें!
• क्लासरूम में Individual एवं ग्रुप एक्टिविटीज का मिक्स उपयोग करें!
• अपने स्टूडेंट के लिए Continuous Assesment से लर्निंग गैप्स को पहचाने एवं उसे इंप्रूव करें!
• अपने क्लास रूम में लर्निंग मैटेरियल्स जैसे– वीडियो, इंफोग्राफिक, Persentarion, वर्कशीट्स एवं Quizzes का अलग-अलग Level पर इंप्लीमेंट करें!
# पर्सनलाइज्ड लर्निंग के फायदे: ( Benefits of Personalized Learning )
पर्सनलाइज्ड लर्निंग के बहुत सारे फायदे हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख फायदों के बारे में यहां बताया जा रहा है–
✓ पर्सनलाइज्ड लर्निंग से स्टूडेंट्स अपने गति के अनुसार पढ़ाई कर पाते हैं!
✓ इससे स्टूडेंट्स में पढ़ाई के लिए मोटिवेशन एवं इंगेजमेंट बढ़ता है!
✓ पर्सनलाइज्ड लर्निंग से स्टूडेंट में Acedemic Performance बेहतर होता है!
✓ Personalized Learning से students में Independent Learning habbits develop होती है!
✓ Personalized Learning में स्टूडेंट्स स्ट्रेस फ्री होकर पढ़ाई करते हैं, जिससे उनका मन ज्यादा फोकस रह पाता है!
✓ PL से स्टूडेंट्स एवं टीचर्स के बीच रिश्ते मजबूत बन जाते हैं!
Conclusion ( निष्कर्ष )
दोस्तों पर्सनलाइज्ड लर्निंग से स्टूडेंट्स की Academic ग्रोथ तो होती है, साथ में स्टूडेंट्स अपने क्रिएटिविटी, क्रिटिकल थिंकिंग, प्रोबलम सॉल्विंग, डिसीजन मेकिंग एवं अंडरस्टैंडिंग पावर् भी डेवलप कर पाते हैं!
Personalized Learning आने वाले समय में हर एक टीचर्स, हर एक क्लास रूम की जरूरत बन जाएगा!
पर्सनलाइज्ड लर्निंग से एजुकेशन सिस्टम एवं क्लासरूम ज्यादा इफेक्टिव, स्मार्ट, फ्लैक्सिबल एवं स्टूडेंट इंगेजिंग बन जाते हैं!
दोस्तों अगर आप स्टूडेंट्स, टीचर्स या पेरेंट्स है तो इस ब्लॉग में बताये गए बातों को फॉलो करके पर्सनलाइज लर्निंग का फायदा उठा सकते हैं, या इस Blog को अपने दोस्त रिश्तेदारों को शेयर करके उन्हें इंपॉर्टेंट जानकारी दे सकते हैं!
FAQ:
Q 1. क्या पर्सनलाइज्ड लर्निंग से ही बेहतर पढ़ाई हो पाएगी?
Ans – जी नहीं पढ़ाई तो आप किसी भी तरीके से कर सकते हैं लेकिन पर्सनलाइज्ड लर्निंग से आपकी स्टडी परफॉर्मेंस बेहतर हो जाती है!
Q 2. पर्सनलाइज्ड लर्निंग की फ्यूचर क्या है?
Ans – पर्सनलाइज्ड लर्निंग मॉडर्न एजुकेशन सिस्टम की सबसे बड़ी चेंजिंग होगी और यह आने वाले समय में हर एक कोचिंग हर एक स्कूल में जगह बना लेगी!
Q 3. क्या पर्सनलाइज लर्निंग से स्टूडेंट्स अच्छा जॉब पा सकते हैं?
Ans – दोस्तों पर्सनलाइज्ड लर्निंग से स्टूडेंट्स की सीखने समझने की गति बढ़ जाती है, जिससे वह अच्छे मार्क्स एवं अच्छे रिजल्ट्स ला पाते हैं जो उनको एक अच्छा जॉब दिलाने में मदद करेगा!
तो दोस्तों कैसा लगा हमारा पर्सनलाइज लर्निंग का यह Blog पोस्ट. अच्छा लगा तो अपने दोस्तों, टीचर्स एवं पेरेंट्स को शेयर करें और एजुकेशन से जुड़े हमारा Next Blog पोस्ट जरूर पढ़ें!
धन्यवाद
``Why Personalized Learning is Important For Classroom” ( पर्सनलाइज्ड लर्निंग जरूरी क्यों है )
education
(0)
1
Add comment
Post comments
No comments added yet!