Written by Rameshwar Kumar
Published Date 10/12/2025
परिचय:
दोस्तों आज का समय डिजिटल लर्निंग का हो गया है, ऐसे में हाई स्कूल स्टूडेंट्स के लिए मोबाइल ऐप से पढ़ाई करना ज्यादा आसान, ज्यादा स्मार्ट और Interactive हो गया है!
आज के इस Blog गाइड में हम सबसे बेस्ट एजुकेशनल एप्स के बारे में बताएंगे जो हाई स्कूल स्टूडेंट्स के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है!
इस Blog गाइड में बताए गए एजुकेशनल एप्स की मदद से स्टूडेंट अपने पढ़ाई एवं करियर की बेस्ट तैयारी कर सकते हैं तो चलिए फ्रेंड्स बिना देर किए आज का यह Useful Blog स्टार्ट करते हैं!
दोस्तों यहां पर जिस भी educational apps के बारे में बताया जा रहा है, वह ऐप्स हाई स्कूल स्टूडेंट्स के लिए काफी Useful है–
1.Byju's Learning App – आज के समय में Byju’s लर्निंग एप्स हाई स्कूल के छात्रों के लिए काफी लाभदायक है!
BYJU'S लर्निंग एप्स के बहुत सारे अच्छे फीचर्स है, जैसे –
• यहां पर आपको Interactive वीडियो लेक्चर मिल जाएंगे!
• Byju’s लर्निंग एप्स में आपका चैप्टर वाइज टेस्ट होता है!
•यह आपको NCERT सॉल्यूशन देता है!
•Byju's Learning app से आप बोर्ड एवं एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं!
✓नोट- Byju’s Learning app कक्षा 9 से 12 में पढ़ रहे छात्रों के लिए काफी फायदेमंद है, जो विजुअल तरीके से पढ़ाई करना चाहते हैं!
2. Khan Academy ( Free Learning ) खान एकेडमी एक फ्री ऐप है जो हाई क्वालिटी लेक्चर उपलब्ध कराता है! खान एकेडमी की इस फ्री ऐप का इस्तेमाल करके स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई को काफी इंप्रूव कर सकते हैं!
✓ खान एकेडमी फ्री लर्निंग एप्स की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित है–
• यहां पर आपको मैथ्स, साइंस कंप्यूटर से जुड़ी Lectures पढ़ने को मिल जाएंगे!
• यहां पर आप SAT और अन्य एग्जाम की तैयारी के लिए स्टडी मैटेरियल्स पा सकते हैं!
• खान एकेडमी ऐप से आप अपना डेली Quizzes की प्रैक्टिस कर सकते हैं!
• यहां पर आपको टोटली फ्री कंटेंट मिलते हैं!
✓ Note – खान एकेडमी की फ्री लर्निंग एप उन छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद है जो बिना खर्च के अच्छी पढ़ाई करना चाहते हैं!
3. Unacademy – अनअकैडमी इंडिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म बन चुका है, आज के समय में! Unacademy से पढ़ाई करने के बाद स्टूडेंट्स का रिजल्ट एवं करियर की बहुत अच्छी ग्रोथ होती है!
यहां पर अनअकैडमी की मुख्य फायदाओं के बारे में बताया जा रहा है–
✓ अनअकैडमी में आपको लाइव क्लासेस मिलता है!
✓ अनअकैडमी में आपके लिए अलग से डॉट सेशन रखा जाता है!
✓ यहां पर आपको Top Skilled Teacher की Courses मिल जाएंगे!
✓अनअकैडमी में आपको टेस्ट सीरीज भी मिल जाता है!
✓ अनअकैडमी उन छात्रों के लिए काफी बेनिफिशियल है जो बोर्ड एग्जाम, ओलंपियाड एवं अन्य प्रतियोगि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं!
4. Doubtnut ( Instant doubt Solver ) – Doubtnut लर्निंग एप से स्टूडेंट्स अपना सवाल तुरंत पूछ सकते हैं एवं अपना doubt क्लियर कर सकते हैं! यहां पर आप सिर्फ फोटो क्लिक करके अपना सवाल पूछ सकते हैं!
Doubtnut Instant doubt Solver की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित है–
✓ यहां पर आप सिर्फ फोटो से अपना क्वेरी सॉल्व कर सकते हैं!
✓ यहां पर आप वीडियो सॉल्यूशन पा सकते हैं!
✓Doubtnut पर आपको NCERT और अन्य किताबों का कवरेज मिल जाता है!
✓ Doubtnut मैथ्स एवं साइंस विषयों के लिए सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म है!
5. Google Classroom – गूगल क्लासरूम बहुत ही पॉपुलर मोबाइल ऐप्स है! इसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन असाइनमेंट एवं क्लास मैनेजमेंट के लिए कर सकते है!
• गूगल क्लासरूम के निम्नलिखित विशेषताएं हैं–
✓ गूगल क्लासरूम का इस्तेमाल करने से स्टूडेंट्स एवं टीचर्स में अच्छी इंटरेक्शन होता है!
✓ इसके इस्तेमाल से आप होमवर्क अच्छे से सबमिट कर सकते हैं!
✓ गूगल क्लासरूम के इस्तेमाल से आप अच्छी नोट्स एवं स्टडी मैटेरियल्स बना सकते हैं!
✓ गूगल क्लासरूम किसी भी बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए बेनिफिशियल है!
6. Microsoft Math Solver – इस एप्लीकेशन का उपयोग आप मैथ्स की क्वेश्चंस को सॉल्व करने के लिए कर सकते हैं! माइक्रोसॉफ्ट मैथ सॉल्वर AI Based एप्लीकेशन है जो आपके मैथ्स की समस्याओं को अच्छे से सॉल्व कर देता है!
# माइक्रोसॉफ्ट मैथ्स सॉल्वर की मुख्य फीचर्स निम्नलिखित है –
✓यहां पर आप अपनी समस्याओं को स्कैन करके समाधान कर सकते हैं!
✓ यहां आपको ग्राफ एवं स्टेप बाय स्टेप प्रॉब्लम की सॉल्यूशन मिलती है!
✓ माइक्रोसॉफ्ट मैथ सॉल्वर में आपको प्रैक्टिस वर्कशीट मिलती है!
7. Vedantu – Vedantu लाइव classes एवं हाई क्वालिटी वीडियो लेक्चर के लिए लोकप्रिय एजुकेशनल ऐप है!
# Vedantu की कुछ प्रमुख फीचर्स है–
✓ यह एप्लीकेशंस बहुत अच्छे से ऑनलाइन लाइव क्लासेस को मैनेज करता है!
✓ इस एप्लीकेशन से आपके Doubt अच्छे से सॉल्व होते हैं!
✓ Vedantu एप्लीकेशन से आप बोर्ड, JEE, NEET की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं!
✓इसमें आपको Intractive डिजिटल व्हाइट बोर्ड का एक्सेस मिलता है!
8. Photomath – इस ऐप की मदद से आप बहुत ही आसानी से math सीख सकते हैं!
फोटो मैथ की कुछ विशेषताएं निम्नलिखित है–
• आप अपने मैथ्स की क्वेश्चंस का फोटो खींचकर सॉल्यूशन पा सकते हैं!
• फोटो मैथ सभी क्लास के लिए उपयोगी है!
• इसमें आपको मैथ्स की पढ़ाई के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड किया जाता है!
9. Grammarly – यह एप्लीकेशन आपके राइटिंग स्किल्स को इंप्रूव करता है! इस एप्स की मदद से आप अंग्रेजी को बिना ग्रामरली मिस्टेक्स के लिख सकते हैं!
# ग्रामरली एप्स के फायदे:
✓ इससे आपके Sentences में ग्रामर चेक हो जाता है!
✓ ग्रामरली एप की मदद से आपकी Vocaballary अच्छी हो जाती है!
✓इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल सीखकर आप ईमेल, प्रोजेक्ट एवं लेख को अच्छे से लिख सकते हैं!
10. NCERT e pathshala App – यह एनसीईआरटी की ऑफिशियल ऐप है जो आपके बोर्ड एग्जाम के लिए परफेक्ट है!
# NCERT e pathshala App को इस्तेमाल करने के फायदे –
✓यहां पर आपको एनसीईआरटी की सभी किताबें पीडीएफ फॉर्मेट में मिल जाती है!
✓ यहां पर आपको स्टडी के लिए ऑडियो एवं वीडियो कंटेंट मिल जाते हैं!
✓ एनसीईआरटी e pathshala App में आपको कोई भी क्लास एवं कोई भी सब्जेक्ट पढ़ने की सुविधा मिलती है!
# हाई स्कूल स्टूडेंट्स के लिए एजुकेशनल ऐप क्यों जरूरी है?
दोस्तों आज के डिजिटल दुनिया में ऑनलाइन पढ़ाई करना ज्यादा आसान हो चुका है! हाई स्कूल के स्टूडेंट ऑनलाइन एजुकेशनल ऐप का इस्तेमाल करके अपने पढ़ाई को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जा सकते हैं!
✓ यहां पर बताया जा रहा है कि हाई स्कूल स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट एजुकेशनल ऐप क्यों जरूरी है –
•एजुकेशनल ऐप की मदद से स्टूडेंट की पढ़ाई ज्यादा आसान और इंटरएक्टिव बन जाती है!
• एजुकेशनल ऐप की मदद से स्टूडेंट को सेल्फ स्टडी में मदद मिलती है!
• एजुकेशनल ऐप की मदद से स्टूडेंट की doubt तुरंत सॉल्व हो जाते हैं!
• एजुकेशनल app की मदद से स्टूडेंट अपने एग्जाम की बेहतर तैयारी कर पाते हैं!
• इससे स्टूडेंट्स को रियल टाइम टेस्ट एवं रिपोर्ट मिल जाती है!
# स्टूडेंट्स अपने लिए बेस्ट एजुकेशनल ऐप का चुनाव कैसे करें ?
यहां पर हाई स्कूल स्टूडेंट के लिए कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जिसे फॉलो करके स्टूडेंट्स अपने लिए बेस्ट एजुकेशनल एप्स का चुनाव कर सकते हैं:
✓ सबसे पहले यह देखें कि आप जिस एजुकेशनल ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं वह फ्री है या paid.
✓ आप जिस भी ऐप का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं वह किस बोर्ड को सपोर्ट करता है!
✓ एजुकेशनल ऐप का चुनाव करते वक्त उस एप्लीकेशन ऐप के वीडियो लेक्चर क्वालिटी को चेक करें!
✓ App की टीम डाउन सपोर्ट करती है या नहीं!
✓ जिस एजुकेशनल ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसका डाउनलोड रेटिंग एवं रिव्यू को चेक करें!
Conclusion ( निष्कर्ष )
दोस्तों अगर आप स्टूडेंट हैं और आप अपने स्टडी को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाना चाहते हैं तो इस Blog गाइड में बताए गए बातों को फॉलो करें!
इस एजुकेशनल एप्स का इस्तेमाल करके आप अपने स्टडी स्किल्स को इंप्रूव कर सकते हैं!
इस Blog गाइड में बताए गए एप्स की अलग-अलग कुछ फीचर्स है! कुछ एप्स प्रोबलम सॉल्विंग के लिए बेहतर है तो कुछ एप्स लाइव classes एवं प्रैक्टिस के लिए बेस्ट है!
आप अपने जरूरत के हिसाब से इस गाइड में बताए गए एप्स का उपयोग करना शुरू कर सकते हैं!
FAQ:
Q 1. हाई स्कूल के स्टूडेंट के लिए सबसे अच्छा एजुकेशनल ऐप कौन सा है?
Ans – अगर आप हाई स्कूल के स्टूडेंट है तो आपके लिए Byju’s, Unacademy, एवं खान एकेडमी सबसे बेस्ट एजुकेशनल एप्स है!
Q 2. क्या यह सारे एजुकेशनल एप्स Free to use हैं?
Ans – दोस्तों कुछ एजुकेशनल एप फ्री है जबकि कुछ एप्स का उपयोग आप paid सर्विस लेने के बाद कर सकते हैं!
Q 3. क्या यह एजुकेशनल app बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए सही है?
Ans – जी बिल्कुल अगर आप NCERT Based एप्स का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए बहुत अच्छा है!
Q 4. क्या इन सारे ऐप्स का इस्तेमाल करने पर doubt तुरंत क्लियर हो जाते हैं?
Ans – अगर आप Doubtnut एवं माइक्रोसॉफ्ट मैथ सॉल्वर एप्स का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके डॉट को तुरंत क्लियर कर देता है!
तो दोस्तों कैसा लगा हमारा बेस्ट एजुकेशनल एप्स का यह Blog गाइड. अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें!
Add comment
Post comments
No comments added yet!