Written by Rameshwar Kumar 24/10/2025
परिचय:
•दोस्तों म्युचुअल फंड आज के समय में पैसा बढ़ाने का बेस्ट तरीका माना जाता है! यह सुरक्षित और आसान भी होता है! अगर लॉन्ग टर्म में आप म्युचुअल फंड में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो यह बहुत अच्छा रिटर्न दे सकता है! इंडिया में अधिकतर लोगों को पता ही नहीं की म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट कहां से और कैसे शुरुआत करें? तो दोस्तों हम इस Blog में म्युचुअल फंड से रिलेटेड सारी चीज को cover करेंगे कि म्यूचुअल फंड की शुरुआत आप कैसे और कहां से कर सकते हैं?
•Mutual fund क्या होता है?
•यह कैसे काम करता है?
•म्युचुअल फंड में निवेश करने से पहले क्या-क्या करना चाहिए?
• म्युचुअल फंड कितने प्रकार की होती है?
•म्युचुअल फंड के किस फंड में पैसा लगाना सही रहेगा?
• कम रिस्क लेकर हाई रिटर्न कैसे कर सकते हैं?
• बिगनर्स के लिए बेस्ट टिप्स
•What is Mutual fund ( Mutual fund क्या है?
✓दोस्तों म्युचुअल फंड पैसा इन्वेस्ट करने का एक माध्यम है, जिसमें बहुत सारे लोगों का पैसा इकट्ठा कलेक्ट करके शेयर मार्केट, बॉन्ड, गोल्ड, इत्यादि में लगाया जाता है! म्युचुअल फंड के बहुत सारे प्रोफेशनल फंड मैनेजर होते हैं, जो आपके लगाए गए पैसे को अलग-अलग कंपनियों में इन्वेस्टमेंट करते हैं! ये सारे फंड मैनेजर इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट होते हैं! कुल मिलाकर म्युचुअल फंड में आपका पैसा सुरक्षित होता है, और यह बढ़ते क्रम में आपको मिलता है!
•Mutual fund कैसे काम करता है? How does work Mutual fund?
✓म्युचुअल फंड कई प्रकार से काम करता है जिसमें से कुछ प्रमुख है--
आप म्युचुअल फंड में जो पैसा लगाते हैं उस पैसे को AMC ( Asset management Company) अलग-अलग कंपनियों में निवेश करती है! Asset मैनेजमेंट कंपनी मार्केट से प्रॉफिट निकालती है बहुत सारे लोगों के पैसे को इन्वेस्ट करके! जब ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी को प्रॉफिट होता है,तब वह आपकी NAV ( Net Asset Value) के रूप में आपको रिटर्न देता है जो की लॉन्ग टर्म में काफी होता है!
•Mutual Fund में शुरुआत कहां से करें?
✓म्युचुअल फंड में शुरुआत आप कई तरह से कर सकते हैं! यहां मैं आपको कुछ म्युचुअल फंड टाइप, रिस्क,रिटर्न,आदि के बारे में बताता हूं-
1. Equity Fund-- इक्विटी फंड में अगर आप निवेश करते हैं, तो इसमें रिस्क High होता है, इक्विटी फंड लॉन्ग टर्म Growth के लिए अच्छा माना जाता है!
2.Debt fund -- debt फंड में रिस्क कम होता है, यह safe एवं स्टेबल रिटर्न के लिए जाना जाता है!
3. Hybrid Fund-- हाइब्रिड फंड इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर रहे लोगों के लिए अच्छा होता है! इसमें रिस्क मध्यम स्तर की होती है!
4. Index Fund-- इंडेक्स फंड अच्छा माना जाता है निवेश के लिए,क्योंकि इसमें कम रिस्क होता है! इंडेक्स फंड में Low cost होता है, और यह लॉन्ग टर्म के लिए काफी फायदेमंद होता है!
5.ELSS( Tax Saving)-- इसमें मध्य प्रकार की रिक्स होती है, यह टैक्स सेविंग एवं Growth के लिए अच्छा माना जाता है!
✓ Bonous Tips -- म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर रहे लोगों के लिए हाइब्रिड फंड, या इंडेक्स फंड अच्छा और सुरक्षित विकल्प माना जाता है!
•Mutual Fund में निवेश शुरू करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
✓Mutual Fund में निवेश शुरू करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट चाहिए जो निम्नलिखित है—
आधार कार्ड
पैन कार्ड
बैंक अकाउंट
मोबाइल नंबर
ईमेल केवाईसी वेरीफिकेशन!
• म्युचुअल फंड में आप दो तरह से निवेश कर सकते हैं!
1.SIP– Systematic Investment plan–
आप अपना SIP महीने के 500₹ से स्टार्ट कर सकते हैं! SIP का यह तरीका सबसे सुरक्षित माना जाता है! इसमें आपको Rupee Cost Averaging का फायदा होता है, तथा यह तरीका काफी Popular है!
2. Lump sum– इस तरीके से आप एक बार में 10000 प्लस रुपए का निवेश कर सकते हैं,लेकिन आपको मार्केट का नॉलेज और टाइमिंग समझना जरूरी है!
•म्युचुअल फंड में निवेश कैसे शुरू करें?
✓ म्युचुअल फंड में निवेश शुरू करने से पहले आप अपना गोल डिसाइड कर लें कि आप कितने सालों के लिए निवेश करना चाहते हैं!
*Short Term निवेश 1 से 3 साल के लिए होता है! *Long Term निवेश 5-10साल के लिए!
*अगर ज्यादा wealth creat करना चाहते है तो *20–25 साल के लिए भी planning कर सकते है!
•आप निवेश किस लिए कर रहे हैं?
✓ अपने रिटायरमेंट के लिए,
✓ बच्चों की एजुकेशन के लिए,
✓ या फिर पैसे बनाने के लिए!
@# म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए सही फंड चुने!
•अपने रिस्क अपने कैपेसिटी के अनुसार सही Fund में निवेश करें!
•जिस फंड में आप निवेश करने जा रहे हैं, उसका 3 से 5 साल का पिछला रिकॉर्ड देखें!
• आप वो Fund में पैसा निवेश करें जिसका Expense Ratio कम है!
✓म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए सही प्लेटफॉर्म चुने! मैं आपको कुछ चुनिंदा प्लेटफार्म के बारे में बताता हूं,फिर उसमें से जो बेस्ट है मैं उसके बारे में गाइड करूंगा!
•Zerodha coin
•Paytm money
•Grow
•Kubera
•AMC की official website जैसे SBI,HDFC,ICICI
इन सारे प्लेटफार्म में से मुझे सबसे अच्छा Grow लगता है, क्योंकि मैं Grow के बारे में रिसर्च किया हुं! यह न के बराबर कमीशन लेता है! अगर आप Grow app से स्टार्ट करना चाहते हैं अपना इन्वेस्टमेंट जर्नी, तो आप Grow app की ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करके स्टार्ट कर सकते हैं! आपको प्रॉपर गाइड किया जाएगा सही इन्वेस्टिंग के बारे में! इस लिंक पर click करें!
✓निवेश करने के लिए अपना KYC Online complete करें!
* सबसे पहले आधार ekyc कंप्लीट करें!
फिर Pan card वेरीफिकेशन करें, और लास्ट में बैंक अकाउंट वेरीफाई करें!
✓SIP या Lump Sum दोनों में से कोई एक चुने!
✓ अपना Auto Debit सेट करें, जिससे हर महीने अपने आप पैसा आपके अकाउंट से कटता रहेगा निवेश के लिए!
✓ कम से कम मिनिमम ₹500 से शुरुआत करें!
## म्युचुअल फंड सुनते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें:
* म्युचुअल फंड चुनते समय बहुत सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता है, जिसमें से कुछ प्रमुख है–
✓जिस फंड में आप निवेश करने जा रहे हैं, उसका Past रिटर्न देखें!
✓जिस फंड में आप निवेश करेंगे उसका Expense Ratio कम होना चाहिए!
✓आपके रिलेटेड फंड के फंड मैनेजर का अनुभव अच्छा होना चाहिए!
✓आपके फंड का AUM ( Asset Under Management)ज्यादा होना चाहिए!
✓ आपके चुने हुए फंड का कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस अच्छा होना चाहिए!
•• Mutual fund में रिस्क कैसे कम किया जाता है?
✓म्युचुअल फंड में रिस्क कम करने के लिए कम से कम 5 से 10 साल का लॉन्ग टर्म निवेश का प्लानिंग करें!
✓रिस्क कम करने के लिए Diversified Fund चुने!
✓अपना इन्वेस्टिंग जर्नी SIP से शुरुआत करें!
✓मार्केट कभी एक जैसा नहीं रहता है, इसलिए मार्केट गिरने पर घबराएं नहीं!
## म्युचुअल फंड के क्या-क्या फायदे हैं– Benefits Of Mutual fund)
•यह बैंक एफडी से ज्यादा रिटर्न देता है!
•म्युचुअल फंड में प्रोफेशनल मैनेजमेंट होता है!
• म्युचुअल फंड से टैक्स बेनिफिट (ELSS)होता है!
•मिनिमम ₹500 से शुरुआत हो जाता है जिससे कोई रिस्क नहीं हैं!
• म्युचुअल फंड में निवेश करने की ऑनलाइन आसान प्रक्रिया है!
• आप अपना पैसा किसी भी समय निकाल सकते हैं, कुछ फंड्स को छोड़कर!
##म्युचुअल फंड में कितना रिटर्न मिलता है?
✓ मैं आपको नीचे कुछ फंड टाइप, और उसका रिटर्न के बारे में बता रहा हूं!
•अगर आप इक्विटी फंड में निवेश कर रहे हैं तो इसका एवरेज रिटर्न 12 से 18% होता है!
• अगर आप हाइब्रिड फंड में निवेश करना चाहते हैं तो इसका एवरेज रिटर्न 8 से 12% होता है!
•Debt फंड में एवरेज रिटर्न 5 से 8% होता है!
•ELSS फंड में Average Return 12 से 16% होता है!
@ Note– रिटर्न मार्केट के उतार-चढ़ाव पर डिपेंड करता है!
## म्युचुअल फंड में कौन सी आम गलतियां लोग करते हैं जिससे नहीं करना चाहिए!
✓शॉर्ट टर्म निवेश की सोच रखना!
✓ सिर्फ हाई रिटर्न देखकर इन्वेस्ट करना!
✓एक ही फंड में सारा पैसा लगा देना!
✓ मार्केट गिरते ही पैसा निकाल लेना!
✓ अपना कोई परफेक्ट गोल नहीं बनाना!
@# 2025 में बिगनर्स के लिए बेस्ट म्युचुअल फंड कौन है?
1.Mirae Asset Large Cap Fund(Equity)
2.HDFC Hybrid Equity Fund(Hybrid)
3. Axis Bluechip Fund(Low Risk)
4.UTI Nifty Index Fund( Index)
✓✓म्युचुअल फंड निवेश करने के लिए सेफ है या नहीं?
• म्युचुअल फंड मार्केट Linked होते हैं!
• यह गवर्नमेंट द्वारा SEBI रेगुलेटेड होता है!
•म्युचुअल फंड सेफ होता है, अगर इसको लॉन्ग टर्म में सही फंड प्लस SIP के साथ किया जाए तो!
*Unique Tip– म्युचुअल फंड में सही जानकारी के साथ सही तरीके से निवेश किया जाए तो यह बेहद सुरक्षित और फायदेमंद होता है!
✓Conclusion( निष्कर्ष)
• अगर आप अपने पैसे को बढ़ाना चाहते हैं तो, म्युचुअल फंड पैसा बढ़ाने का स्मार्ट तरीका है! शुरुआत में आप अपना निवेश SIP से शुरू करें! निवेश की शुरुआत लॉन्ग टर्म विजन के साथ करें! याद रखें दोस्तों सही Fund+Consistency=High Return. जो लोग शुरुआत करना चाहते हैं वह भी सीखकर आसानी से निवेश शुरू कर सकते हैं!
FAQ:
Q1. क्या म्यूचुअल फंड ₹500 से शुरू कर सकते हैं,?
ANS – जी बिल्कुल आप Only ₹500 से म्युचुअल फंड की शुरुआत कर सकते हैं और बहुत सारे लोग ऐसा कर रहे हैं!
Q2. म्यूचुअल फंड से पैसे कब निकाल सकते हैं?
ANS – आप Open - ended funds में कभी भी Withdraw लगा सकते हैं, और अपना पैसा निकाल सकते हैं!
Q 3. क्या म्यूचुअल फंड FD से बेहतर है?
ANS – जी हां बिल्कुल अगर म्युचुअल फंड को आप लॉन्ग टर्म के लिए करते हैं तो यह FD से ज्यादा रिटर्न देती है, क्योंकि इसमें पावर आफ कंपाउंडिंग काम करता है!
Q4. क्या म्यूचुअल फंड में Loss हो सकता है?
Ans- हां म्युचुअल फंड में मार्केट गिरने पर लॉस हो सकता है, पर लॉन्ग टर्म निवेश में यह लॉस रिकवर हो जाता है!
* तो दोस्तों कैसा लगा म्युचुअल फंड के बारे में हमारा यह पोस्ट जरूर बताएं, और अपने दोस्तों को शेयर करें!
अगर आप भी अपने पैसे को सुरक्षित और स्मार्ट तरीके से बढ़ाना चाहते हैं तो,आज ही म्युचुअल फंड में SIP से शुरुआत करें!
म्युचुअल फंड सही है अगर इसको अच्छे से समझ के, सही तरीके से किया जाए तो!
म्युचुअल फंड में SIP शुरू करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें एवं Finance से जुड़ा हमारा अगला post पढ़े! धन्यवाद
Add comment
Post comments