Written by Rameshwar Kumar
Published Date 16/11/2025
परिचय:
क्या आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन Grow करना चाहते हैं? क्या आप ईमेल मार्केटिंग के जरिए अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं?
हम आपको इस गाइड में ईमेल मार्केटिंग की कंपलीट Tutorials देंगे!
दोस्तों Email marketing आज के समय में हर एक बिजनेस की जरूरत बन गई है! आप चाहे ब्लॉगिंग करते हैं, Youtube चैनल चलाते हैं, या Ecommerce बिजनेस करते हैं आपके लिए ईमेल मार्केटिंग करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है!
ईमेल मार्केटिंग के जरिए आप कम cost में High Quality Leads ला सकते हैं!
ईमेल मार्केटिंग के जरिए आप अपने कस्टमर से लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप भी बना सकते हैं!
# ईमेल मार्केटिंग क्या है?( What is Email Marketing)
✓दोस्तों अगर आप अपने बिजनेस की सेल्स को बढ़ाना चाहते हैं, Brand Build करना चाहते हैं, या अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना चाहते हैं, तो ईमेल मार्केटिंग बहुत ही पावरफुल तकनीक है!
आप ईमेल मार्केटिंग के जरिए अपने ऑडियंस को Value, Updates, Offers, एवं Product की जानकारी दे सकते हैं!
# Email Marketing क्यों जरूरी है?
ईमेल मार्केटिंग की बहुत से Benefits एवं एक्सीलेंट फीचर्स है, जिसकी वजह से ईमेल मार्केटिंग हर एक बिजनेस के लिए जरूरी बन गया है!
यहां पर ईमेल मार्केटिंग के कुछ फायदे के बारे में बताया जा रहा है–
✓ ईमेल मार्केटिंग को जीरो इन्वेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है!
✓ईमेल मार्केटिंग से लीड Nurturing और रिपीट सेल्स बढ़ता है!
✓ Email मार्केटिंग ऑटोमेशन से आपकी समय की बचत होती है!
✓ ईमेल मार्केटिंग में Engagement Rate काफी High होती है!
✓ ईमेल मार्केटिंग में आप अपने बिजनेस पर पूरा कंट्रोल रख सकते है!
# ``How to start Email Marketing Step by step Hindi Guide”
दोस्तों यहां पर ईमेल मार्केटिंग के बारे में स्टेप बाय स्टेप गाइड किया जा रहा है!
1. सबसे पहले आप अपने लक्ष्य को तय करें! इस बात को फाइंड आउट करें की आप ईमेल मार्केटिंग क्यों करना चाहते हैं?
✓क्या आप Email मार्केटिंग अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए करना चाहते हैं, या प्रोडक्ट सेल करने के लिए!
✓ क्या आप ईमेल मार्केटिंग को एफिलिएट मार्केटिंग या अपना एक Brand Build करने के लिए करना चाहते हैं, या फीर कोई Course or सर्विस का प्रमोशन करने के लिए आप ईमेल मार्केटिंग करना चाहते हैं!
जब आपका Clear Goal होगा तो आपकी पूरी ईमेल मार्केटिंग की स्ट्रैटेजी आसान हो जाएगी!
2.सही ईमेल मार्केटिंग Tool का चुनाव करें–
दोस्तों अगर आप ईमेल मार्केटिंग की शुरुआत कर रहे हैं, तो आपके लिए कुछ इंपॉर्टेंट फ्री ईमेल मार्केटिंग टूल्स के बारे में यहां बताया जा रहा है!
1.Mailchimp – यह बिल्कुल फ्री है!
2.Mailer Lite (Best for Beginners)
3.Sendin Blue
4.Brevo
5.Convertkit ( Creators के लिए Best)
✓ Extra Tips – अगर आप Blogging या Affiliate marketing कर रहे हैं, तो Mailer Liye सबसे best है!
अगर आप Ecommerce बिजनेस कर रहे हैं, तो Brevo Best हैं!
3. Email लिस्ट बनाएं – ईमेल मार्केटिंग करने के लिए ईमेल लिस्ट का होना बहुत महत्वपूर्ण है!
सबसे पहले आप अपने ऑडियंस के ईमेल कलेक्ट करें, और अपना ईमेल लिस्ट बनाएं!
*ईमेल लिस्ट बनाने के कई तरीके हैं, जिनमें से कुछ तरीकों के बारे में यहां बताया जा रहा है–
✓ अपने वेबसाइट पर Pop up फॉर्म लगाइए!
✓ Form में Sidebar option लगाएं!
✓ अपने Audience को लीड मैग्नेट ऑफर करें, जैसे– Free ebook, Free चेकलिस्ट, Templates
✓अपने ब्लॉग पोस्ट में CTA जोड़े!
✓ सोशल मीडिया से साइन अप ड्राइव करें!
*Best Tips – Lead Magnet आपका सबसे बड़ा Asset है!
4. आकर्षक Lead Magnet बनाएं – लीड मैग्नेट बनाना मतलब अपने ऑडियंस को कुछ Valuable ऑफर देना, ताकी ऑडियंस आपको अपना ईमेल दे सके!
लीड मैग्नेट बनाने के लिए आप निम्नलिखित Value ऑफर कर सकते हैं–
*Free PDF Guide अपने audience को दे सकते है!
*Free Case Study
*Free Checklist
*Free Templates
*Free Email Courses
*Free Tool या Worksheet
✓For Example – ``Blogging Checklist For Beginners Free Download”
``One page SEO guide Free PDF Download”
5. Email Automation Set करें – ईमेल मार्केटिंग ऑटोमेशन सेट करने से आपका बिजनेस आपके बगैर 24/7 चलता रहता है! आप सिर्फ अपना बिजनेस ऑटोमेशन सेट करते हैं और आपका सिस्टम आपके बिजनेस को अपने आप ऑडियंस तक पहुंचाते रहता है!
✓Email Automation में आप निम्नलिखित चीजें सेटअप कर सकते हैं!
*Welcome Email Sales
*Lead Nurturing Email
*Weekly newsletter
*Promo/ Offer Automation
# आप अपना पहला Email Campaign तैयार कैसे करें?
✓ आप अपना ईमेल लिखते समय इन बातों का ध्यान रखें–
•अपने email में Short Subject line दें!
•Personalized Message share करें
• अपने email में Useful value Content दें!
•अपने ईमेल में Strong CTA
•Mobile Friendly Layout
*Example Subject Line:
``Welcome to our community. Here Your Free Guide”
7. Email List को Segment करें–
ईमेल मार्केटिंग करने के लिए अपने ईमेल को Segmentation करें! यह बहुत ही पावरफुल तकनीक है!
ऑडियंस को उनके Choice के आधार पर अलग-अलग groups में बांटे, जैसे– Readers, Customers, Free Users, High Intent Buyers.
✓Note – सेगमेंटेशन की यह तकनीक आपके कन्वर्जन को 3X बढ़ा देता है!
8. अपना Email Performance Track करें–
दोस्तों अगर आप अपना ईमेल मार्केटिंग Campaign Improve करना चाहते हैं, तो आपको अपने ईमेल मार्केटिंग का डाटा एनालाइज करते रहना होगा!
✓ ईमेल मार्केटिंग में आप निम्नलिखित चीजों को ट्रैक कर सकते हैं–
*Open Rate
*Click Rate
*Unsubscribers Rate
*Conversion Rate
✓Note – अगर आपका ओपन रेट 25 से 40% है तो यह एक अच्छा साइन है, आपके बिजनेस के लिए!
क्लिक रेट 3 – 8% होना अच्छा माना जाता है!
# Best Practice For Email Marketing –
*ईमेल मार्केटिंग के लिए आप बेस्ट प्रैक्टिस करें, जिसमें वीकली 1 से 2 ईमेल अपने ऑडियंस को सेंड करें!
* अपने Emails में Clickbait Subject Line Avoid करें!
*हमेशा अपने ईमेल्स में Unsubscribe लिंक दें!
* अपने ईमेल के कंटेंट में वैल्यू प्रोवाइड करें!
*अपने ईमेल लिस्ट को हमेशा क्लीन (साफ) रखें!
* अपने ईमेल्स की A/B टेस्टिंग करें!
# कुछ Common Mistakes जो की ईमेल्स मार्केटिंग में होती है, जिसे Avoid करना जरूरी है!
✓ दोस्तों यहां पर कुछ कॉमन मिस्टेक्स बताया जा रहा है, जिसे email Marketing में नहीं करनी चाहिए!
• कभी भी बहुत ज्यादा ईमेल्स ना भेजें!
• हमेशा अपने ऑडियंस के लिए Lead Magnet का इस्तेमाल करें!
• बोरिंग सब्जेक्ट लाइन का इस्तेमाल कभी ना करें!
• हमेशा Promotional Email ही मत भेजें!
✓कभी भी ईमेल लिस्ट ना खरीदें, यह Illegal एवं डेंजरस होता है!
# Email मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं?
• दोस्तों यहां पर ईमेल मार्केटिंग से पैसे कमाने के कुछ उपाय बताएं जा रहे हैं!
1. एफिलिएट मार्केटिंग
2. स्पॉन्सर्ड ईमेल
3. डिजिटल प्रोडक्ट
4.Courses
5.Coaching
6.Newsletter Monetization
7.Ads placement in Newsletter
Conclusion (निष्कर्ष)
दोस्तों अगर आप अपने वेबसाइट, ऑनलाइन बिजनेस, यूट्यूब चैनल या ई-कॉमर्स बिजनेस को Grow करना चाहते हैं, तो ईमेल मार्केटिंग बहुत पावरफुल एवं लॉन्ग टर्म मार्केटिंग स्ट्रेटजी है!
ईमेल मार्केटिंग की यह गाइड आपको स्टेप बाय स्टेप सिखाएगा की, कैसे आप जीरो नॉलेज से ईमेल मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं एवं अपने ऑडियंस को क्वालिटी बायर्स में कन्वर्ट कर सकते हैं!
FAQ:
Q1. ईमेल मार्केटिंग शुरू करने के लिए मिनिमम Cost कितना होता हैं!
Ans – ईमेल मार्केटिंग के लिए कुछ फ्री टूल्स है जिसका इस्तेमाल करके आप जीरो इन्वेस्टमेंट में ईमेल मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं!
Q 2. ईमेल मार्केटिंग किन लोगों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है?
Ans – दोस्तों अगर आप ब्लॉगर्स हैं, Youtubers हैं, Business Owner हैं, या ई- कॉमर्स बिजनेस के ओनर है तो ईमेल मार्केटिंग आपके लिए बहुत फायदेमंद है!
Q 3. क्या बिना वेबसाइट ईमेल मार्केटिंग की जा सकती है?
Ans – जी बिल्कुल आप बिना वेबसाइट के सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके भी email लिस्ट बना सकते हैं!
Q 4. सबसे अच्छा और आसान ईमेल मार्केटिंग Tools कौन सा है?
Ans – अगर आप Beginners है तो आपके लिए Mailchimp, Mailer Lite सबसे बेस्ट ऑप्शन है!
तो दोस्तों कैसा लगा हमारा यह ईमेल मार्केटिंग का Blog पोस्ट अच्छा लगा तो जरूर बताएं!
हम भी ईमेल मार्केटिंग का शुरुआत कर चुके हैं! अब आपकी बारी है! आप बताइए की ईमेल मार्केटिंग की शुरुआत कब से कर रहे हैं!
Add comment
Post comments
No comments added yet!