Loan, Credit card, एवं Insurance का सही चुनाव कैसे करें– हिंदी Review
Written by Rameshwar Kumar
Published Date 29/10/2025
दोस्तों Loan, Credit card, एवं Insurance यह तीनों हमारे जीवन में इंपॉर्टेंट रोल अदा करता है!
हम सब की लाइफ कहीं ना कहीं इन तीनों फाइनेंशियल प्रोडक्ट के इर्द-गिर्द घूमता है! हम सबके लाइफ में कई बार ऐसा होता है कि हम इन तीनों फाइनेंशियल प्रोडक्ट का सही चुनाव नहीं कर पाते हैं जिसकी वजह से हम सबका पैसा और टाइम दोनों waste होता है!
दोस्तों आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में सही-सही जानेंगे कि आप अपने लाइफ में क्रेडिट कार्ड, लोन, एवं Insurance का सही चुनाव कैसे करें?
क्रेडिट कार्ड, लोन, एवं इंश्योरेंस इन तीनों फाइनेंशियल प्रोडक्ट को लेते वक्त किन-किन चीजों का ध्यान रखें! आपको इस ब्लॉग में अच्छी तरह गाइड किया जाएगा की Loan, Credit card एवं Insurance का सही Review कैसे देखें?
## सही लोन का चुनाव कैसे करें? Loan Review हिंदी गाइड
#Loan क्या है?
✓लोन का मतलब होता है, पैसे उधार लेना और जो पैसा दे रहा है लोन के रूप में, उसके शर्तों पर ब्याज (इंटरेस्ट) सहित पैसा लौटाना!
दोस्तों आप किसी बैंक या NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) से लोन ले सकते हैं, और EMI के रूप में वापस कर सकते हैं!
## Loan कितने तरीके का होता है?
✓दोस्तों लोन बहुत तरीके का होता है!
1.Personal Loan – पर्सनल लोन किसी इंसान के क्रेडिट स्कोर को देखकर,बिना किसी सिक्योरिटी या बिना किसी जमानत के दिया जाता है!
पर्सनल लोन लेने के लिए किसी भी इंसान की कम से कम 25 000 से ज्यादा की मंथली इनकम चाहिए!
पर्सनल लोन Employee एवं Self Employee दोनों ले सकते हैं, एवं अपने जरूरत के हिसाब से पैसे को खर्च कर सकते हैं!
2. Home Loan– होम लोन घर खरीदने, या घर बनाने के लिए लिया जाता है!
होम लोन लेने के लिए आपको प्रॉपर्टी का पेपर, बैंक अकाउंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि जरूरत के डॉक्यूमेंट लगते हैं!
3.Education Loan – एजुकेशन लोन स्टूडेंट के लिए होता है! पढ़ाई के लिए लेने वाले लोन को education Loan कहते है!
4.Business Loan – किसी बिजनेस को स्टार्ट करने, या बिजनेस को बढ़ाने के लिए जो लोन लिया जाता है उसे बिजनेस लोन कहते हैं!
बिजनेस लोन लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजनेस रजिस्ट्रेशन, ITR आदि जरूरी कागजात लगते हैं?
5. Car Loan या बाइक लोन– यह लोन गाड़ी खरीदने के लिए लिया जाता है, जिसको आप EMI के रूप में चुकाते हैं!
## Loan लेने के लिए किन-किन बातों को फॉलो करें– Best Loan Review Tips
✓यहां पर लोन लेने का सही तरीका बताया जा रहा है जिसे फॉलो करके आप सही लोन का चुनाव कर सकते हो!
✓ सबसे पहले बैंकों का इंटरेस्ट रेट कंपेयर करें कि कौन सा बैंक का इंटरेस्ट रेट सबसे कम है जैसे– SBI, HDFC, ICICI आदि!
✓ जिस बैंक का या जिस NBFC से आप लोन लेना चाहते हैं, उसकी Processing Fee एवं हिडन चार्ज को जान ले!
✓ बैंकों का लोन टेन्योर एवं EMI फ्लैक्सिबिलिटी को देख समझ ले!
✓ जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते हैं, उसकी कस्टमर रिव्यूज एवं रेटिंग को अच्छे से पढ़ लें!
✓ प्री पेमेंट ऑप्शन उपलब्ध हो तो बेहतर रहेगा आपके लिए!
Tip – अगर आप HDFC बैंक से पर्सनल लोन लेते हैं तो एचडीएफसी बैंक की प्रोसेसिंग फास्ट होती है, आपका लोन जल्दी अप्रूव्ड हो जाता है,लेकिन एचडीएफसी बैंक की इंटरेस्ट रेट कुछ Cases में ज्यादा होती है! वहीं दूसरी तरफ SBI में इंटरेस्ट रेट कम होता है, लेकिन अप्रूवल में थोड़ा टाइम लगता है!
## सही Credit Card कैसे चुने? Credit Card Review:
•क्रेडिट कार्ड क्या होता है?
✓क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जिसका use आप पहले करते हैं, पेमेंट बाद में होता है! यह एक तरह का प्लास्टिक मनी है,जिससे आप खरीदारी तो अभी करते हैं लेकिन पेमेंट बाद में कर सकते हो!
# क्रेडिट कार्ड कितने तरह का होता है(Types OF Credit Card)
✓ क्रेडिट कार्ड निम्नलिखित तरह के होते हैं–
•शॉपिंग क्रेडिट कार्ड– इस कार्ड का इस्तेमाल आप किसी भी चीज को खरीदने के लिए करते हैं!
• ट्रैवल क्रेडिट कार्ड– ट्रेवल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप किसी टूर में जाने पर कर सकते हो!
• फ्यूल क्रेडिट कार्ड– इस क्रेडिट कार्ड को आप पेट्रोल, CNG, डीजल आदि का इस्तेमाल के लिए करते हैं!
• कैशबैक क्रेडिट कार्ड– इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको कैशबैक मिलता है!
• बिजनेस क्रेडिट कार्ड– बिजनेस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप अपने बिजनेस को बढ़ाने में कर सकते हैं!
# सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कैसे चुने (How to choose Best Credit card)
✓ यहां पर कुछ Points बताया जा रहा हैं, जिसे use करके आप अपने लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड का Selection कर सकते हो!
• सबसे पहले जिस क्रेडिट कार्ड को आप लेना चाहते हैं, उसका Annual Fee, एवं Reward Ratio देखें!
•डिफरेंट– डिफरेंट क्रेडिट कार्ड का कैशबैक एवं ऑफर्स को कंपैरिजन करें!
•अलग-अलग क्रेडिट कार्ड का क्रेडिट लिमिट एवं इंटरेस्ट रेट को समझें!
•कार्ड के लेट पेमेंट चार्ज को जाने एवं समझे!
• कस्टमर एक्सपीरियंस को देखें एवं समझे!
Tips: •कुछ इंपॉर्टेंट क्रेडिट कार्ड जैसे– अमेजॉन पे, ICICI क्रेडिट कार्ड का कोई Annual Fee नहीं है, एवं अमेजॉन शॉपिंग पर कैशबैक भी मिलता है!
•HDFC Millennia Card– यह एक लाभदायक क्रेडिट कार्ड है, अगर आप इसका इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग एंड ट्रेवल के लिए करते हैं तो! इस कार्ड से आपको कैशबैक भी मिलता है!
• SBI Simply Click– यह card e-commerce यूजर्स के लिए फायदेमंद है!
# Insurance का चुनाव कैसे करें–Best Insurance Selection Tips -
# Insurance क्या होता है?
✓इंश्योरेंस मतलब बीमा यह आपकी लाइफ में एक सुरक्षा कवच जैसा काम करता है, जो किसी अनहोनी होने जैसे एक्सीडेंट, Illness, डेथ होने की स्थिति में आपको आर्थिक सहायता प्रदान करता है!
• इंश्योरेंस कितने तरह के होता है–(Types of Insurance)
✓ इंश्योरेंस निम्नलिखित तरीके के होते हैं–
Life Insurance – यह insurance जीवन बीमा होता है,जो किसी आपात स्थिति जैसे व्यक्ति की दुर्घटना या मृत्यु होने पर लाभ प्रदान करता है!
✓Health Insurance – हेल्थ इंश्योरेंस अगर आप लेते हैं, तो आपकी लाइफ में कोई हेल्थ प्रॉब्लम या कोई बीमारी आने पर हेल्थ इंश्योरेंस काम देता है!
✓Vehicle इंश्योरेंस– इस इंश्योरेंस को लेने पर आपके वाहन का दुर्घटनाग्रस्त होने पर, या खो जाने पर क्षतिपूर्ति होता है!
✓Travel इंश्योरेंस– ट्रैवल इंश्योरेंस आपकी यात्रा में जाने पर किसी तरह की आपात स्थिति, किसी प्रॉब्लम होने पर आपको मदद करता है!
✓Term Insurance– टर्म इंश्योरेंस आपके टर्म एवं आपके शर्तों के अनुसार होता है!
# सबसे अच्छा इंश्योरेंस को कैसे चुने–Best Insurance Review Tips– दोस्तों यहां पर इंश्योरेंस से रिलेटेड कुछ बेस्ट प्वाइंट बताया जा रहा है जो आपको बेस्ट इंश्योरेंस चुनने में मदद करेगा!
✓ सबसे पहले Insurance की claim settlement Ratio (CSR) को देखें एवं समझे!
✓ फिर प्रीमियम एवं कवरेज अमाउंट का तुलना करें!
✓ अब आप जिस इंश्योरेंस को लेना चाहते हैं उसका Policy Exclusions और टर्म को समझें!
✓Add–Ons/ राइडर्स के बारे में अपने हिसाब से जांच–पड़ताल कर ले!
✓ IRDA अप्रूव्ड इंश्योरेंस कंपनी का ही चुनाव करें, एवं कंपनी रेपुटेशन को चेक जरूर कर लें, ताकि आपको सही इंश्योरेंस Selection में हेल्प हो सके!
# बोनस टिप्स– दोस्तों LIC का टर्म प्लान अच्छा है, यह एक ट्रस्टेड ब्रांड है, एवं इसकी Claim Ratio भी अच्छा है!
✓ HDFC का Ergo Health Insurance कैशलैस एवं ज्यादा हॉस्पिटल नेटवर्क की सुविधा प्रदान करती है!
✓ICICI Lombard Car Insurance में फास्ट क्लेम प्रोसेस होता है एवं जल्दी इंश्योरेंस अप्रूव्ड हो जाता है!
* लोन, क्रेडिट कार्ड, एवं इंश्योरेंस का बेस्ट Comparison रिव्यू टिप्स–
✓दोस्तों यहां पर मैं आपको बेस्ट लोन, बेस्ट क्रेडिट कार्ड, एवं बेस्ट इंश्योरेंस लेने का एडवाइस दे रहा हूं काफी रिसर्च करने के बाद!
•Loan के लिए बेस्ट कंपनी SBI, एवं HDFC है, इसमें लोन इंटरेस्ट रेट, एवं फ्लैक्सिबल EMI का ऑप्शन होता है! SBI एवं HDFC से Loan लेना Salaried एवं सेल्फ एंप्लॉयड के लिए बेस्ट है!
✓ क्रेडिट कार्ड लेने के लिए बेस्ट बैंक ICICI एवं HDFC है! यह ऑनलाइन शॉपर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है! इस card को use करने पर काफी अच्छा कैशबैक एवं रिवॉर्ड भी मिलता है!
✓ इंश्योरेंस के लिए एलआईसी एवं एचडीएफसी Ergo बेस्ट ऑप्शंस है, क्योंकि इसमें हाई क्लेम रेशों एवं फैमिली प्रोटेक्शन भी मिलता है!
# Best Tips For Your Financial Decision– •सबसे पहले आप अपना सिबिल स्कोर सुधारे!
• फिर कुछ रिव्यू साइट पर जाएं जैसे– बैंक बाजार, पैसा बाजार, पॉलिसी बाजार,पर जाकर अलग-अलग लोन, अलग-अलग इंश्योरेंस, और क्रेडिट कार्ड को Compare करें!
• अब Hidden Charges एवं पेनल्टी टर्म को ध्यान से पढ़ें एवं समझे!
✓ आप अपने इनकम लेवल एवं Needs के अनुसार प्रोडक्ट चुने!
Conclusion (निष्कर्ष)
दोस्तों हर किसी के लाइफ में, कभी ना कभी लोन,क्रेडिट कार्ड या इंश्योरेंस को लेने की जरूरत पड़ती ही पड़ती है! आपकी एक छोटी गलती आपको कर्ज में डाल सकती है, जबकि सही जानकारी और देख समझ कर उठाया गया आपका कदम आपके फाइनेंशियल लाइफ के Growth की दिशा को तय कर सकता है,इसलिए हमेशा सही फाइनेंशियल प्रोडक्ट का चुनाव करें!
आप जब भी कोई फाइनेंशियल प्रोडक्ट को लेने की सोच तो, पहले उसके बारे में सही जानकारी एवं सही कंपैरिजन कर लें! सही रिव्यू भी देख ले और कस्टमर एक्सपीरियंस की भी जांच पड़ताल कर ले, ताकि आपको बाद में परेशानी ना हो!
तो दोस्तों कैसा लगा हमारा पोस्ट कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें! फाइनेंस से रिलेटेड अच्छी जानकारी के लिए हमारा फाइनेंस का नेक्स्ट पोस्ट जरूर पढ़ें!
Add comment
Post comments