By Rameshwar Kumar
17/12/2025
परिचय:
दोस्तों अगर आप स्टूडेंट या टीचर हैं तो क्वांटम फिजिक्स के बारे में आपने सुना होगा!
अगर आपको क्वांटम फिजिक्स के बारे में ज्यादा नॉलेज नहीं है या फिर क्वांटम फिजिक्स आपको समझ नहीं आया तो आज का यह Blog गाइड आपके लिए है! इस Blog पोस्ट में आपको क्वांटम फिजिक्स को आसान शब्दों में समझाया जाएगा!
# Quantum Physics क्या हैं ? ( What is Quantum Physics )
क्वांटम फिजिक्स भौतिक विज्ञान की वह शाखा है जिसमें बहुत छोटे-छोटे कणों और अणुओं के व्यवहार के बारे में सीखने को मिलता है!
आसान लैंग्वेज में कहे तो क्वांटम फिजिक्स माइक्रोस्कोपिक की दुनिया का वह विज्ञान है जिसमें हम उन चीजों के बारे में जानते हैं जिसे हम खुली आंखों से नहीं देख सकते!
# Quantum Physics Explained Simply का मतलब है क्वांटम फिजिक्स के बारे में आसान शब्दों में बताना या सुझाव देना!
क्वांटम फिजिक्स को ऐसा नियम माना जाता है जो बहुत छोटे- छोटे कणों पर लागू होता है!
क्वांटम फिजिक्स का नियम रोजमर्रा की जिंदगी पर लागू नहीं होती है!
# क्लासिकल फिजिक्स एवं क्वांटम फिजिक्स में अंतर– दोस्तों अगर आप क्वांटम फिजिक्स को समझना चाहते हैं तो आपको क्लासिकल फिजिक्स एवं क्वांटम फिजिक्स के बीच के अंतर के समझना पड़ेगा!
यहां पर आपको समझने के लिए क्लासिकल फिजिक्स एवं क्वांटम फिजिक्स के अंतर को बताया जा रहा है–
•क्लासिकल फिजिक्स बड़ी-बड़ी चीजों पर लागू होता है जबकि क्वांटम फिजिक्स बहुत छोटे-छोटे कणों पर लागू होता है!
• क्लासिकल फिजिक्स में Rules Fix होते हैं जबकि क्वांटम फिजिक्स Probability पर आधारित होती है!
•क्लासिकल फिजिक्स न्यूटन के Laws के अनुसार काम करती है जबकि क्वांटम फिजिक्स Wave - Particle Duality पर आधारित होती है!
# Quantum Physics को आसान शब्दों में समझें – यहां पर आपके लिए कुछ सिंपल examples दिए जा रहे हैं जो आपको क्वांटम फिजिक्स को समझने में काफी हेल्प करेगा!
Examples 1. सिक्का उछालना – सिक्का उछालने पर क्लासिकल फिजिक्स कहती है या तो Head आएगा या tail, लेकिन क्वांटम फिजिक्स कहती है कि हेड एवं tail दोनों एक साथ आएगा जब तक कि हम उसे Observe ना कर ले!
क्वांटम फिजिक्स के इस नियम को Super position कहा जाता है!
Examples 2. Bulb & Energy – बल्ब एवं एनर्जी के बारे में क्लासिकल फिजिक्स कहती है कि एनर्जी Continuous चलते रहती है, जबकि बल्ब एवं एनर्जी के बारे में क्वांटम फिजिक्स कहती है कि एनर्जी छोटे-छोटे Packets में होती है!
इन Packets को Quanta कहते हैं!
# Quantum Physics के Main Concept को आसान शब्दों में समझे– अगर आप क्वांटम फिजिक्स को आसान शब्दों में समझाना चाहते हैं तो आपके लिए यहां पर कुछ Important point बताया जा रहा है जिसे फॉलो करें–
1.Quantum Superposition – Quantum Superposition का कहना है कि एक पार्सल एक ही समय में कई जगहों पर हो सकता है जब तक कि आप उसे पार्सल को देख नहीं लेते!
2. Wave – Particle Duality – इस नियम के अंतर्गत यह बताया गया है कि पार्सल कभी वेव की तरह काम करती है तो कभी पार्सल की तरह!
For example – Light= wave भी है और Particle भी हैं!
3. Heisenberg uncertainty principle – Heisenberg की इस सिद्धांत के अनुसार आप Particle की Position एवं Speed दोनों एक साथ नहीं जान सकते, क्योंकि नेचर मे uncertainty बनी रहती है!
4. Quantum Entanglement – इस नियम का कहना है कि पार्सल चाहे कितनी ही दूर क्यों ना हो एक में बदलाव होते ही दूसरे पार्सल में भी इफेक्ट पड़ता है!
इसके बारे में अल्बर्ट आइंस्टीन ने कहा है– ``Spooky action at a distance”
5. Quantum Physics इतना Strange क्यों हैं?
क्वांटम फिजिक्स हमेशा से ही एक रहस्य की तरह बिहेव करती है! क्वांटम फिजिक्स की दुनिया हमारे डेली लाइफ एक्सपीरियंस की दुनिया से बिल्कुल अलग होती है!
क्वांटम फिजिक्स के Strange होने के कई कारण है, जैसे–
•कोई भी चीज को ऑब्जर्व करने पर वह बदल जाती है!
• Logic हमेशा काम नहीं करता!
•Probability Rule करती है!
ऊपर बताए गए इन्हीं कारणों की वजह से Quantum Physics Simply Explained करना बहुत जरूरी हो जाता है!
# Quantum Physics का रियल लाइफ में उपयोग:
क्वांटम फिजिक्स का हमारे डेली लाइफ में काफी इस्तेमाल होता है यहां तक कि हम सब की लाइफ क्वांटम फिजिक्स के इर्द- गिर्द ही घूमती है!
क्वांटम फिजिक्स को हमारी डेली लाइफ में निम्नलिखित जगह पर इस्तेमाल किया जा रहा है–
1.Smartphone – स्मार्टफोन में क्वांटम फिजिक्स को ट्रांजिस्टर एवं सेमीकंडक्टर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है!
2.Medical Field – मेडिकल फील्ड में क्वांटम फिजिक्स को MRI एवं लेजर सर्जरी के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है!
3.Computer – कंप्यूटर में क्वांटम फिजिक्स को Microchips एवं क्वांटम कंप्यूटिंग के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है!
4. Internet & GPS – इंटरनेट एवं जीपीएस की दुनिया में क्वांटम फिजिक्स को Atomic Clocks एवं Secure Communication के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है!
# Quantum Computing क्या है? ( What is Quantum Computing )
क्वांटम कंप्यूटिंग को समझने के लिए यहां पर कुछ Points बताया जा रहा है–
✓ क्वांटम कंप्यूटर नॉर्मल Bits की जगह Qubits का इस्तेमाल करता है!
✓ क्वांटम कंप्यूटर Superposition और Entanglement का फायदा उठाकर हर काम करता है!
✓ Quantum Computer complex problem को बहुत जल्दी सॉल्व कर देता है!
# Quantum Physics कैसे सीखे ?
दोस्तों अगर आप क्वांटम फिजिक्स को सिखना एवं समझना चाहते तो यहां बताए जा रहें बातों को फॉलो करें–
•Maths से पहले कांसेप्ट को समझे!
• क्वांटम फिजिक्स को समझने के लिए Visual videos देखें!
•Quantum Physics को समझने के लिए रियल लाइफ examples पर फोकस करें!
# Best Books For Understand & Learn Quantum Physics – क्वांटम फिजिक्स को सीखने एवं समझने के लिए आप इस बुक को जरूर पढ़ें
•Quantum Physics For Beginners
इस बुक को खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
•Stephen Hawking- A Brief History of Time इस किताब को खरीदने के लिए इस Link पर click करें -
Youtube educational Channel ( Animated Explainer)
FAQ:
Q 1. Quantum Physics की शुरुआत किसने की?
Ans – क्वांटम फिजिक्स की शुरुआत Max Planck ने सन् 1900 में किया था!
Q 2. क्या क्वांटम फिजिक्स सच में है?
Ans – जी सच में क्वांटम फिजिक्स है, हमारी मॉडर्न टेक्नोलॉजी क्वांटम फिजिक्स पर ही चलती है!
Q 3. क्या बिना मैथ्स की जानकारी के क्वांटम फिजिक्स समझ सकते हैं?
Ans – आप बिना मैथ्स की जानकारी के क्वांटम फिजिक्स के बेसिक लेवल कॉन्सेप्ट्स को इजी समझ सकते हैं!
Q 4. क्या क्वांटम फिजिक्स एवं Spirituality दोनों आपस में जुड़े है?
Ans – क्वांटम फिजिक्स एवं Spirituality में डायरेक्ट कोई कनेक्शन नहीं है फिर भी कुछ कॉन्सेप्ट Philosphic लगते हैं!
Conclusion ( निष्कर्ष )
दोस्तों अगर आप स्टूडेंट हैं और क्वांटम फिजिक्स को समझना चाहते हैं तो इस Blog गाइड Quantum Physics Explained Simply को ऑब्जर्व करें!
क्वांटम फिजिक्स को समझाना मुश्किल नहीं, आसान है बस आपको कुछ सिंपल कॉन्सेप्ट एवं सिंपल Examples को समझने की जरूरत है!
तो दोस्तों कैसा लगा हमारा क्वांटम फिजिक्स के ऊपर यह Blog पोस्ट अच्छा लगा तो अपने साथ में पढ़ रहे दोस्तों को जरुर शेयर करें!
Add comment
Post comments
No comments added yet!