Written by RameshwarKumar 24/10/2025
परिचय:
✓दोस्तों आज के डिजिटल युग में, इन्वेस्टमेंट करना पहले से बेहतर हो गया है! आज के समय में अगर आप Mutual funds, Stocks या SIP से अपनी इन्वेस्टमेंट की जर्नी स्टार्ट करना चाहते हैं, तो आज के समय में Grow app बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म साबित हो रहा है!
आज हजारों लोग Grow App की मदद से म्युचुअल फंड्स, SIP, स्टॉक मार्केट, IPO, Gold आदि में सुरक्षित एवं फायदेमंद निवेश कर रहे हैं!
Groww ऐप बिना ज्यादा पेपर वर्क के,आपको इन्वेस्टमेंट करने की सुविधा प्रदान करता है!
✓ दोस्तों आज हम इस Blog पोस्ट में Groww App के बारे में जानेंगे कि:
•Groww App क्यों इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे अच्छा है?
•Groww app के फायदे और नुकसान क्या है?
• Groww एप को किस तरह Use करना चाहिए?
तो चलिए दोस्तों स्टार्ट करते हैं:
#Groww App की विशेषताएं(Benefits OF Grow App)
✓दोस्तों Groww की बहुत विशेषताएं हैं जिनमें से कुछ प्रमुख मैं आपको यहां पर बता रहा हूं–
1.User फ्रेंडली इंटरफेस– Groww App का सिंपल डिजाइन, एवं क्लीन इंटरफेस है, जिससे इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर रहे लोगों के लिए Groww इस्तेमाल करना बहुत आसान है!
2. जीरो कमीशन इन्वेस्टमेंट– Grow App में कमीशन ना के बराबर है, इसलिए ज्यादातर लोग इन्वेस्टमेंट के लिए Groww App का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं! अगर आप म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज देने की जरूरत नहीं है!
3.Instant KYC Verification– Grow App में बहुत फास्ट केवाईसी वेरीफिकेशन होता है! आप 5 मिनट में अपना आधार कार्ड, और पैनकार्ड से KYC कंप्लीट कर सकते हैं!
4. लाइव स्टॉक मार्केट डाटा– Groww App पर सही टाइम में NSE, BSE का रियल डाटा मिलता है, जिससे स्टॉक को कब खरीदना है, और कब sell करना है, यह फैसला आप सही-सही ले सकते हो!
5. Secure Platform– Groww App SEBI से रेगुलेटेड है इसलिए आपका फंड सुरक्षित होते हैं!
## Groww App पर इन्वेस्टमेंट करने का सही तरीका कंप्लीट हिंदी गाइड:
✓ दोस्तों Groww के बारे में तो बहुत सारे लोग जानते हैं, लेकिन Groww ऐप से इन्वेस्टमेंट करने का सही तरीका क्या है, यह अधिकतर लोगों को पता नहीं है! हम यहां पर आपको Groww App से इन्वेस्टमेंट करने का सही तरीका बता रहे हैं!
1.ऐप डाउनलोड करें– सबसे पहले प्ले स्टोर, या एप स्टोर से Groww एप डाउनलोड करें!
2. अकाउंट क्रिएट करें– Groww एप डाउनलोड करने के बाद अब आप अपना अकाउंट क्रिएट करें! अकाउंट क्रिएट करने के लिए मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, एवं आधार कार्ड का डिटेल डालें! फिर ओटीपी वेरीफाई करें और केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करें!
3. बैंक अकाउंट लिंक करें– अब आप अपना बैंक अकाउंट को लिंक करें, जिससे इन्वेस्टमेंट, एवं withdrawal दोनों आसानी से कर पाएंगे!
4. इन्वेस्टमेंट टाइप चुने– दोस्तों आप किस तरह के इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं?
✓आप इनमें से अपने पसंद के इन्वेस्टमेंट टाइप को चुन सकते हैं :
•म्युचुअल फंड्स लॉन्ग टर्म Growth के लिए है सबसे best option हैं!
•स्टॉक मार्केट– शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए!
• SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) – हर महीने कुछ पैसा लगाना! Beginners के लिए best option.
•IPO(इनिशियल पब्लिक आफरिंग)-- कंपनी के द्वारा ऑफर किया गया पहला स्टॉक प्राइस!
•डिजिटल गोल्ड,ETFs, US Stocks में भी आप अपना इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं!
5. इन्वेस्टमेंट शुरू करें– अब आप अपनी बजट के अनुसार इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते हैं!
कम से कम आप ₹100 से भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं! आप शुरू में SIP ऑप्शन चुने, ऑटो डेबिट का ऑप्शन enable करें,ताकि ऑटो इन्वेस्टमेंट होता रहे!
## Groww App से इन्वेस्टमेंट के फायदे(Benefits OF Using Groww App)
✓दोस्तों Grow App से इन्वेस्टमेंट करने का बहुत फायदा है, जिनमें से कुछ प्रमुख फायदो के बारे में यहां बताया जा रहा है!
*Low Investment– आप Groww App से केवल ₹100 में भी अपनी इन्वेस्टमेंट की जर्नी की शुरुआत कर सकते हो!
*डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो– आप स्टॉक, आईपीओ,म्युचुअल फंड्स, गोल्ड आदि में इन्वेस्ट करने का ऑप्शन एक ही जगह मिल जाता है!
*टाइम सेविंग– Groww App यूजर्स के लिए पेपर लेस एवं 100% ऑनलाइन प्रोसेस होता है, जो आपकी टाइम और भागदौड़ को बचाता है!
*सेफ एंड सिक्योर–Grow App भारतीय प्रतिभूति विनियम बोर्ड (SEBI) से रजिस्टर्ड है! एवं इसमें बैंक के Level का इनकॉरप्शन भी होता है, इसलिए Groww पूरी तरह सेफ है!
*Tracking Tools– Groww App से आप अपनी बनाए गए पोर्टफोलियो परफॉर्मेंस को ट्रैक एवं चेक कर सकते हैं!
## इन्वेस्टमेंट करते वक्त ध्यान रखने योग्य बातें:
✓यहां पर कुछ टिप्स बताए जा रहे हैं, जो इन्वेस्टमेंट के समय ध्यान में रखनी चाहिए!
•मार्केट रिस्क को समझें– इन्वेस्टमेंट करते वक्त हमेशा अपने मार्केट रिस्क को कैलकुलेटेड कर लें, जिस भी फंड्स या स्टॉक में पैसे लगा रहे हैं उससे जुड़ी सारी रिस्क के बारे में जान लें!
•शार्ट टर्म में अपना स्टॉक या फंड्स को Sell ना करें, ना ही शॉर्ट टर्म का कोई इन्वेस्टमेंट प्लान बनाएं!
•SIP स्टार्ट करके लॉन्ग टर्म वेल्थ create करें!
• अपने Portfolio को Diversify करें ताकी loss का risk कम हो! अपने portfolio में Stocks, IPO, Gold, Mutual funds आदि को रखें!
•अपना फाइनेंशियल गोल सेट करें,और उसी के अनुसार अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी बनाएं! आप कितना समय के लिए, और कितना पैसा लगाना चाहते हैं, आप कितना रिटर्न चाहते हैं, यह सारी चीज को क्लियर कर लें!
## Grow एप रिव्यू According 2025 एक्सपीरियंस.
✓ App Rating ****( 4.5/,5)
✓Performance – Fast, Secure, and Beginners Friendly
✓Best For– Student, Job Seeker, First time Investor
# बोनस टिप्स – Groww ऐप से इन्वेस्टमेंट के लिए स्मार्ट स्ट्रेटजी फॉर बिगनर्स:
✓Aap ₹500 से मंथली SIP स्टार्ट करें!
✓ अपने इन्वेस्टमेंट को डायवर्सिफाई करें! Equity & Debt Fund में इन्वेस्ट करें!
✓लॉन्ग टर्म के लिए अपना इन्वेस्टमेंट प्लान करें!
✓ 5 से 10 साल या 10 से 20 साल के लिए!
✓मार्केट Correction में SIP को रोकें नहीं बल्कि कंटिन्यू रखें!
√ अपना पोर्टफोलियो हर वीक चेक आने की रिव्यू करते रहें!
Conclusion ( निष्कर्ष)
* दोस्तों अगर आप इन्वेस्टमेंट की जर्नी शुरू करना चाहते हैं, और सुरक्षित एवं भरोसेमंद प्लेटफार्म की खोज कर रहे हैं, तो Grow App से शुरुआत करना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है!
Grow app से आप इन्वेस्टमेंट की स्किल भी सीख सकते हैं!
Grow app आपको फाइनेंशियल डिसिप्लिन भी सीखाता है, एवं यह स्टॉक, म्युचुअल फंड,आईपीओ, Stocks आदि में इन्वेस्ट करने का ऑप्शन भी देता है!
Grow app review से इन्वेस्टमेंट करने का सही तरीका यह है कि आप छोटे कदम से शुरुआत करें, लेकिन सोच बड़ी रखें! लॉन्ग टर्म गोल पर फोकस करें!
FAQ:
Q1. क्या Grow App ही सही है और बाकी इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म लाइक जीरोधा एंजेल वन आदि सही नहीं है?
Ans – दोस्तों प्लेटफार्म सब सही होते हैं, लेकिन कुछ फर्क होता है? Grow इसलिए अच्छा है कि इसमें कमीशन ना के बराबर होता है! और यह काफी ट्रस्टेड एवं बिगनर्स के लिए अच्छा है!
Q 2. क्या ग्रो app से इन्वेस्टमेंट करने पर जब चाहे पैसा निकाल सकते हैं?
Ans– जी हां बिल्कुल आप अपना इन्वेस्टमेंट या पैसा जब चाहे निकाल सकते हैं, बस कुछ फंड्स को छोड़कर! लेकिन लॉन्ग टर्म में आपका एक्चुअल वेल्थ क्रिएट होता है!
Q3.Grow कब तक चलेगा?
Ans– दोस्तों Grow SEBI रजिस्टर्ड कंपनी है! यह सरकार के नियम एवं शर्तों के अनुसार चल रही है, एवं फायदे में है, इसलिए यह लंबे समय तक चलता रहेगा! आप बेफिक्र होकर Groww से इन्वेस्टमेंट स्टार्ट कर सकते हैं!
Q 4.Groww App के कितने यूजर्स हैं?
Ans– Grow App के इंडिया में करोड़ों यूजर्स हैं, और यह इंडिया के बाहर की Country में भी इन्वेस्टमेंट के लिए ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म बन चुका है!
Add comment
Post comments