By Rameshwar Kumar

27/12/2025

परिचय:

नेटवर्क मार्केटिंग आज के समय में बहुत तेजी से फैलता व्यापार है! यह व्यापार विकसित देशों में काफी जोर-शोर के साथ किया जा रहा है! अमेरिका, चीन, जापान जैसे देश में नेटवर्क मार्केटिंग लोगों की प्रमुख आय का स्रोत बन चुका है! अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग करना चाहते हैं या नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे हैं तो यह ब्लॉग गाइड आपके लिए है!
आज के इस ब्लॉग गाइड में हम डायरेक्ट सेलिंग के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे!

Table of Content ( Toc )

1. नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ?
2. नेटवर्क मार्केटिंग का सिद्धांत
3. डायरेक्ट सेलिंग में सही कंपनी का चुनाव कैसे करें?
4. प्रोस्पेक्टिंग कैसे करें?
5. कॉलिंग
6. प्लान प्रेजेंटेशन
7. Follow up
8. Closing
9. Training
10. FAQ
11. Conclusion


# नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ? ( What is Network Marketing)

नेटवर्क मार्केटिंग को डायरेक्ट सेलिंग भी कहा जाता है! इस मॉडल में प्रोडक्ट सेल करने के लिए कंपनी नेटवर्क का इस्तेमाल करती है, यानी की डायरेक्ट सेलिंग में माउथ पब्लिसिटी होती है!
इंडिया में या वर्ल्ड वाइड जितने भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है उसमें से अधिकतर कंपनी का कोई टीवी एड न्यूजपेपर ऐड या गूगल एड नहीं होता है!
डायरेक्ट सेलिंग को MLM ( Multi Level Marketing ) भी कहा जाता है!
इस मॉडल में लोग खुद अपनी मर्जी से जुड़ते हैं और वे कंपनी के कुछ प्रोडक्ट खरीद कर इस्तेमाल करते हैं!
अगर कंज्यूमर को प्रोडक्ट अच्छा लगता है तो उस प्रोडक्ट को आगे अपने फ्रेंड्स अपने रिलेशन में शेयर करते हैं!
जब आपकी रिकमेंडेशन से प्रोडक्ट सेल होता है या कोई व्यक्ति आपके नेटवर्क में जुड़ता है तो आपको एक फिक्स कमीशन कंपनी के तरफ से आपके अकाउंट में आता है! यही सेम प्रक्रिया आपके बनाए हुए नेटवर्क में चलते रहता है! जब आपके नेटवर्क में बहुत सारे लोग जुड़ जाते हैं तो आपकी नेटवर्क में ज्यादा से ज्यादा सेल होता है और आपको अच्छा खासा पैसा आने लगता है!

# नेटवर्क मार्केटिंग का सिद्धांत ( Principle of Network Marketing )

नेटवर्क मार्केटिंग को बहुत सारे लोग पिरामिड या कोई स्कीम समझते है लेकिन ऐसा नहीं है!
नेटवर्क मार्केटिंग का सिद्धांत सिंपल है कि आप जो भी प्रोडक्ट खरीदते हैं वह सीधे आप कंपनी के ऑथराइज्ड शॉप से खरीदते हैं! यह मॉडल इसी सिद्धांत पर काम करता हैं, फॉर एग्जांपल – परंपरागत व्यापार में कोई कंपनी प्रोडक्ट बनाती है तो वह प्रोडक्ट सबसे पहले नेशनल डिस्ट्रीब्यूटर के पास आती है फिर रीजनल डिस्ट्रीब्यूटर्स, होलसेलर और फिर रिटेलर के पास आती है और इस प्रोडक्ट के प्रचारक भी होते हैं जो सेलिब्रिटी होते है वे टीवी और न्यूज़ पेपर आदि पर इस प्रोडक्ट का प्रचार करने के बदले करोड़ों रुपया चार्ज करते है!
इस ट्रेडिशनल Business मॉडल में कंपनी को अपने उत्पाद ग्राहक तक पहुंचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है एवं पैसा भी बहुत खर्च हो जाता है!
दूसरी तरफ डायरेक्ट सेलिंग की बात करें तो इसमें कंपनी के प्रोडक्ट सीधा आपके पास आता है!
इस बिजनेस मॉडल में कोई नेशनल डिस्ट्रीब्यूटर, रिनल डिस्ट्रीब्यूटर, होलसेलर की जरूरत नहीं पड़ती है, जिससे एक बड़ा अमाउंट कंपनी के पास बच जाता है, यही पैसा डायरेक्ट सेलिंग कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स को देती है!
जिस डिस्ट्रीब्यूटर्स के पास जितनी बड़ी टीम होती है उतना बड़ा पैसा मिलता है!
आज के समय में इंडिया और बाहर की कंट्री में हजारों लाखों डायरेक्ट सेलर ऐसे हैं जो महीने के ₹100000 से लेकर 5 लाख 10 लाख 20 लाख यहां तक की 50 लाख भी टॉप डिस्टीब्यूटर कमा रहे हैं!


# सही Direct Selling कंपनी का चुनाव कैसे करें ?

डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में जुड़ना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन सही कंपनी में जुड़ना सबसे जरूरी चीज है!
अगर आप चाहते हैं कि डायरेक्ट सेलिंग में करियर बनाएं तो इसके लिए सही कंपनी का चुनाव करना सबसे जरूरी है!
यहां पर कुछ बेस्ट टिप्स दिया जा रहा है जो आपको सही डायरेक्ट सेलिंग कंपनी चुनने में मदद करेगी!

• कम से कम 5 से 10 साल पुरानी कंपनी का चुनाव करें!
• कंपनी के प्रोडक्ट अच्छे क्वालिटी के होने चाहिए!
• कंपनी का बिजनेस प्लान डिस्ट्रीब्यूटर फ्रेंडली होना चाहिए!
• कंपनी टोटली कैश रिच एवं कर्ज मुक्त होने चाहिए!
• कंपनी की खुद की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट होनी चाहिए!
• कंपनी का कोई जॉइनिंग कीट नहीं होना चाहिए!
• कंपनी के पास सारे लीगल डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड फसाई लाइसेंस आदि होने चाहिए!

ऊपर बताए गए सारी बातों पर अगर कोई कंपनी खड़ी उतरती है तो आप उस कंपनी में जुड़ सकते हैं और अपना करियर लगा सकते हैं!
किसी भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में जुड़ने के लिए आप ऑनलाइन उस कंपनी के वेबसाइट पर जाएं! ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें उसमें अपना आधार, पैन, बैंक की डिटेल्स स्पॉन्सर आईडी आदि भरके आप अपना जॉइनिंग कर लेंगे और आपको आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा!

# प्रोस्पेक्टिंग कैसे करें?

कंपनी से जुड़ने के बाद अब आप पहले अपने कंपनी के द्वारा जारी किए गए ट्रेनिंग करें! कम से कम 7 से 10 दिन ट्रेनिंग करने के बाद आप प्रोस्पेक्टिंग के लिए तैयार हो जाएंगे!
प्रोस्पेक्टिंग मतलब अपने नेटवर्क में जुड़ने वाले का लिस्ट बनाना! जितना बड़ा आपका लिस्ट होगा उतना ही ज्यादा आपका प्लान होगा और जितना ज्यादा प्लान होगा उतना ही ज्यादा लोग आपके नेटवर्क में जुड़ेंगे!
लिस्ट बनाना बहुत जरूरी होता है जिस तरह से किसी फैक्ट्री में प्रोडक्ट बनाने के लिए रॉ मैटेरियल्स की जरूरत होती है उसी तरह नेटवर्क मार्केटिंग में लिस्ट आपका रॉ मैटेरियल्स होता है!

एक बड़ी टीम बनाने के लिए आप इस फॉर्मूला को फॉलो करें!

F – Family ( परिवार वालों का लिस्ट )
R – Relative ( अपने रिश्तेदारों का लिस्ट )
I – Institutions ( साथ में पढ़ने वालों का लिस्ट )
E – Employee ( साथ में काम करने वाले )
N – Neighbour ( अपने पड़ोसी )
D – Doctors ( अपने डॉक्टर )
S – Stranger ( अजनबियों की लिस्ट )

इस फ्रेंड्स के फार्मूला का इस्तेमाल करके आप अच्छा खासा लिस्ट बना सकते हैं! आप कोशिश करें कि कम से कम 500 लोगों का लिस्ट बनाएं ताकि आप ज्यादा से ज्यादा प्लान कर सकें!

# कॉलिंग – अब आपकी लिस्ट तैयार हो गई है!
लिस्ट तैयार होने के बाद आप लोगों को इनवाइट करना शुरू करें! हर दिन एक टाइम फिक्स कर लें की मुझे दो से तीन घंटा कॉलिंग करना है!
आप शाम को या सुबह में 2 घंटा कॉलिंग कर सकते हैं! कभी भी फोन करने से ना घबराए!
जब आप अपने प्रोस्पेक्ट को कॉल करें तो इस तरह से मीटिंग फिक्स करें–
नमस्कार सर मैं रामेश्वर बोल रहा हुं Asclepius wellness से आपका नंबर मुझे इंटरनेट से मिला था क्या मैं आपसे 2 मिनट बात कर सकता हूं?
जब प्रोस्पेक्ट आपको बोले कि हां बात कर सकते हैं तब आप अपनी बात रखिए, जैसे– मैं आयुर्वेद प्रोडक्ट को प्रमोट करता हूं सर!
आपने अपने परिवार की अच्छी हेल्थ के लिए क्या प्लानिंग किए हैं मैं आपसे इसी मैटर पर बात करने के लिए कॉल किया हूं क्या आप अपना कीमती 40 मिनट दे सकते हैं ताकि हम लोग Healthier & wealthier लाइफ के बारे में अच्छे से बात कर सके!
इस तरह से आप लोगों से मीटिंग के लिए टाइम ले या आपका कोई Vanue प्रोग्राम होता है तो उसके लिए प्रोस्पेक्ट को इनवाइट करें!


# प्लान प्रेजेंटेशन – जब आपका मीटिंग फिक्स हो जाए तो अच्छे से अपने प्रोस्पेक्ट के सामने प्लान प्रेजेंट करें! प्लान शो करने के लिए Vanue सबसे अच्छा होता है!
वेन्यू प्लान देखने के बाद अपने प्रोस्पेक्ट को अपने सीनियर से मिलाएं एवं बाद में खुद उनसे पूछे कि हमारे प्लान में कौन सी चीजें आपको सबसे अच्छी लगी और कौन सी चीजें अच्छी नहीं लगी!
One to one प्लान में आप प्रोस्पेक्ट को 5 मिनट में कंपनी का प्रोफाइल 10 मिनट में प्रोडक्ट 10 मिनट में प्लान और 15 से 20 मिनट Why Network Marketing के बारे में बताएं और उनसे कुछ जरूरी सवाल करें, जैसे – आप अपने परिवार के लिए क्या स्पेशल कर रहे हैं या आप इस दुनिया से जाने से पहले कौन सा इंपॉर्टेंट काम करना चाहते हैं?
जब आप इस तरह से सवाल करेंगे तो प्रोस्पेक्ट आपसे दिल से जुड़ जाएगा!


# फॉलो अप – प्लान देने के बाद अधिकतर प्रोस्पेक्ट जॉइनिंग के लिए टाइम लेते हैं इसलिए प्लान के बाद 24 - 48 घंटा के अंदर फॉलो अप करें!
Follow up में प्रोस्पेक्ट अपने दिल की बातें बताता है कि वह क्यों नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ना चाहता है या क्यों नहीं जुड़ना चाहता ?
आप प्रोस्पेक्ट के क्वेरी अपने अपलाइन के साथ जाकर सॉल्व करें! अधिकतर प्रोस्पेक्ट 2 से 3 फॉलोअप में जुड़ते हैं!
फॉलो अप में आप प्रोस्पेक्ट के पर्सनल एवं प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जानने की कोशिश करें ताकि आपका और आपके प्रोस्पेक्ट के बीच रिश्ता अच्छा बन सकें!


# क्लोजिंग– प्रोस्पेक्ट के सारे डॉट क्लियर करने के बाद तुरंत जुड़ने के लिए बोले, जैसे– आप प्रोडक्ट के लिए पेमेंट ऑनलाइन करेंगे या ऑफलाइन !
प्रोस्पेक्ट इस स्थिति में ऑनलाइन बोलेगा या ऑफलाइन फिर तुरंत प्रॉस्पेक्ट का सारा डॉक्युमेंट्स लें और तुरंत जोड़ ले!


# ट्रेनिंग – जॉइनिंग के बाद अपने प्रोस्पेक्ट को एक अच्छा लीडर बनाने के लिए उसे ट्रेन करें!
कुछ ऑडियो, वीडियो और किताबें दें!
प्रोस्पेक्ट को पढ़ने के लिए आप जुड़ों जोड़ों जीतों, लोक व्यवहार, नेटवर्क मार्केटिंग कितना सच कितना झूठ, नेटवर्क मार्केटिंग में आपका पहला कदम जैसे किताबें पढ़ने को दें!
अपने प्रोस्पेक्ट को सुनने और देखने के लिए आप संतोष नायर, सोनू शर्मा, हर्षवर्धन जैन, उज्जवल पाटनी की ऑडियो और वीडियो रिकमेंड करें!
जब आपके प्रोस्पेक्ट पूरी तरह से ट्रेन हो जाए तब आप फील्ड में उसे भेजें प्लान करने के लिए!


FAQ:

Q 1. क्या नेटवर्क मार्केटिंग में कैरियर बन सकती है ?

Ans – जी अगर आप सीरियसली डायरेक्ट सेलिंग को करेंगे तो यह बहुत अच्छा करियर और सपनों को पूरा करने का माध्यम बन सकता है!

Q 2. नेटवर्क मार्केटिंग में कितना टाइम लगता है सफलता प्राप्त करने में ?

Ans – इसमें आप तीन से पांच साल डेडीकेशन के साथ काम करेंगे तो आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं!

Q 3. डायरेक्ट सेलिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं?

Ans – डायरेक्ट सेलिंग में इनकम आपकी मेहनत और आपकी टीम साइज पर निर्भर करता है!
डायरेक्ट सेलिंग में अच्छे लीडर्स महीने के लाख रुपए से भी ज्यादा कमा रहे हैं!


Conclusion ( निष्कर्ष )

नेटवर्क मार्केटिंग इंडिया में और कई देशों में जाना माना व्यापार बन चुका है! यह किसी भी देश की अर्थव्यवस्था ( GDP ) को बढ़ा सकता है!
आने वाले समय में नेटवर्क मार्केटिंग को लोग डिग्री लेकर करेंगे! अगर आप भी नेटवर्क मार्केटिंग में एक अच्छा करियर सेट करना चाहते हैं तो इस ब्लॉग गाइड में बताए गए बातों को फॉलो करें आप जरूर कामयाब होंगे! अगर हमारा यह गाइड आपको पसंद आया तो नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे अपने दोस्तों को शेयर करें!