Written by Rameshwar Kumar 16/10/2025

परिचय:

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आपसब ? मैं रामेश्वर एक बार फिर से आप सभी स्टूडेंट्स के लिए एक तोहफा लेकर आया हूं! दोस्तों आज के समय में पढ़ाई कर रहे हर एक स्टूडेंट का सपना होता है सरकारी नौकरी पाना! सरकारी नौकरी पाने के लिए दोस्तों सही रणनीति और सही दिशा में मेहनत करना पड़ता है! सरकारी नौकरी की जोरदार तरीके से तैयारी करनी पड़ती है! हम इस ब्लॉग में बात करेंगे की:

@#सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें?
@ सरकारी नौकरी पाने के लिए आपकी स्ट्रेटजी क्या होनी चाहिए ?
#सरकारी नौकरी के फायदे क्या है?
#@सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोर्सेज क्या है?

तो चलिए दोस्तों शुरुआत करते हैं “How to prepare Government Job”

√ वैसे तो दोस्तों सरकारी नौकरी पाना इतना आसान नहीं है, क्योंकि कंपटीशन High है! अगर किसी सरकारी जॉब में 10000 वैकेंसी आती है, तो करोड़ों स्टूडेंट उस जॉब के लिए फॉर्म अप्लाई करता है! ऐसे में 90 लाख स्टूडेंट फेल होते हैं, नौकरी की प्रतिस्पर्धा में! लेकिन इतनी प्रतिस्पर्धा में भी उसी स्टूडेंट का Selection हो पता है जिसकी तैयारी दमदार होती है!

#₹@ दोस्तों अगर आपको सरकारी जॉब चाहिए तो बहुत अच्छी तरीके से एग्जाम की तैयारी करनी होगी! हम इस ब्लॉग में आपको बताएंगे की बेस्ट एग्जाम की तैयारी कैसे करें ताकि आप सरकारी जॉब्स प्राप्त कर सके! यहां पर मैं आपको 6 आसान टिप्स दे रहा हूं जो आपको एडवांस लेवल की तैयारी करने में मदद करेगा।

1.Exam pattern and syllabus को अच्छी तरह समझें एवं सीखें —

•दोस्तों हर एक सरकारी परीक्षा जैसे SSC, रेलवे, पुलिस, यूपीएससी, स्टेट एग्जाम आदि की परीक्षा का पैटर्न अलग-अलग होता है! आप जिस भी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उससे रिलेटेड पैटर्न की गहन अध्ययन करके उस पैटर्न के हिसाब से तैयारी करें!

√आज के समय में गवर्नमेंट एग्जाम को कंडक्ट करने वाले आर्गेनाइजेशन की Official वेबसाइट होती है, जहां पर आपको उस एग्जाम से जुड़े सिलेबस मिल जाएंगे, आप उस Official सिलेबस को डाउनलोड करके उसी हिसाब से तैयारी करें!

#₹& दोस्तों यह बातें पहले से ही पता कर ले की किस सब्जेक्ट से कितने प्रश्न आते हैं नेगेटिव मार्किंग है या नहीं! अपने एग्जाम का स्ट्रेटजी सिलेबस के हिसाब से ही बनाएं पिछले 5 सालों के प्रश्न पत्र देखे सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले Topic को फाइंड आउट करें एवं उसकी तैयारी करें!

2. Daily study Routine बनाएं ( Time Table हमेशा follow करें)

•दोस्तों एग्जाम की तैयारी के लिए आप अपना एक डेली स्टडी रूटीन बनाएं, और कुछ भी हो जाए उसको फॉलो करते रहना है कंसिस्टेंसी के साथ! टाइम टेबल में आपको कितना बजे कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना है उसका Data अच्छे से नजरों के सामने रहना चाहिए! सुबह-सुबह GK, GS पढ़ें क्योंकि सुबह माइंड फ्रेश होती है और हमें याद ज्यादा रहता है!
√दोपहर के समय मैथ्स प्लस रीजनिंग को पढ़ें, और एक Question Paper Solve करें एवं प्रेक्टिस करें!

√शाम को आप एक-दो घंटा पढ़े हुए सब्जेक्ट को Revision करें ताकि वह चैप्टर अच्छे से याद रहे!

✓ Unique Tip- पड़े हुए सब्जेक्ट या Topic को बार-बार पढ़ने से हमारा Mind में वह Lession Save हो जाता है!

3. Quality Books एवं Online Resources का सही selection करें:

√एग्जाम की सही तैयारी करने के लिए आप सही बुक्स एंड ऑनलाइन Resources का use करें ताकि आपकी तैयारी बेस्ट हो! गलत बुक्स को पढ़ने से टाइम वेस्ट होता है और रिजल्ट भी नहीं आते हैं!

√Best Books for maths - RS Aggarwal
√Best Books for Reasoning - Lucent/ Kiran
√Best Books for GK and GS- Lucent
√Best for current affairs - Daily newspaper+ monthly PDF

✓Bonus Tip: आज के समय में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Testbook, Gradeup, Adda 247, खान सर, Wifi Study, से भी तैयारी कर सकते हैं, जो कि आपके लिए टाइम प्लस मनी दोनों बचाएगा!

4. Previous Paper और mock test को लगातार solve करें:

✓आप मॉक टेस्ट हमेशा ऑफलाइन या ऑनलाइन रियल एग्जाम जैसा माहौल में दीजिए!
✓ रियल एग्जाम जैसे माहौल में मॉक टेस्ट देने से प्रोडक्टिविटी एवं टाइम मैनेजमेंट इंप्रूव होता है!

✓ रियल एग्जाम जैसा माहौल में पेपर एवं मॉक टेस्ट देने से आपकी अपनी तैयारी का स्टेटस पता चलता है, एवं कमजोर टॉपिक के बारे में भी पता चलता है, जिसे आप इंप्रूव कर सकते हैं!

5. Strong Revision Strategy बनाएं —

• पढ़े हुए टॉपिक को भूलना नहीं है, इसलिए इसका रिवीजन बहुत जरूरी है!
•हर पढ़े हुए टॉपिक को एक दिन बाद थोड़ा-थोड़ा टाइम देकर रिवीजन करते रहे!
• रिवीजन को आप 7 दिन, फिर 15 दिन, और 30 दिन के हिसाब से विभाजित कर ले!
• पढ़े हुए टॉपिक का Notes बनाकर शॉर्ट में रिवीजन करें !

6.Motivated एवं Discipline में रहे —

✓ दोस्तों सरकारी नौकरी की तैयारी करना, और इसे पाना एक लंबा प्रोसेस है, इस प्रक्रिया में आप हमेशा पॉजिटिव सोचें, एवं उत्साहित रहे अपनी तैयारी को लेकर!

✓हमेशा अपने मन को फ्रेश रखें हेल्दी न्यूट्रिशन एवं एक्सरसाइज करें!
✓ सोशल मीडिया पर फालतू के वीडियो एवं Reels को देखने की जगह ऑनलाइन कोर्सेज पर टाइम स्पेंड कीजिए!
✓ आपके साथ Same एग्जाम की तैयारी कर रहे दोस्तों से एग्जाम की तैयारी के बारे में डिस्कशन करें!
✓ याद रखें दोस्तों स्मार्ट तैयारी प्लस हार्ड वर्क से आपकी Selection हो सकती है!

Unique Tip–

• सही और Genuine एग्जाम को सेलेक्ट करें!
• रिलेटेड एक्जाम नोटिफिकेशन में अपडेट रहे!
• सही टाइम पर एक्जाम एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें!
• Job Selection के लिए इंटरव्यू एवं फिजिकल टेस्ट की भी अच्छी तरीके से तैयारी करें!

FAQ:
Q १. सरकारी नौकरी की तैयारी कब से करनी चाहिए?

Ans –-सरकारी नौकरी की तैयारी एक लंबा प्रोसेस है इसलिए जितनी जल्दी हो सके आप इसकी तैयारी शुरू कर दें उतना ही जल्दी आपको फायदा होगा! आप 10th, या 12th पास होने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू कर सकते हैं!

Q २. क्या बिना कोचिंग जाए नौकरी की अच्छी तैयारी हो सकती है?

Ans — बिल्कुल आज के समय में सेल्फ स्टडी, और ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से कम समय और कम खर्चे में हजारों स्टूडेंट ने अपना गवर्नमेंट जॉब्स में Selection पक्का किया है!

Q ३. सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए रोज कितना घंटा पढ़ना चाहिए?

Ans – कम पढ़े लेकिन क्वालिटी कंटेंट पढ़े! क्वालिटी रीडिंग टाइम स्पेंड करें! कम पढ़े लेकिन जितना पढ़े, पूरा फोकस और स्ट्रांग इमेज जैसा मन में डेवलप करें! कम से कम 5 घंटा पढ़ना जरूरी है!

Q ४. एक बार फेल हो जाने के बाद मन नहीं करता है तैयारी का ऐसे में क्या करें?

Ans – कोई भी जॉब्स हो या कोई भी काम हो एक बार में सफल नहीं होता! पिछली बार कहां कमी रह गई उसको फाइंड आउट करें! अपने एक्सपीरियंस को Use करें! स्ट्रेटजी चेंज करें फिर अटेम्प्ट करें!

Conclusion (निष्कर्ष)

✓इस ब्लॉग में बताएं गए जानकारी के अनुसार आप तैयारी करेंगे तो सरकारी नौकरी पाना मुश्किल नहीं है!
सही बुक, सही स्ट्रेटजी, डेली रूटीन, मॉक टेस्ट, एवं ऑनलाइन कोचिंग से नौकरी पाना 100% संभव है!

दोस्तों कैसा लगा सरकारी नौकरी की तैयारी का हमारा यह Blog पोस्ट! उम्मीद करता हूं अच्छा लगा होगा, और अच्छा लगा तो हमारे पोस्ट को लाइक करें, शेयर करें, एवं कमेंट करें!बताएं कि अगला पोस्ट आपको किस सब्जेक्ट पर चाहिए! सरकारी नौकरी के तैयारी से रिलेटेड हमारा अगला पोस्ट जरूर पढ़ें!