By Rameshwar Kumar
24/12/2025
परिचय:
अगर आप कोई बिजनेस करते हैं और अपना सेल्स को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको एक स्मार्ट बिजनेस स्ट्रेटजी बनाना पड़ेगा! आप अपनी बिजनेस की ग्रोथ के लिए एक अच्छी प्लानिंग करें और इस प्लानिंग के तहत काम करने से आप अपने सेल्स को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं! दोस्तों बिजनेस में सेल्स को बढ़ाना बहुत जरूरी है ताकि आप इस कंपटीशन के दौर में सरवाइव कर सकें!
अगर आप एक सेल्फ एंपलॉयर है या कोई बिजनेस के मालिक है तो आज का यह ब्लॉग गाइड आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है!
Table of content ( Toc )
1.Product Research
2. Product price Calculation
3. Personal Branding
4. Product or Service USP
5. Marketing Strategy
6. Product Presentation
7. Communication Building
8. Customers Relationship
9.Online Persence
1.Product Research – आप कोई भी बिजनेस करते उसमें आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले आप अपने प्रोडक्ट के बारे में जाने!
आपका प्रोडक्ट क्या है, क्या आपका प्रोडक्ट या सर्विस लोगों की समस्या का समाधान कर रहा है?
आप अपने प्रोडक्ट की वैल्यू को समझें की, कैसे आपका प्रोडक्ट या सर्विसेज दूसरे Competitors से अलग है!
जब आप अपने प्रोडक्ट की सारी बातें जान लेंगे तो आप अपने सेल्स को अच्छे से बढ़ा सकते हैं!
प्रोडक्ट रिसर्च करने का साफ मतलब होता है अपने प्रोडक्ट की सारी डिटेल्स को कलेक्ट करना और फिर उस डाटा का विश्लेषण करके अपने प्रोडक्ट को यूनिक बनाना !
प्रोडक्ट रिसर्च में ये सारी बातें शामिल होती है –
•प्रोडक्ट की Category
• प्रोडक्ट का मार्केट डिमांड
•प्रोडक्ट प्राइस
• Product Composition आदि
✓ प्रोडक्ट रिसर्च के फायदे:
•आपको मार्केट की समझ आ जाती है
• प्रोडक्ट की USP ( Unique Selling point ) पता चल जाती है!
• कस्टमर नीड्स की जानकारी हो जाती है!
2. Product Price Calculation – अगर आप अपने सेल्स को बढ़ाना चाहते हैं तो यह पॉइंट काफी इंपोर्टेंट है! बहुत सारे बिजनेस ओनर्स अपने प्रोडक्ट की ज्यादा से ज्यादा सेल्स इसलिए नहीं ला पाते हैं कि उन्होंने अपने प्रोडक्ट की प्राइस और मार्जिन का सही कैलकुलेशन नहीं किया!
For Example – अगर आप कोई हेल्थ सप्लीमेंट बेच रहे हैं और आपके कई कंपीटीटर्स ने सेम कैटेगरी के प्रोडक्ट का प्राइस ₹300 रखा है तो आप उस प्रोडक्ट को हजार या बारह सौ में नहीं बेच पाएंगे!
आप कोशिश करें कि अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी और Price का सही कांबिनेशन रखें!
याद रखें दोस्तों बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन से ज्यादा इंपॉर्टेंट ज्यादा से ज्यादा सेल्स करना होता है!
अगर आप इंडिया में बिजनेस कर रहे हैं तो यहां 85% लोग मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं और अगर आप अपने प्रोडक्ट की प्राइस High रखेंगे तो एक समय बाद ज्यादा सेल नहीं आएगा! कहने का मतलब है कि चीप एंड बेस्ट प्रोडक्ट आपके सेल्स को बढ़ा सकता है!
3. Personal Branding – सेल्स को बढ़ाने में Personal Branding काफी फायदेमंद होती है!
यह एक ऐसी चीज है जिससे आपके कस्टमर को आपके प्रोडक्ट पर ट्रस्ट बढ़ता है!
अगर आप अपने प्रोडक्ट की लेबलिंग या ब्रांडिंग सही से नहीं करते हैं तो कस्टमर को यही समझ में आएगा कि प्रोडक्ट ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है!
अपने बिजनेस की फास्ट ग्रोथ एवं ज्यादा से ज्यादा सेल्स करने के लिए आप अपने कंपनी के Logo, Customer care number, Manufacturing address and Manufacturing company name, Manufacturing & Expiry date, product Composition etc को स्पष्ट रूप से अपने हर प्रोडक्ट पर प्रिंट कराएं!
# Personal Branding के फायदे :
•कस्टमर का ट्रस्ट बढ़ता है!
• कस्टमर प्रोडक्ट परचेज करते हैं!
• लॉन्ग टर्म ग्रोथ होती है!
• लोग आपके Brand को जानने लगते है!
•वर्ल्ड वाइड ग्रोथ होती है!
4. Product USP – USP का मतलब होता है यूनीक सेलिंग प्वाइंट आप अपने प्रोडक्ट या जो भी सर्विसेज देते हैं उसकी USP को फाइंड आउट करें, जैसे– आप हेल्थ सप्लीमेंट में बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन के लिए एलोवेरा बेच रहे हैं तो आपके एलोवेरा का USP यह हो सकता है की बेस्ट प्रोडक्ट फॉर बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन, क्योंकि हमारे एलोवेरा में लिगनेन और सेपोनिन मौजूद है जो शरीर की कोशिकाओं और अंग को अंदर से साफ करता है!
इस तरह से अपने हर प्रोडक्ट की USP खोजें और उसे कस्टमर तक पहुंचाएं!
# प्रोडक्ट USP खोजने के फायदे:
• कस्टमर अपने समस्या के हिसाब से सही प्रोडक्ट चुन लेते हैं!
• प्रोडक्ट का शानदार रिजल्ट आता है!
• रिपीट कस्टमर मिलते हैं!
5. Marketing Strategy – अपने प्रोडक्ट की सही मार्केटिंग रणनीति बनाएं ताकी आपके प्रोडक्ट सही कस्टमर तक पहुंच पाए!
अपना मार्केटिंग स्ट्रेटजी बनाने के लिए आप इन बातों को फॉलो करें–
• अपना टारगेट ऑडियंस को फाइंड आउट करें और उसके हिसाब से आप ऑफलाइन या ऑनलाइन एडवर्टाइजमेंट करें!
•अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए आप न्यूजपेपर, रेडियो, टेलीविजन, सोशल मीडिया या गूगल एड्स पर प्रचार करें!
• अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी बढ़ाएं!
• कस्टमर सर्विस को अच्छा करें!
•कस्टमर की रिव्यू फीडबैक एवं रेटिंग लें!
• कस्टमर से पर्सनली टच करने के लिए ईमेल मार्केटिंग करें!
6. Product Presentation – आपका प्रोडक्ट प्रेजेंटेशन सेल्स को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है!
आप अपने प्रोडक्ट को किस तरह से कस्टमर के सामने पेश करते हैं इससे बहुत हद तक यह तय होता की कस्टमर आपके प्रोडक्ट को खरीदेगा या नहीं!
अगर आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए ऑफलाइन टीम बनाई हैं तो आपके सभी मेंबर्स की कम्युनिकेशन स्किल्स एवं प्रेजेंटेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए!
ऑनलाइन प्रोडक्ट प्रेजेंटेशन के लिए आप एनीमेशन, विजुअल इफैक्ट्स, वीडियो, इंफोग्राफिक, एवं ग्राफिक डिजाइनिंग का अच्छे से इस्तेमाल करें!
7. Communications Building – अपने मार्केटिंग टीम, टेलीकम्युनिकेशंस टीम की कम्युनिकेशंस को बिल्ड करें ताकी वह अच्छे से कस्टमर को कन्वेंस कर पाए! आप कोशिश करें की आपके कस्टमर से आपकी टीम का लगातार बात होते रहे!
सेल्स निकालने के लिए आप कस्टमर का डाटा जैसे–
नाम, नंबर, ईमेल आईडी रखें और बीच-बीच में फॉलो करते रहें! For Example – मेरा नाम जॉन है और मैं आरोग्यम वैलनेस से बोल रहा हूं आपने हमारे प्रोडक्ट Sebuck के लिए Enquiry की थी, क्या मैं जान सकता हूं की आपको क्या परेशानी हुई, जिससे आप ये प्रोडक्ट खरीद नहीं पाए!
जब आप इस तरह से कस्टमर को फॉलो अप करेंगे तो 90% चांस होता है की वह कस्टमर अपना प्रॉब्लम बता देगा की, वह क्यों उस प्रोडक्ट को परचेस नहीं कर पाए! जो भी उस कस्टमर की क्वेरी है, जैसे– प्राइस, प्रोडक्ट, इंग्रेडिएंट्स, प्रोडक्ट वैल्यू आदि आपकी टीम उसे अच्छे से हैंडल करके सेल्स निकाल सकते हैं!
8. Customers Relationship – अपने बिजनेस में रिपीट कस्टमर के लिए आप कस्टमर से अच्छा रिश्ता बनाएं ताकी वह आपको छोड़कर कहीं और से प्रोडक्ट ना लें!
आप अपने कस्टमर से रिलेशन बनाने के लिए इन बातों को फॉलो करें–
•समय-समय पर अपने कस्टमर को गिफ्ट या स्पेशल फॉर यू डिस्काउंट, ऑफर भेजते रहे!
• अगर आप ऑफलाइन कस्टमर से One to One मिलते हैं तो उनके परिवार और उनके पर्सनल लाइफ के बारे में जाने!
• अपने कस्टमर से हमेशा शांत और मीठे आवाज में बात करें!
• फेस्टिवल विश करते रहें!
9. Online Presence – आज के समय में अगर आप अपने बिजनेस को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तो अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाएं!
इंटरनेट पर लगातार करोड़ों यूजर्स की संख्या बढ़ते जा रही है! आप अपने बिजनेस को लोकल ऑनलाइन बिजनेस डायरेक्टरी जैसे – जस्ट डायल, इंडियामार्ट, अमेजॉन, Meshoo आदि पर लिस्ट करें!
आप अपने बिजनेस के लिए डिजिटल इकोसिस्टम क्रिएट करें! आप गूगल मैप्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंकडइन आदि पर अपना एक अच्छा बिजनेस प्रोफाइल बनाएं ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग आपके बिजनेस के बारे में जाने और आपसे कनेक्ट करें!
# Online Presence के फायदे:
•पूरी इंडिया और वर्ल्ड वाइड कस्टमर बनने लगती है!
• प्रोडक्ट की ऑनलाइन डिलीवरी करना फायदेमंद और आसान है!
• बिजनेस की फास्ट ग्रोथ होती है!
• अपने Business को आप बड़े Level par स्केल कर सकते है!
FAQ:
Q 1. मैं अपने बिजनेस को कैसे बढ़ा सकता हुं?
Ans – अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन प्रेजेंस बनाएं ये ज्यादा इफेक्टिव तरीका है सेल्स ग्रोथ के लिए !
Q 2. क्या मैं ऑफलाइन अपने सेल्स को नहीं बढ़ा सकता ?
Ans – जी बिल्कुल बढ़ा सकते हैं लेकिन ऑफलाइन बिजनेस के लिए आपके पास एक स्ट्रांग मार्केटिंग टीम होनी चाहिए !
Q 3. बिजनेस में लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए क्या करना पड़ेगा ?
Ans – अगर आप अपने बिजनेस को लॉन्ग टर्म तक कामयाब रखना चाहते हैं तो अपने प्रोडक्ट क्वालिटी, कस्टमर सर्विस एवं कस्टमर रिलेशंस पर ध्यान दें!
Conclusion ( निष्कर्ष )
आज के समय में बिजनेस में बहुत कंपटीशन है!
हर कोई एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगा है ऐसे में आपके लिए जरूरी हो जाता है की सही मार्केटिंग रणनीति के साथ अपने बिजनेस को बढ़ाएं!
अगर आप अपने बिजनेस सेल्स को बढ़ाना चाहते हैं तो इस ब्लॉग गाइड में बताए गए बातों को फॉलो करें, आप देखेंगे की कुछ समय में आपका बिजनेस और सेल्स बढ़ जाएगा !
Add comment
Post comments
No comments added yet!