Written by Rameshwar Kumar
Published Date 5/11/2025
परिचय:
दोस्तों ब्लॉगिंग करना आज के डिजिटल युग में काफी प्रचलित हो गया है! कई सारे ऐसे ब्लॉगर्स है, जो इंटरनेट पर अपनी सोच, अपनी आइडिया को Blog का रूप देकर पैसा कमा रहे हैं!
Blog लिखने से आपकी सोच और ज्ञान का दायरा बढ़ता है! ब्लॉगिंग करना आज के समय में एक कैरियर Opportunity और एक्स्ट्रा इनकम का Source भी बन चुका है!
दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट है और ब्लागिंग करके एक्स्ट्रा या फुल टाइम इनकम करना चाहते हैं, तो यह Blog आपके लिए है!
हम इस Blog में डिटेल्स में जानेंगे की–
✓ स्टूडेंट के लिए बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कौन सा है? ✓एवं स्टूडेंट को ब्लॉगिंग क्यों करनी चाहिए?
तो चलिए फ्रेंड्स स्टार्ट करते हैं!
# ब्लॉगिंग क्या है? (What is Blogging)
✓ब्लॉगिंग को आसान भाषा में समझे तो यह इंटरनेट पर Search किए जाने वाले वेबसाइट होता है, जहां पर अलग अलग टॉपिक के ऊपर ब्लॉग लिखा होता है! आप अपने ज्ञान या अपने विचार को ऑनलाइन share कर सकते हैं, जिसे ब्लॉग एवं इस प्रक्रिया को ब्लॉगिंग कहते हैं! ब्लॉगिंग करने वाले व्यक्ति को ब्लॉगर कहा जाता है! दोस्तों अगर आप चाहे तो ब्लॉगिंग से खुद का ब्रांड बना सकते हैं, और Google ऐडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग एवं स्पॉन्सरशिप से कमाई भी कर सकते हैं!
# Student को ब्लॉगिंग क्यों करनी चाहिए ?
✓ आज के समय में स्टूडेंट के लिए ब्लॉगिंग शुरू करने का बहुत से कारण है, जिनमें से कुछ प्रमुख कारण यहां पर बताया जा रहा है!
1.Skill Development – ब्लॉगिंग करने के साथ-साथ स्टूडेंट अपने Writing Skill, SEO Skill, डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट क्रिएशन आदि स्किल्स को सीख सकते हैं, एवं उसे बड़े लेवल पर स्केल कर सकते हैं!
2.Extra Income – स्टूडेंट अपनी पढ़ाई के साथ घर बैठे एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं! ब्लॉगिंग शुरू करके आप अपना खुद का Personal Brand Establish कर सकते हैं, एवं अपने नाम से पहचान भी बना सकते हैं!
3.Career Growth – ब्लॉगिंग करके आप अपने Future का अच्छा Growth कर सकते हैं! फ्रीलांसिंग एवं डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं!
# Student के लिए बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कौन-कौन सा है?
दोस्तों यहां पर कुछ बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के बारे में बताया जा रहा है, जो स्टूडेंट के लिए आसान और फायदेमंद है!
1. wordpress.org (सेल्फ होस्टेड)
✓ दोस्तों अगर आप प्रोफेशनल ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, तो wordpress.org सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म है!
यहां पर कुछ बेस्ट फीचर्स आपको मिलते हैं! जैसे–
* आप अपने वेबसाइट पर फुल कंट्रोल रख सकते हैं एवं अपने वेबसाइट को Fully कस्टमाइज्ड कर सकते हैं!
* इसमें आपको ऐडसेंस,एफिलिएट लिंक्स, Plugin Support आदि फीचर्स का भी ऑप्शन मिलता है! *wordpress.org में आपको SEO फ्रेंडली थीम्स भी मिलते हैं!
✓ नोट– wordpress.org में आपका सिर्फ डोमेन एवं होस्टिंग का खर्चा लगता है, जो 1500 से 3000 रूपये सालाना तक हो सकता है! यह स्टूडेंट एवं सीरियस ब्लॉगर्स के लिए है जो ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं!
2. blogger.com – यह Google की प्लेटफार्म है, जो बिल्कुल फ्री है! ब्लॉगर शुरुआत कर रहे स्टूडेंट्स के लिए परफेक्ट है! blogger.com की कुछ main फीचर्स निम्नलिखित है–
✓ यह 100% फ्री है!
✓ blogger.com को आप Google अकाउंट से लॉगिन कर सकते हैं!
✓ blogger.com आसानी से सेटअप करने योग्य होता है!
✓ब्लॉगर से ऐडसेंस Approval आसानी से मिल जाता है?
✓नोट– यहां पर आपको लिमिटेड डिजाइन ऑप्शन मिलता है! ब्लॉगर बिगिनर्स एवं स्टूडेंट के लिए परफेक्ट है, जिसका बजट नहीं है!
3. wordpress.com -- यह वर्डप्रेस का फ्री एवं आसान Version है, जो Beginners के लिए अच्छा है! इसमें आपको निम्नलिखित फीचर्स मिलते हैं–
✓ यह एक फ्री बेसिक प्लान है!
✓ इसमें आपको Secure एवं मैनेज्ड होस्टिंग मिलता है!
✓ यह ब्लॉगिंग की बेसिक सिखने के लिए अच्छा है!
✓ नोट– यहां पर कस्टम डोमेन एवं मोनेटाइजेशन में Limitation होता है!
✓ wordpress.com ब्लॉगिंग की Practice एवं Learning Purpose के लिए बेस्ट है!
4.Medium.com – Medium.com उन स्टूडेंट के लिए काफी फायदेमंद है, जो सिर्फ राइटिंग पर फोकस करना चाहते हैं! Medium.com के कुछ प्रमुख फीचर्स निम्न है–
✓ इसमें कोई सेटअप की जरूरत नहीं पड़ती है!
✓यहां पर आपको Ready Audience मिलते हैं! ✓Medium.com पर क्लीन इंटरफेस आपको मिल जाता है!
✓यह राइटिंग स्किल्स को निखारने का बेस्ट प्लेटफॉर्म है!
# नोट– यहां पर मोनेटाइजेशन का लिमिटेशन है! Medium.com उन स्टूडेंट के लिए बेहतर है, जो राइटिंग एवं Storytelling को पसंद करते हैं!
5.Wix.com – यहां पर आपको drag and drop का ऑप्शन मिल जाता है! Wix.com क्रिएटिव स्टूडेंट के लिए परफेक्ट है! दोस्तों यहां पर आपको wix.com के कुछ फीचर्स के बारे में बताया जा रहा है!
✓ यहां पर आपको अट्रैक्टिव टेंपलेट्स मिल जाते हैं!
✓ यहां आपको Easy कस्टमाइजेशन का भी ऑप्शन मिल जाता है!
✓यहां पर Wix.com का फ्री वर्जन आपको मिलता है!
* Note –Wix.com पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलना थोड़ा कठिन होता है! यह क्रिएटिव स्टूडेंट एवं डिजाइनर के लिए बेस्ट है!
# स्टूडेंट के लिए ब्लॉगिंग स्टार्ट करने का Easy Step– दोस्तों यहां पर कुछ इजी स्टेप्स बताया जा रहा है, जो की स्टूडेंट को ब्लॉगिंग शुरू करने में काफी मदद कर सकता है!
1.सबसे पहले Niche ( सब्जेक्ट) चुने –
आप ब्लॉगिंग करने के लिए वही Niche चुने जिसमें लिखना आपको अच्छा लगता है! जैसे– मोटिवेशन, फाइनेंस, डिजिटल मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी etc
2.Domain खरीदें– अब आप किसी अच्छे डोमेन Provider से डोमेन खरीदे! आप Hostinger, Godaddy, Bluehost आदी से डोमेन खरीद सकते हैं! मैं Godaddy का डोमेन इस्तेमाल करता हूं, अगर आप Godaddy का डोमेन लेना चाहते हैं, तो इस लिंक पर क्लिक करके ले सकते हैं!
✓नोट– डोमेन नेम Easy और याद रखने योग्य ले! जैसे– Studentstudyblog.com या Studentblog.in
3.Hosting चुने– डोमेन लेने के बाद अब आप होस्टिंग Purchase करें! Wordpress के लिए बेस्ट होस्टिंग प्रोवाइडर होस्टिंगर या ब्लू होस्ट होता है!
Hostinger या Bluehost का होस्टिंग लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
4.Content लिखना शुरू करें– अब आप अपने वेबसाइट पर ब्लॉक पोस्ट करना शुरू करें! आप हमेशा SEO फ्रेंडली, इनफॉर्मेटिव एवं Engaging कंटेंट ही लिखें, ताकि आपकी ऑडियंस आपसे जुड़े रहे और ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस आपकी वेबसाइट पर आता रहे!
5.अपने Blog या वेबसाइट को मोनेटाइज करें–
25 से 30 हाई क्वालिटी ब्लॉग अपने वेबसाइट पर पोस्ट करने के बाद अब आप अपने वेबसाइट को मोनेटाइज कर सकते हैं! आप अपने वेबसाइट को Google ऐडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग या स्पॉन्सर्ड पोस्ट के जरिए मोनेटाइज कर सकते हैं!
# स्टूडेंट्स ब्लॉगर्स के लिए बेस्ट SEO टिप्स:
✓ यहां पर स्टूडेंट ब्लॉगर्स के लिए कुछ बेस्ट SEO टिप्स बताए जा रहे हैं!
• हमेशा अपने ब्लॉग के Main कीवर्ड को टाइटल एवं फर्स्ट पैराग्राफ में जरूर लिखें! जैसे – ``Best Blogging platform for students”
•अपने Blog के मेटा डिस्क्रिप्शन में कीवर्ड एवं Value Based Sentence जरूर लिखें!
•Internal Linking करें– आप हमेशा अपने ब्लॉग में दूसरे ब्लॉक पोस्ट का लिंक जरूर डालें!
• अपने ब्लॉग इमेज के alt text में कीवर्ड का प्रयोग जरूर करें!
• हमेशा अपने ब्लॉग को Long Form Content 1000 प्लस शब्द का बनाएं! लॉन्ग फॉर्म कंटेंट गूगल में जल्दी रैंक होता है!
# Student के लिए बेस्ट Niche आइडिया कौन-कौन से हैं?
यहां पर बेस्ट Niche Suggest किया जा रहा है स्टूडेंट ब्लॉगर्स के लिए!
✓Study Tips & Exam Preparation
✓Career Guidance
✓Tech & Gadgets Reviews
✓Motivation & Life Lessons
✓GK & Current Affairs Quizzes
✓Blogging and Online earning Guide
Conclusion ( निष्कर्ष)
दोस्तों अगर आप स्टूडेंट हैं और ब्लागिंग करना चाहते हैं, तो आप Blogger या wordpress.com से ब्लागिंग की Practice शुरू करें! ब्लॉगर या wordpress.com से कुछ एक्सपीरियंस मिलने के बाद आप wordpress.org पर Switch कर सकते हैं! आपकी ब्लॉगिंग की असली कमाई wordpress.org से ही शुरू होगी जहां, से आप अपने Career और इनकम दोनों का ग्रोथ कर सकते हैं!
तो दोस्तों कैसा लगा हमारा यह Blog जरूर बताएं और अपने दोस्तों को शेयर करें! अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए ब्लॉगिंग के बारे में तो ब्लॉगिंग से जुड़े हमारा next पोस्ट जरूर पढें!
Add comment
Post comments