Written by Rameshwar Kumar 23/10/2025

परिचय:

दोस्तों 12th पास होने के बाद हर स्टूडेंट के लिए Career चुनने वाला समय होता है! ऐसे में बहुत सारे स्टूडेंट को सही दिशा नहीं मिल पाता है, जिसकी वजह से स्टूडेंट सही Career चुन नहीं पाते हैं!
दोस्तों 12th के बाद आप अपनी करियर ऑप्शन चूज करते वक्त अपनी Skills एवं इंटरेस्ट को ध्यान में जरूर रखें, ताकि आपको करियर डिसीजन में कोई प्रॉब्लम ना हो!

•दोस्तों हम इस Blog में डिटेल्स में जानेंगे कि 12th के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन कौन सा है?

• 12th के बाद PCM (फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ) वाले साइंस के स्टूडेंट के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन:

दोस्तों अगर आप 12th PCM ( फिजिक्स, केमिस्ट्री,मैथ्स) से पास किए हैं तो आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन मैं यहां पर बता रहा हूं!

✓इंजीनियरिंग फील्ड के लिए:
• बीटेक इन कंप्यूटर साइंस
•AI रोबोटिक्स
• मैकेनिकल इंजीनियरिंग.
•सिविल इंजीनियरिंग
•डाटा साइंस
•आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
• साइबर सिक्योरिटी आदि बहुत पॉपुलर करियर ऑप्शन है!

✓डिफेंस Field में Career Option:
•एयर फोर्स
•NDA
•Navy में भी बेस्ट करियर ऑप्शन है PCM स्टूडेंट के लिए!
• ISRO एवं DRDO जैसे रिसर्च फील्ड में भी 12th पास PCM वाले स्टूडेंट के लिए अच्छा करियर ऑप्शन है !
✓बोनस टिप्स : दोस्तों अगर आपको कोडिंग एवं टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट है,तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं ML ( मशीन लर्निंग)आज के समय में हाई डिमांड एवं Trending करियर ऑप्शन है!

# 12th पास PCB ( फिजिक्स,केमिस्ट्री, बायोलॉजी) वाले स्टूडेंट के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन:

✓ दोस्तों अगर आप 12th पीसीबी फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी के साथ किए हैं, तो यहां पर आपको कुछ बेस्ट करियर ऑप्शन के बारे में मैं आपको बता रहा हूं!

•MBBS डॉक्टर बेस्ट करियर ऑप्शन है!
•B.S.C नर्सिंग
• फिजियोथैरेपिस्ट
•BDS
•बायो मेडिकल इंजीनियरिंग
• फार्मेसी Courses
यह सारे बेस्ट Career ऑप्शन है. फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी के साथ 12th पास करने वाले Student के लिए!

✓बोनस टिप्स: दोस्तों आज के समय में AI Healthcare, मेडिकल रोबोटिक्स के क्षेत्र में भी पीसीबी वाले स्टूडेंट के लिए करियर ग्रोथ की बहुत संभावनाएं हैं!

#कॉमर्स स्टूडेंट के लिए 12th के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन:
✓ दोस्तों जो स्टूडेंट कॉमर्स के साथ 12th पास किए है उनके लिए,फाइनेंस एवं बिजनेस के क्षेत्र में कई करियर ऑप्शन की शानदार Opportunity हैं! इनमें से कुछ प्रमुख मैं आपको यहां पर बता रहा हूं!

* प्रोफेशनल Courses:
• CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट)
• CS (कंपनी सेक्रेटरी)
• CMA (Cost Management Accounting)
•B.Com, BBA

#Trending Fields: दोस्तों कॉमर्स स्ट्रीम वाले स्टूडेंट के लिए आज के समय के अनुसार बेस्ट करियर ऑप्शन है:
* डिजिटल मार्केटिंग: आज के समय के सबसे बेस्ट एवं हाई पेइंग वाला जॉब है Digital marketing.
*फाइनेंस एवं स्टॉक मार्केट Analyst
*E-commerce एवं बिजनेस Analytics
*बैंकिंग एवं इंश्योरेंस के field में job कॉमर्स स्टूडेंट के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन है!

# 12th के बाद Arts एवं Humanities वाले स्टूडेंट के लिए करियर ऑप्शन:

✓दोस्तों अगर आपको क्रिएटिविटी, कम्युनिकेशन एवं सोशल स्टडीज पसंद है,तो यह कोर्स बिल्कुल आपके लिए फिट है!

* ट्रेडिशनल ऑप्शन: BA & MA इन पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी एवं सोशियोलॉजी.
•B.ED Teacher, बनने के लिए.
•UPSC – सिविल सर्विसेज एक्जाम की तैयारी करने के लिए!

# Modern एंड क्रिएटिव करियर के लिए:
• जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन
•Graphic Designing
• वीडियो एडिटिंग एवं एनीमेशन में बहुत अच्छा करियर ऑप्शन है!
•कंटेंट राइटिंग, ब्लॉगिंग, Youtube में भी अच्छा करियर की ग्रोथ है!
• डिजिटल क्रिएटर एवं Influencer मार्केटिंग में भी फ्यूचर की बहुत ग्रोथ की संभावना है!

✓Tip – AI कंटेंट टूल्स की वजह से क्रिएटर के लिए पैसा कमाना और भी आसान हो गया है आज के समय में!
•AI एवं Online Career Option– दोस्तों आप किसी भी Stream से हो AI Tools एवं ऑनलाइन करियर Opportunity सबसे तेजी से Grow कर रहा है!

✓ तेजी से Grow करने वाले ऑनलाइन करियर ऑप्शंस है:
• फ्रीलांसिंग
• ऑनलाइन Tutoring
• एफिलिएट मार्केटिंग
•कंटेंट मार्केटिंग
•AI Prompt इंजीनियरिंग
•ब्लॉगिंग
••Youtube

Tip: दोस्तों आज के समय में AI Tools एवं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से पैसा कमाना एक पार्ट टाइम ऑप्शन नहीं बल्कि फुल टाइम करियर ग्रोथ अपॉर्चुनिटी बन चुका है!

# 12th के बाद स्टूडेंट के लिए कैरियर फील्ड एवं स्टार्टिंग एवरेज सैलेरी:

✓ दोस्तों 12th के बाद अलग-अलग कैरियर फील्ड में अलग-अलग स्टार्टिंग एवरेज सैलेरी मिलती है!
यहां पर मैं कुछ कैरियर फील्ड एवं उससे related स्टार्टिंग एवरेज सैलेरी के बारे में बता रहा हूं!

•AI इंजीनियर के लिए स्टार्टिंग सैलेरी 60,000 से 150,000 Per month तक हो सकती है!

•चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए एवरेज स्टार्टिंग सैलेरी 50000 से लेकर 1 लाख तक मिल सकती है!

• सॉफ्टवेयर डेवलपर के लिए स्टार्टिंग एवरेज सैलेरी 40000 से लेकर 120000 तक मिलती है!

• डिजिटल मार्केटर के लिए 25,000 से 80,000 स्टार्टिंग एवरेज सैलेरी हो सकती है!

• मेडिकल प्रोफेशनल के लिए 60 हजार से लेकर 2 लाख के बीच में स्टार्टिंग एवरेज सैलेरी हो सकती है!

• डाटा एनालिस्ट के लिए 50,000 से डेढ़ लाख के बीच में स्टार्टिंग एवरेज सैलेरी मिल सकती है!

दोस्तों यह जो कैरियर फील्ड और एवरेज स्टार्टिंग सैलेरी के बारे में मैंने आपको बताया यह ऊपर नीचे हो सकता है!

## कुछ इंपॉर्टेंट बातें जो करियर चुनने से पहले ध्यान में रखनी चाहिए:
• इंटरेस्ट एंड पैशन: दोस्तों करियर चुनने से पहले आप अपना इंटरेस्ट एवं पेंशन के बारे में जरूर सोचें, क्योंकि जिस काम को करने में मजा आता है, वही लॉन्ग टर्म कैरियर बन सकता है!
• फ्यूचर स्कोप के बारे में जरूर रिसर्च करें आप जो करियर चुन रहे हैं क्या उसकी आने वाली 10 सालों में अच्छा फ्यूचर स्कोप है? यह बातें आप फाइंड आउट कर ले!
• स्किल डेवलपमेंट– आप जो भी करियर डिसाइड कर रहे हैं उसकी तैयारी और उससे जुड़े स्किल्स को डेवलप जरूर करें!

Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों 12th के बाद हर स्टूडेंट के लिए लाइफ का एक Turning Point होता है!जहां पर स्टूडेंट को सही दिशा मिलता है, तो कैरियर बन जाती है! अगर सही दिशा नहीं मिलता है,तो टाइम एवं पैसे दोनों की बर्बादी होती है!
अगर आप 2025 में AI एवं ऑनलाइन करियर को देख रहे हैं तो सबसे अच्छा यही वक़्त है डिजिटल जर्नी स्टार्ट करने के लिए!