Written by Rameshwar Kumar
Published Date 8/11/2025
परिचय:
क्या आपका ब्लॉग Google या AI Search Result में रैंक नहीं कर रहा है? घबराएं नहीं आज हम इस Blog पोस्ट में बात करेंगे की, कैसे आप अपने Blog को Google या AI Search में आगे लेकर आ सकते हैं!
दोस्तों आज के समय में ब्लॉगिंग करना Passive इनकम का एक अच्छा खासा स्रोत बन गया है!
ब्लॉग लिखना ही सिर्फ ब्लागिंग में कामयाबी के लिए पर्याप्त नहीं है, बल्कि Blog को Google एवं AI सर्च रिजल्ट में रैंक करवाना महत्वपूर्ण है!
अगर आप चाहते हैं कि हमारा Blog Google एवं AI सर्च में आगे दिखे तो, आपको अपने Blog की SEO ऑप्टिमाइज करना पड़ेगा!
दोस्तों आज हम इस Blog पोस्ट में सीखेंगे की, अपने Blog का SEO ऑप्टिमाइज कैसे करें, ताकी आपका Blog पोस्ट सर्च रिजल्ट में आगे दिखें!
✓ दोस्तों अपने Blog पोस्ट का SEO ऑप्टिमाइज करने के बहुत से स्टेप्स है, हम इस ब्लॉग Post में सारे स्टेप्स पर चर्चा करेंगे!
Step 1.Keyword Research करें – दोस्तों Blog को रैंक करने के लिए कीवर्ड रिसर्च बहुत जरूरी है!
अगर आपने गलत कीवर्ड का Selection कर लिया है, तो Content कितना भी अच्छा लिखेंगे आपका Blog रैंक नहीं करेगा, इसलिए Keyword Research बहुत जरूरी है!
# कुछ कीवर्ड रिसर्च Tools के बारे में यहां बताया जा रहा है!
1.Google Keyword Planner – यह Google की Keyword रिसर्च टूल्स है!
2.Ubersuggest
3.Answer the Public
4. Keyword Sheeter etc
✓ Keyword Reserch करते समय ध्यान रखने योग्य बातें–
• कीवर्ड चुनते समय देखे कि जिस कीवर्ड का आप चुनाव कर रहे हैं, उसका Search Volume कितना है! कीवर्ड का Ideal Search Volume 500 से 20,000 मंथली अच्छा माना जाता है!
•जिस कीवर्ड का आप चुनाव कर रहे हैं उसका कंपटीशन Low to Medium होना चाहिए!
• आपका Keyword Intent Informational होना चाहिए! For Example – Keyword– ``How to Optimize Your Blog Post For SEO Complete Hindi Guide”
Long Tail Variation –
*``अपने Blog पोस्ट का SEO कैसे करें– Step by step guide”
* ``अपने Blog पोस्ट को रैंक कैसे करें– हिंदी गाइड”
* ``One page SEO कैसे करें– कंपलीट गाइड”
2. Blog का SEO Friendly Title लिखें – दोस्तों Blog पोस्ट को रैंक करने के लिए SEO फ्रेंडली Blog पोस्ट लिखना बहुत जरूरी है!
Good Title example – ``How to Optimize Your Blog Post for SEO Complete Hindi Guide”
Bad Title example – Blog SEO
3. अपने Blog का attractive Meta Description लिखें–
✓हमेशा अपने Blog का आकर्षक मेटा डिस्क्रिप्शन दें ताकी आपके ब्लॉग को सर्च रिजल्ट में रैंकिंग मिले! ✓Meta डिस्क्रिप्शन कम से कम 150 से 165 कैरेक्टर्स का होना चाहिए!
Example – जाने अपने Blog पोस्ट को SEO Friendly कैसे बनाएं?
•Blog को सर्च रिजल्ट में कैसे आगे दिखाएं?
•Best Blog Optimization Techniques.
•सीखे Blog को रैंकिंग करने की Strategy.
4.Content Structure proper ढंग से रखें– अपने Blog के content को सही तरह से adjust करें!
✓ H1 में Blog का main टाइटल रखें!
✓H2 में Blog का Subheadings रखें,
एवं H3 में Supporting Points दें!
5.Best Introduction तैयार करें ताकी यूजर पढ़ता चला जाए– इंट्रोडक्शन कोई भी Blog पोस्ट का आईना होता है, जिसे पढ़कर ऑडियंस आगे पढ़ना जारी रखते हैं! ऐसे में सबसे अच्छा इंट्रोडक्शन तैयार करना जरूरी है!
✓ बेस्ट इंट्रोडक्शन तैयार करने के टिप्स:
• हमेशा अपना इंट्रोडक्शन सवाल से शुरू करें!
•ऑडियंस को समस्या बताएं!
•इंट्रोडक्शन में समस्या समाधान का भरोसा दिलाए!
फॉर एग्जांपल– क्या आप एक ब्लॉगर है?
क्या आपका ब्लॉग सर्च रिजल्ट में रैंक नहीं कर रहा है? घबराए ने हम इस गाइड में स्टेप बाय स्टेप आपको बताएंगे कि, आप अपने Blog का SEO ऑप्टिमाइज कैसे करें, ताकि आपका ब्लॉग Google और AI सर्च रिजल्ट में रैंक कर सके!
6.कीवर्ड प्लेसमेंट कैसे करें?
✓दोस्तों अपने ब्लॉग के Keyword को आप निम्नलिखित तरीके से प्लेसमेंट कर सकते हैं!
• टाइटल में आप कीवर्ड का इस्तेमाल एक बार करें!
• एक बार आप Main कीवर्ड का इस्तेमाल फर्स्ट पैराग्राफ में भी कर सकते हैं!
• आप अपने ब्लॉक पोस्ट के H2,H3 हेडिंग में दो-तीन बार कीवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं!
• आप पूरी पोस्ट में नेचुरल तरीके से कई बार कीवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं!
7.अपने ब्लॉग में इंटरनल एवं एक्सटर्नल लिंकिंग करें– ✓आप अपने हर Blog पोस्ट में अपने दूसरे Blog पोस्ट के लिंक जरूर डालें!
✓आप एक्सटर्नल लिंक के लिए किसी दूसरे High अथॉरिटी वेबसाइट का भी लिंक दीजिए! जैसे– विकिपीडिया, Quora आदि!
इससे आपका Blog जनरली रैंक करता है!
8.Image SEO करें – अपने Blog के इमेज का SEO ऑप्टिमाइज करें!
*इमेज का नाम Keyword के साथ रखें! फॉर एग्जांपल– Blog -SEO-Optimization -hindi -jpg
* इमेज के alt text में कीवर्ड प्लस डिस्क्रिप्शन डालें!
9.अपने Blog के Conclusion में CTA देना ना भूले! अपने ऑडियंस को नेक्स्ट ब्लॉग गाइड को फॉलो करने या कमेंट करने को कहें!
Conclusion (निष्कर्ष)
दोस्तों अगर आप Blogging करते है, तो Blogging में कामयाब होने के लिए SEO करना ही पड़ेगा!
आप हमारा ये Blog Post को Follow करके अपने Blog post को Best तरीके से SEO Optimize कर सकते है! इस गाइड में बताए गए बातों को Follow करके, आप अपने Blog post को Google एवं AI Search में Rank कर सकते है!
दोस्तों मैंने अपने Blog का SEO करना शुरू कर दिया है, अब आपकी बारी है! Comment करके बताएं की आप अपने Blog का SEO कब से start कर रहें है!
``How To Optimize Your Blog Post For SEO Complete Hindi Guide” ( Blog Post ko SEO Friendly बनाएं)
marketing
(1)
1
Add comment
Post comments