Written by Rameshwar Kumar
Published Date 14/11/2025
परिचय:
क्या आप ecommerce Business start करना चाहते हैं? क्या आप ई-कॉमर्स बिज़नेस में सफल होना चाहते हैं? दोस्तों अगर आप ecommerce बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो इस गाइड में हम आपको ई-कॉमर्स बिजनेस के बारे में कंपलीट गाइड करेंगे, स्टेप बाय स्टेप ताकि आप अपना ई-कॉमर्स बिजनेस सेटअप कर सकें!
Table of content
1. Mindset and Goal setting
2. eCommerce product Research
3.Suppliers & Inventory ( Dropshipping, Wholesale)
4.Store Building(Own website, Shopify,woocommerce)
5.Product Listing एवं SEO Optimize
6. Payment, Shipping, एवं Legalitiy
7. Marketing strategy (SEO,Social Media,Paid ads, email)
8.Analytics, & Business scaling
9.FAQ सामान्यतः पुछे जाने वाले सवाल
1.Mindset and Goal setting– दोस्तों अगर आप ई-कॉमर्स बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप अपना माइंड सेट एवं टारगेट डिसाइड करें!
ई-कॉमर्स बिजनेस शुरू करने के लिए आप यह तय करें की, आप इसे पार्ट टाइम करना चाहते हैं या फुल टाइम!
आप इस बिजनेस को करने के लिए अपना बजट निर्धारित कर लें! आप अपना ई-कॉमर्स का बिजनेस 5,000 रुपए से शुरू कर सकते हैं, अगर आप एफिलिएट या Dropshipping से शुरू करेंगे तो!
वहीं दूसरी तरफ इन्वेंटरी रखकर इस बिजनेस की शुरुआत करेंगे तो आप 50,000 रूपए से भी ज्यादा खर्च हो सकता है!
आप इस बिजनेस को रोजाना कितना समय देंगे यह भी तय कर ले!
2.Product Research – प्रोडक्ट रिसर्च ई-कॉमर्स बिज़नेस में सफल होने के लिए बहुत जरूरी है! आप अलग-अलग प्लेटफार्म पर जाकर देखें कि कौन सा प्रोडक्ट का ज्यादा डिमांड एवं सेल है!
प्रोडक्ट रिसर्च करने के लिए आप इन प्लेटफार्म पर जा सकते हैं–
*Google Trends, एवं Youtube से आप best ecommerce प्रोडक्ट सेलेक्ट कर सकते हैं!
*आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट पर बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट के कैटेगरी में जाकर टॉप प्रोडक्ट को फाइंड आउट कर सकते हैं!
* आप अपना Niche ( विषय) का चुनाव करें की, किस कैटेगरी में आप अपना प्रोडक्ट लिस्टिंग करेंगे!
Best Niche – Fashion, Home decoration, Health, Beauty, Tech gadgets, Fitness etc.
✓ प्रोडक्ट सेलेक्ट करते समय आप इन बातों को ध्यान में रखें!
* आप डिमांडिंग प्रोडक्ट चुने पर साथ में यह भी देखें की, उसमें कंपटीशन बहुत कम हो, ताकी आप अपने बिजनेस को अच्छे से Grow कर पाएं!
* आप हमेशा लाइट वेट (हल्का) प्रोडक्ट चुने जो छोटा साइज में हो एवं शिपिंग के लिए आसान हो!
* प्रॉफिट मार्जिन कम से कम 20 से 40% रखें!
* आप वैसे प्रोडक्ट का चुनाव करें जिसमें रीऑर्डर एवं रिपीट परचेस की संभावना हों!
3.Selection of Business Model – दोस्तों ई-कॉमर्स बिज़नेस में सफलता प्राप्त करने के लिए बेस्ट बिजनेस मॉडल का चुनाव करना सबसे जरूरी पॉइंट है!
यहां पर मैं आपको कुछ बिजनेस मॉडल के बारे में बता रहा हुं, आपके लिए जो बेस्ट बिजनेस मॉडल लगे उसी से शुरुआत करें!
✓Dropshipping Model – इस मॉडल मे ज्यादा शुरुआती खर्चा नहीं लगता है! Dropshipping के मॉडल में आप अपना एक स्टोर बनाते हैं एवं सप्लायर से कनेक्ट करते है!
आपके ऑर्डर आपके कस्टमर तक सप्लायर के द्वारा पहुंचा दिया जाता है!
✓ Inventory/ Wholesale – इस बिजनेस मॉडल में रिस्क ज्यादा है, क्योंकि स्टॉक रखने से लेकर शिपिंग, इन्वेंटरी आदि की जिम्मेदारी आपकी होती है!
हालांकि इस मॉडल में मार्जिन ज्यादा हो सकता है!
✓Marketplace seller central– आज के समय में मार्केट पैलेस पर प्रोडक्ट सेल करना ट्रेंड में है!
आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, Meshoo पर अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं एवं खुद का ब्रांड भी बना सकते हैं!
✓ हाइब्रिड बिजनेस मॉडल– इस बिजनेस मॉडल में आप एक वेबसाइट बनाकर अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग कर सकते हैं एवं Marketplaces जैसे – अमेजॉन, Flipkart, Meshoo पर सेलर अकाउंट बनाकर भी सेलिंग कर सकते हैं!
4. Suppliers & Inventory Setup– अच्छे ट्रस्टेड Suppliers एवं इन्वेंटरी सेटअप करना ई-कॉमर्स बिज़नेस में सफलता प्राप्त करने के लिए जरूरी है!
कुछ बेस्ट सप्लायर हैं– Aliexpress, IndiaMART, Trade India आदी!
आप चाहे तो अपने लोकल ट्रस्टेड सप्लायर से भी कनेक्ट कर सकते हैं!
• सबसे पहले आप कुछ sample प्रोडक्ट आर्डर करें और प्रोडक्ट क्वालिटी चेक करें!
•आप स्पष्ट रूप से यह भी देख लें की सप्लायर की Minimum order Quantity ( MOQ), Lead time, एवं return policy क्या है?
5.Ecommerce website बनाना –
*आप अपने ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए Shopify का इस्तेमाल कर सकते हैं!
Shopify Beginners फ्रेंडली है! इसमें होस्टिंग भी साथ में मिलती है! Shopify का monthly fees लगता है!
*Woo commerce & WordPress – आप अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट wordpress के woo commerce के साथ बना सकते हैं!
इसमें आपको फ्लैक्सिबल ऑप्शन मिलता है एवं इसमें टेक्निकल सेटअप करनी होती है!
*Big commerce/ wix ya Magento – इन सारे प्लेटफार्म का उपयोग बड़े स्टोर्स बनाने के लिए किया जा सकता है!
# Ecommerce बिजनेस सेटअप करने के लिए जरूरी Checklist – दोस्तों यहां पर आपके ई-कॉमर्स बिजनेस को सेटअप करने के लिए जरूरी Checklist बताया जा रहा है–
✓ सबसे पहले आप अपना डोमेन नेम खरीदे! आप डोमेन नेम के लिए, हॉस्टिंगर, GoDaddy या ब्लू होस्ट का चुनाव कर सकते हैं!
✓ अच्छी होस्टिंग का चुनाव करें अगर woocommerce का सेटअप कर रहे हैं तो!
✓थीम चुने– आपका थीम मोबाइल फ्रेंडली एवं फास्ट लोडिंग वाली होनी चाहिए!
✓ अपने वेबसाइट में SSL (HTTPS) सर्टिफिकेट जरूर लगाए!
✓अपने वेबसाइट में Essential पेज जैसे–Home, Shop, Product, About us, Contact us, Privacy policy, Return policy etc.
✓ अब आप पेमेंट गेटवे का चुनाव करें – आप चाहे तो Razorpay, PayU, Strip, या COD (Cash on Delivery) का option रख सकते है!
✓लास्ट में आप शिपिंग का सेटअप कीजिए! आप अपने प्रोडक्ट की डिलीवरी के लिए कोरियर कंपनी से इंटीग्रेशन कर सकते हैं!
# Product Listing & One Page SEO करना – •आप अपने वेबसाइट में प्रोडक्ट लिस्टिंग की बेस्ट प्रैक्टिस करें!
•प्रोडक्ट टाइटल में आप हमेशा प्राइमरी कीवर्ड एवं USP लिखे!
• प्रोडक्ट लिस्टिंग में रिलेटेड प्रोडक्ट की तीन से पांच हाई क्वालिटी कंप्रेस इमेज का इस्तेमाल करें!
• अगर पॉसिबल हो तो रिलेटेड प्रोडक्ट का कोई वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं!
• प्रोडक्ट लिस्टिंग में शॉर्ट बुलेट प्वाइंट्स एवं मेटा डिस्क्रिप्शन दे, साथ ही प्रोडक्ट की प्राइस, डिस्काउंट, डिलीवरी टाइम एवं रिटर्न पॉलिसी भी साफ-साफ बताएं!
# Best One page SEO Tips –
✓ Product URL में कीवर्ड का Use करें!
For Example- product/women-fancy-saree
✓ वन पेज SEO के लिए मेटा टाइटल एंड मेटा डिस्क्रिप्शन ऑप्टिमाइज करें! 50 से 70 कैरेक्टर का टाइटल, 150 से 160 कैरेक्टर का Meta डिस्क्रिप्शन दें!
✓Product के Structured data में Product schema जोड़े, एवं प्राइस, अवेलेबिलिटी और रेटिंग को भी ऐड करें!
✓अपने प्रोडक्ट के इमेज के लिए alt text Descriptive एवं कीवर्ड फ्रेंडली रखें?
7.Payment Gateway, Shipping & Legality – अब आप अपने ई-कॉमर्स बिजनेस के लिए पेमेंट गेटवे के रूप में Razorpay, PayU, Strip, UPI, या कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन रख सकते हैं!
✓ शिपिंग पार्टनर्स के रूप में आप Delhivery, Ecom express, Blue dart, India post में से किसी एक या दो के साथ Collaborate कर सकते हैं!
✓Legality के लिए आप अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन, बिजनेस बैंक अकाउंट, Invoice चाहिए होता है!
✓अपने प्रोडक्ट के लिए रिटर्न या रिफंड पॉलिसी साफ-साफ दिखाएं ताकि आपके कस्टमर आपके product पर विश्वास कर सकें!
8.बिजनेस मार्केटिंग एवं ट्रैफिक लाना– सारा कुछ सेटअप करने के बाद अब सबसे जरूरी चीज हैं, बिजनेस मार्केटिंग करना!
आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग के लिए निम्नलिखित उपाय कर सकते हैं–
•SEO– अपने एफिलिएट Blog के लिए SEO ऑप्टिमाइज करें, ताकी आपके Blog पर ट्रैफिक आए और एफिलिएट लिंक के जरिए प्रोडक्ट सेल हो पाए!
Blog पोस्ट के रूप में आप Long-Tail कीवर्ड का इस्तेमाल करें! जैसे- ``Best Video Shooting Camera in India” इस कीवर्ड के लिए प्रोडक्ट कैटिगरी, इमेज डिस्क्रिप्शन, URLs आदि को ऑप्टिमाइज करें!
✓ Social Media Advertising – आप अपने प्रोडक्ट या स्टोर्स का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम, पिंटरेस्ट, Youtube प्रोडक्ट रिव्यूज के रूप में प्रमोशन करें!
✓ Content Marketing – कंटेंट मार्केटिंग आज के समय में सबसे अच्छा और सबसे तेज गति से होने वाली मार्केटिंग स्ट्रेटजी है!
कंटेंट मार्केटिंग में आप अपने प्रोडक्ट से रिलेटेड अच्छा कंटेंट बनाकर एफिलिएट लिंक के जरिए अपने प्रोडक्ट को Sell कर सकते हैं! इसमें आप How to guides, Comparison, Posts, FAQ के रूप में कंटेंट बना सकते हैं!
✓Paid Ads Marketing – आप अपने ई-कॉमर्स बिजनेस के लिए Paid ads चला सकते हैं!
Paid Ads चलाने के लिए आप Google ads, Meta ads, इनफ्लुएंसर मार्केटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं!
✓Email Marketing – ईमेल मार्केटिंग भी आज के समय में इंटरनेट मार्केटिंग का अहम हिस्सा है! आप ईमेल मार्केटिंग में वेलकम सीक्वेंस, Abandoned cart email, प्रोडक्ट रिव्यूज रिक्वेस्ट आदी का इस्तेमाल कर सकते हैं!
9.Analytics & Conversion – Analytics एवं कन्वर्जन के लिए आप Google Analytics, Google search Console का इस्तेमाल कर सकते हैं!
बिजनेस ट्रैकिंग के लिए Traffic Sources, कन्वर्जन रेट, Average order value ( AOV), Cart Abandonment का इस्तेमाल करें!
✓ प्रोडक्ट के A/B Test pages, CTA, Images, Price points, आदी option डालें!
10. Business Scaling – आप अपने बिजनेस को निम्नलिखित तरीके से स्केल कर सकते हैं–
✓ आप अपने बेस्ट सेलर प्रोडक्ट्स पर फोकस करें!
✓ बिजनेस से प्रॉफिट होने पर अपना Paid ads का बजट बढ़ाएं!
✓आप चाहे तो अपने बिजनेस के लिए Market places का इंटीग्रेशन कर सकते हैं!
इसमें आप इंटरनेशनल शिपिंग, प्राइवेट लेवल, या ब्रांड बिल्डिंग कर सकते हैं!
FAQ:
Q1. क्या बिना इन्वेस्टमेंट के भी ई-कॉमर्स बिजनेस शुरू कर सकते हैं?
Ans– आपको ई-कॉमर्स बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ शुरुआती निवेश करना ही होगा! आप Dropshipping या एफिलिएट सेल से बहुत कम निवेश में ई-कॉमर्स बिजनेस शुरू कर सकते हैं!
Q 2. Shopify एवं Woocommerce क्या अंतर है? Ans – Shopify एक होस्टेड सॉल्यूशन है! यह सिंपल है लेकिन Shopify में मंथली फी लगता है!
वहीं दूसरी तरफ Woo commerce Self hosted है! Woocommerce फ्लैक्सिबल है, लेकिन इसमें ज्यादा टेक्निकल सेटअप की जरूरत होती है!
Q 3. Ecommerce Business में GST कब जरूरी होता है?
Ans – GST all over India में बिजनेस करने के लिए चाहिए होता है! अगर आपका टर्नओवर 10 लाख से ज्यादा होगा तो जीएसटी लगेगा! आप अपने CA से इसके बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं!
Conclusion (निष्कर्ष)
दोस्तों आज के समय में Ecommerce बिज़नेस काफी ट्रेंड में है! अगर आप ई-कॉमर्स बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो इस ब्लॉग में बताएंगे बातों को फॉलो करें एवं Comment करके बताएं की आप अपना ecommerce Business करने के लिए कौन सा Business Model अपनाना चाहेगें!
Dropshipping, Marketplaces, Shopify या Woo commerce.
Add comment
Post comments
No comments added yet!