Written by Rameshwar Kumar

Published Date 17/11/2025


परिचय:

दोस्तों क्या आप अपनी Website को जल्दी रैंक करना चाहते हैं? अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं और आप अपनी वेबसाइट को Google या AI सर्च रिजल्ट में जल्दी Rank करना चाहते हैं, तो Off Page SEO बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है!

अपने Website को Rank करने के लिए सिर्फ One page SEO ही काफी नहीं होता है, बल्कि असली गेम तो Off Page SEO करने में है!
Off page SEO से आपकी साइट की Authority, Trust, Popularity एवं Ranking Power Improve होता है, इसलिए Off page SEO बहुत फायदेमंद है, अपने website पर Traffic लाने में!

फ्रेंड्स आज हम इस Blog पोस्ट से डिटेल में जानेंगे की–

✓ OFF page SEO क्या है?
✓OFF page SEO जरूरी क्यों है?
✓एवं OFF page SEO हम कैसे कर सकते हैं?
तो चलिए फ्रेंड्स स्टार्ट करते हैं!

# OFF Page SEO क्या है? ( What is OFF Page SEO)

•OFF Page SEO उस तकनीक को कहते हैं जिसमें आपकी वेबसाइट के बाहर से ट्रैफिक आती है!
Off page SEO में Social Media Promotion, Backlinks, Guest Posting, Groups Share आदि चीजें आती है!

•Off page SEO करने से आपकी वेबसाइट के डोमेन अथॉरिटी, ट्रस्ट बिल्डिंग एवं रैंकिंग इंप्रूव होती है! सिंपल शब्दों में कहा जाए तो Off page SEO का मतलब Backlinks + Brand Building + Online Reputation + Social Presence होता है!

# Off page SEO क्यों महत्वपूर्ण है? ( Why Off page SEO Important)

अगर आप ऑनलाइन बिजनेस करते हैं, तो Off page SEO आपके business को बढ़ाने में बहुत ही इंपॉर्टेंस रोल अदा करता है! Off page SEO बहुत ही जरूरी है, अगर आप online कोई बिजनेस करते है तो!
यहां पर आपको Off page SEO के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई जा रही है, जिससे आपको पता चल जाएगा की off page SEO कितना इंपॉर्टेंट है!

1.आपकी वेबसाइट पर गूगल कितना भरोसा करता है यह आपके Off page SEO के Signal से पता चलता है!

2.OFF Page SEO में use होनेवाली High Quality Backlinks से आपकी साइट टॉप पर रैंकिंग करता है!

3.Off page SEO से आपकी वेबसाइट की ऑनलाइन रेपुटेशन बढ़ती है!

4. Off page SEO से आपकी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक, सर्च विजिबिलिटी एवं क्लिक्स बढ़ाने की संभावना ज्यादा होती है!

# How to do Off page SEO Complete Hindi Guide? ( Off page SEO कैसे करें)

•Off page SEO करना ऑनलाइन बिजनेस बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी फैक्टर है!
यहां नीचे सभी इंपॉर्टेंट तकनीक बताई जा रहीं हैं, जो की ऑफ पेज Seo करने के लिए बहुत जरूरी है,
जिसे फॉलो करके आप ऑफ पेज Seo में एक्सपर्ट बन सकते हैं!

1. High Quality Backlinks – आप अपने वेबसाइट या Blog के लिए हाई क्वालिटी Backlinks बनाएं! Backlinks Off page SEO की सबसे इंपॉर्टेंट और जरूरी तकनीक है!

✓High क्वालिटी बैकलिंक्स कैसे बनाएं?

• हाई क्वालिटी Backlinks बनाने के लिए आप निम्नलिखित बातों को फॉलो कर सकते हैं–

1.सबसे पहले आप ट्रस्टेड एवं हाई अथॉरिटी वाले Sites से ही Backlinks बनाएं!

2. Niche Relevant Backlinks – आप अपने Niche ( सब्जेक्ट) से जुड़े बैकलिंक बनाएं!

3. Natural & Contextual Backlinks – अपने कंटेंट से रिलेटेड Contextual एवं नेचुरल Backlinks बनाएं, ताकी आपके लिंक पर ज्यादा से ज्यादा क्लिक आए!

✓ Backlinks जोड़ते समय आप इन बातों को Avoid करें!
* Spam बैकलिंक कभी भी मत डालें!
*Irrelevant Backlinks अपने पोस्ट में ना दे, नहीं तो आपके ऑडियंस का Trust कम होता है!
* कभी भी Paids लिंक को बिना स्ट्रेटजी बनाएं ना दे!

2.Guest Posting – आज के समय में गेस्ट पोस्टिंग काफी पॉपुलर एवं पावरफुल तकनीक मानी जाती है!

✓Guest Posting कैसे करें? ( How to do Guest Posting)

• यहां पर कुछ बेहतरीन तकनीक बताई जा रही है, जिसका इस्तेमाल करके आप गेस्ट पोस्टिंग अच्छे से कर सकते हैं!
✓ सबसे पहले आप अपने Niche ( विषय) से रिलेटेड Blogs खोजें!
✓अब आप उस Blog के Owner से कांटेक्ट करें!
✓ अब आप हाई क्वालिटी आर्टिकल्स लिखे एवं अपने आर्टिकल में एक दो नेचुरल लिंक सेट करें!

3.Social Bookmarking – सोशल बुक मार्किंग आफ पेज SEO की ऐसी तकनीक है, जिसमें इंडेक्स तेजी से बढ़ता है एवं Ranking बढ़ाने में भी काफी मदद होता है!
दोस्तों यहां पर कुछ बेस्ट बुक मार्किंग साइट के बारे में बताया जा रहा है, जिसके इस्तेमाल से आपकी वेबसाइट या Blog की रैंकिंग बढ़ सकती है!

•Reddit, Mix, Scoop.it, Tumblr, Slashdot etc

4.Profile Creation Backlinks – प्रोफाइल बैक लिंक बनाने से आपकी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी की वैल्यू बढ़ती है!
यहां पर नीचे कुछ बेस्ट प्रोफाइल बैक लिंक बनाने वाली साइट के बारे में बताया जा रहा–

*About.me, Goods reads, Product hunt, Behance, Dribble etc

5.Business Listing या Local SEO– दोस्तों अगर आप कोई बिजनेस करते हैं या कोई सर्विस प्रोवाइड करते हैं, तो यह बहुत जरूरी हो जाता है की आप अपने बिजनेस या सर्विस को लोकल बिजनेस डायरेक्टरी में लिस्ट करें!

# टॉप बिजनेस लिस्टिंग websites –
✓Google Business Profile
✓Just Dial
✓Sulekha
✓IndiaMART
✓Yelp

6.Social Media Optimization (SMO) – सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन करना बहुत जरूरी है क्योंकि गूगल रैंकिंग के लिए सोशल सिग्नल्स को बहुत महत्व देता है!
सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन के लिए आप यहां पर बताये जा रहे बातों को फॉलो करें!

• आप Facebook, LinkedIn, Youtube, Instagram आदि पर क्वालिटी प्रोफाइल बनाएं!
रोजाना Valuable कंटेंट शेयर करें एवं अपने Blog पोस्ट की लिंक भी शेयर करते रहें, अपने Social Media page पर!

7.Forum Submission – Forum Submission ऐसी तकनीक है, जिसमें एक्टिव रहने पर आपकी वेबसाइट के लिए टारगेटेड ट्रैफिक एवं बैकलिंक आसानी से मिल जाते, इसलिए Forum में एक्टिव रहना बहुत जरूरी है!
✓कुछ बेस्ट इंडियन Forum है–
*Quora, Reddit, Warrior Forum, Stack exchange etc

8.Blog Commenting – Blog Commenting करना बैकलिंक के लिए easy sources है, लेकिन Blog कमेंटिंग का सही तरीका आपको आना चाहिए, तभी Blog कमेंटिंग से आपको रिजल्ट मिल पाएगा!

#Blog Commenting कैसे करें?
✓सही तरह से Blog कमेंटिंग करने के लिए आप इन Points को नोट कर सकते हैं!

1. सबसे पहले आप अपने Niche ( विषय) से जुड़े ब्लॉग या वेबसाइट पर ही कमेंट करें!
2.आपका कॉमेंट Value – adding कमेंट होना चाहिए!
3. कभी भी Spam कमेंट्स ना करें!

9.Article Submission – अगर आप हाई क्वालिटी बैकलिंक चाहते हैं, तो हाई अथॉरिटी आर्टिकल्स वाले Blogs या साइट्स पर जाकर क्वालिटी कंटेंट सबमिट करें!
✓Some Best Article Submission sites –
•Medium, Linkedin Articles, Ezine Articles, Hub pages etc

10.Infographics Submission – Infographic Submission से भी आपको हाई क्वालिटी बैक लिंक जल्दी मिलते हैं, इसलिए अगर आप चाहते हैं की Backlinks के जरिए हमारे वेबसाइट पर ट्रैफिक आए तो Infographic Submission जरूर करें!

✓ यहां पर कुछ बेस्ट इंफोग्राफिक सबमिशन साइट्स के बारे में बताया जा रहा है–
•Infographic Journal
•Visual.ly
•Infographic Bee

# ऑफ पेज SEO के लिए कुछ बोनस टिप्स:
✓ आप हमेशा क्वांटिटी नहीं बल्कि क्वालिटी बैकलिंक्स पर ध्यान दें!
✓ हमेशा Niche ( विषय) Relevant साइट्स पर जाकर ही बैकलिंक बनाएं!
✓ अपने Backlinks टेक्स्ट में Anchor text नेचुरल रखें!
✓ हमेशा अपने Backlinks Velocity मेंटेन रखें, ताकी बैकलिंक बनाने में कोई प्रॉब्लम ना आए!
✓ Google Latest Spam अपडेट के अनुसार आप हमेशा सुरक्षित बैकलिंक बनाएं!

Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं और अपने Blog को Google पर रैंक करना चाहते हैं, तो इस गाइड में बताए गए बातों को फॉलो करें!
आप Off page SEO की सहायता अपनी वेबसाइट के लिए अथॉरिटी एवं ऑर्गेनिक ट्रैफिक ला सकते हैं!
आप लगातार High Quality Backlinks, Brand Presence, एवं ट्रस्ट बिल्डिंग पर फोकस करके अपने वेबसाइट को Google में जल्दी रैंक करवा सकते हैं!

तो दोस्तों कैसा लगा हमारा यह ऑफ पेज SEO का Blog पोस्ट! अच्छा लगा तो जरूर बताएं!
मैने अपने website के लिए Off page SEO करना शुरू कर दिया है! अब आपकी बारी है आप कब से Off page SEO की शुरूआत कर रहें है, कॉमेंट करके जरूर बताएं एवं SEO के बारे में और जानने के लिए हमारा SEO वाला next ब्लॉग पढ़ें!