Written by RameshwarKumar 25/10/2025

परिचय:

दोस्तों भारत सरकार हर साल भारतीय नागरिकों के लिए, नए-नए सरकारी योजना लाते रहती है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत के नागरिकों को सीधा लाभ पहुंचाना होता है!
2025 में भी भारत सरकार द्वारा लोगों की आर्थिक, सामाजिक, एवं शैक्षणिक, सहायता प्रदान करने के लिए बहुत से योजना चल रही है!

दोस्तों हम इस Blog पोस्ट में टॉप 10 सरकारी योजना के बारे में जानेंगे, जो भारत के किसानों, छात्रों, महिलाओं, बेरोजगारों, एवं वरिष्ठ नागरिकों को सीधे लाभ पहुंचा रही है!

तो चलिए दोस्तों शुरुआत करते हैं!

# टॉप 10 सरकारी योजना 2025 लिस्ट हिंदी गाइड

✓भारत सरकार के टॉप 10 सरकारी योजना में सबसे पहला स्थान आता है–

1.प्रधानमंत्री आवास योजना(PM Awas Yojana)

✓प्रधानमंत्री आवास योजना काफी पॉपुलर सरकारी योजना है,जो भारत के नागरिक गरीब, निम्न एवं मध्यम वर्गीय परिवार के लिए चलाई गई योजना है!
प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य सभी गरीब, निम्न, एवं मध्यम वर्गीय परिवार को सस्ता और पक्का घर उपलब्ध कराना है!
2025 में इस योजना को अपडेट किया गया है जिसके तहत PMAY Urban के तहत नई सब्सिडी नीति लागू की गई है!

2.प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM– Kisan Yojana)

✓ प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत भारत के हर किसान को सालाना ₹6000 सीधे उनके बैंक खाते में जाता है! इस ₹6000 से किसान अपने खेतों के लिए बीज या कोई औजार ले सकते हैं!
2025 की अपडेट के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के लिए ई केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है, और फर्जी रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दिया गया है!

3. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना–( पीएम उज्जवला योजना )

✓ पीएम उज्जवला योजना के तहत भारत के महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन एवं रिफिल सब्सिडी की सुविधा प्रदान किया जाता है!
2025 के नए अपडेट के अनुसार 75 लाख परिवारों को इसमें जोड़ा गया है!

4.प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम( PMEGP)

✓ PMEGP भारत के युवाओं के लिए चलाया गया योजना है, जिसके तहत युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन, एवं सब्सिडी मुहैया कराया जाता है!
2025 के नए अपडेट के तहत PMEGP के लिए डिजिटल आवेदन और E – Tracking सिस्टम से प्रक्रिया को और आसान बना दिया गया है!

5.राष्ट्रीय शिक्षा मिशन,(NEP 2025)

✓राष्ट्रीय शिक्षा मिशन भारत के छात्रों के लिए चलाया गया मिशन है, जिसके तहत छात्रों को स्किल डेवलपमेंट, एवं ऑनलाइन एजुकेशन सपोर्ट दिया जाता है! 2025 की अपडेट के अनुसार डिजिटल यूनिवर्सिटी एवं AI आधारित लर्निंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है!

6.प्रधानमंत्री जन धन योजना(PMJDY)

✓प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत हर नागरिक को बैंक अकाउंट,बीमा, एवं पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है!
2025 की नई अपडेट के अनुसार ₹500 तक की मिनिमम राशि राहत योजना शुरू की गई है!

7.प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना(Women Empowerment Scheme)

✓प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार, प्रशिक्षण, और सुरक्षा सहायता प्रदान किया जाता है!
2025 के अपडेट के अनुसार हर जिला में महिला उद्यमिता केंद्र की शुरुआत की जा रही है, ताकि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए!

8. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (आयुष्मान भारत 2025)

✓ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत लाभुकों को ₹500000 तक का मुफ्त हेल्थ इंश्योरेंस कराया जाता है! 2025 की नए अपडेट के अनुसार डिजिटल हेल्थ कार्ड, और 3 करोड नए परिवार को इसमें शामिल किया गया है!

9. प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना(पीएम सेल्फ एंप्लॉयमेंट योजना)

✓प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को स्टार्टअप लोन, एवं ट्रेनिंग की सुविधा प्रदान की जाती है! 2025 की नई अपडेट के अनुसार MSME पोर्टल से डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है!

10. वरिष्ठ नागरिक पेंशन योजना( ओल्ड एज पेंशन योजना )

✓इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को मासिक पेंशन की सुविधा प्रदान किया जाता है! 2025 के नए अपडेट के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया और DBT ( डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) सिस्टम लागू किया गया है!

# सरकारी योजना के लिए आवेदन कैसे करें(How To Apply For Government scheme)

✓सरकारी योजना के आवेदन के लिए निम्न प्रक्रिया है–
✓https:// www.mygov.in/
या https://Www.India.gov.in पर जाके online apply करें!

✓अपना आधार कार्ड, बैंक, पासबुक और फोटो अपलोड करें!
✓आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए रेफरेंस नंबर संभाल कर रखें!

Conclusion ( निष्कर्ष)

भारत सरकार 2025 में हर वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग सरकारी योजना चला रहीं है! आप चाहे छात्र हैं, किसान है, महिला है, या बेरोजगार है, ऊपर बताए गए योजना को समझे, ऑनलाइन आवेदन करें एवं सरकारी योजना का सीधा लाभ प्राप्त करें!

FAQ

Q 1. 2025 में कौन-कौन से सरकारी योजना चलाई गई है?
Ans– भारत सरकार के द्वारा 2025 में निम्नलिखित सरकारी योजना चलाई गई है–
पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत, PMEGP, और Women Empowerment स्कीम जैसी नई अपडेटेड योजना लागू किया गया है!

Q 2. सरकारी योजना के लिए आवेदन कहां से करें?
Ans– सरकारी योजना के लिए आवेदन आप https:// www.mygov.in पर जाकर सभी योजनाओं का विवरण देखने एवं ऑनलाइन आवेदन करें!

Q 3.क्या इन सब इन योजनाओं का लाभ निजी नौकरी करने वाली भी ले सकते हैं?
Ans– जी बिल्कुल कुछ योजनाएं सभी नागरिकों के लिए है,जबकि कुछ योजना केवल किसानों,महिलाओं, छात्रों, एवं बेरोजगार के लिए है!

कैसा लगा हमारा पोस्ट जरूर बताएं और Government scheme से जुड़े next Blog पढ़ें!