Written by Rameshwar Kumar
Published Date 1/11/2025
दोस्तों आज का ज़माना वेबसाइट का जमाना है! आप अगर कोई बिजनेस के ओनर है, तो आपका बिजनेस को एक वेबसाइट 4x तक बढ़ा सकता है! आज हम इस Blog पोस्ट में जानेंगे की –
✓Wordpress क्या है?
✓ एक वेबसाइट बनाने में क्या-क्या चाहिए?
✓WordPress इंस्टॉल कैसे करें– Step by step गाइड.
✓Wordpress बेसिक सेटिंग एवं थीम इंस्टॉलेशन.
✓Wordpress के लिए जरूरी Plugins एवं इसका उपयोग.
✓SEO friendly page एवं post कैसे बनाएं.
✓Website security and page speed.
✓ मोबाइल फ्रेंडली एंड टेस्टिंग.
✓वेबसाइट मोनेटाइजेशन एवं वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए?
# Wordpress क्या है? What is Wordpress
✓Wordpress एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो बेसिकली कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) के लिए इस्तेमाल किया जाता है! वर्डप्रेस का ज्यादातर use आज के समय में वेबसाइट एवं Blog बनाने के लिए किया जाता है! आज के डिजिटल युग में वर्डप्रेस का ज्यादा इस्तेमाल इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि वर्डप्रेस में आसानी से Customization एवं SEO हो जाता है!
# WordPress दो प्रकार के होते हैं–
1. Wordpress.org (Self Hosted)-- वर्डप्रेस का यह Version काफी Popular, Customize होता है, और इसमें हम पूरा Control रखते हैं! 2.wordpress.com– इसमें होस्ट की हुई सर्विस का इस्तेमाल होता है, एवं इसमें सीमित फीचर्स और सीमित कंट्रोल मिलता है!
# वेबसाइट के लिए क्या-क्या जरूरी है?
✓दोस्तों एक अच्छी वेबसाइट जिससे आपका बिजनेस ऑनलाइन अच्छा से Grow कर सकता है, इसके लिए निम्नलिखित जरूरी चीज चाहिए–
* Domain Name आपकी वेबसाइट का पता होता है जैसे–Rkhindi blogging.com, Yourwebsitename.in आदि!
* Web Hosting- यह आपकी वेबसाइट के सारे डाटा,फाइल आदी को इकट्ठा करने की जगह होता है! जैसे– आपके घर में जितना जगह (Space) रहेगा उतना ही समान आप वहां रख सकते हैं!
*SSL certificate – यह वेबसाइट को सुरक्षा प्रदान करता है! जैसे– आपके बंगले में सुरक्षा लिए गार्ड होता है, उसी तरह वेबसाइट में सिक्योरिटी HTTPS के रूप में होती है!
* ईमेल आईडी– आप अपने डोमेन नेम के साथ प्रोफेशनल ईमेल बना सकते हैं!
#Some Popular Web Hosting –
1.Shared Hosting- Beginners के लिए अच्छा एवं सस्ता है!
2. Managed Wordpress Hosting– मैनेज्ड वर्डप्रेस होस्टिंग थोड़ा महंगा, तेज एवं सुरक्षित होस्टिंग होता है!
3.VPS/Cloud Hosting– यह बड़ी वेबसाइट, बड़ा डाटा, और बड़ी ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है!
# WordPress इंस्टॉल कैसे करें? Step by step गाइड– यहां पर स्टेप बाय स्टेप बताया जा रहा है कि आप वर्डप्रेस इंस्टॉल कैसे करें?
1.डोमेन एवं होस्टिंग खरीदे– सबसे पहले आप याद रखने लायक छोटा एवं Keyword फ्रेंडली डोमेन नेम का चुनाव करें! डोमेन name चुनने के बाद होस्टिंग को सेलेक्ट करें! जिस होस्टिंग का Uptime, Speed, एवं सपोर्ट अच्छा है वही होस्टिंग खरीदें!
2. DNS Setup and Domain Point– आप जिस भी प्लेटफार्म से अपना डोमेन लिए हैं उस प्लेटफार्म से Name server Hosting को सेट करें!
3.CPanel/Hosting Dashboard में Login करे – आज के समय में कई होस्टिंग कंपनियां एक क्लिक में वर्डप्रेस इंस्टॉलेशन का ऑप्शन देता है! जैसे– SoftaCulous, Installatron आदि!
# WordPress इंस्टॉल करें– वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के लिए आप निम्नलिखित बातों को फॉलो करें–
1.SoftaCulous/One Click Installer खोलें!
2. अब WordPress का ऑप्शन चुने एवं इंस्टॉल करें!
3. वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के बाद अपने वेबसाइट का नाम, वेबसाइट डिस्क्रिप्शन,एडमिन यूजरनेम,पासवर्ड और ईमेल की डिटेल्स भरें!
4.अब इंस्टॉलेशन path चुने Root/आमतौर पर सही होता है!
5. इंस्टॉल बटन दबाने के बाद कुछ देर में WordPress इंस्टॉल हो जाएगा!
6.SSL On करें– SSL को On करने के लिए Let's Encrypt या Hosting वालें SSL को Enable करें, फिर HTTPS Redirect करें!
# WordPress बेसिक सेटिंग और थीम इंस्टॉलेशन– यहां पर कुछ बेसिक सेटिंग बताया जा रहा है, जिसे फॉलो करके आप वर्डप्रेस सेटअप कर सकते हो!
1. पहले सेटिंग में जाएं फिर जनरल में जाने के बाद वेबसाइट टाइटल एंड टैगलाइन चेक करें!
2.अब सेटिंग में फिर से जाएं! Setting- Permalinks: SEO –Friendly Permalinks-Post name
3. फिर से Setting –Reading में जाकर फ्रंट पेज को सेटअप करें! जैसे– Feature, Latest Post, या ट्रेडिंग पोस्ट!
# Theme इंस्टॉल कैसे करें?
✓थीम इंस्टॉल करने के लिए निम्न बातों को फॉलो करें–
✓सबसे पहले appearance में जाएं– Theme Add New करें!
✓ कुछ पॉपुलर फ्री थीम्स जैसे– Astar, Generate press, Ocean wp, Kadence आदि को इंस्टॉल करें!
✓अपने वेबसाइट के लिए हल्का ( Lightweight) एवं Responsive थीम को चुने!
✓ अपने पेज को मोबाइल फ्रेंडली एवं Compatibility रखें!
# WordPress के लिए बेसिक जरूरी प्लगिंस कौन सा है?
✓ यहां पर कुछ शुरुआती प्लगिंस बताया जा रहा हैं, जो SEO के लिए भी जरूरी है!
1.Yoast SEO या RankMath – यह दोनों प्लगिंस SEO ऑप्टिमाइजेशन के लिए बेस्ट है!
2. WP Rocket/Light speed cache – यह प्लगिंस cache को क्लियर करता है, एवं आपकी वेबसाइट की परफॉर्मेंस को सुधारता है!
3.Updraftplus– इसका use आप अपने वेबसाइट के Backup के लिए कर सकते हैं!
4.Wordfence ya Sucuri– इसका इस्तेमाल आप अपनी वेबसाइट के सिक्योरिटी के लिए कर सकते हैं!
5.Elementor,Gutenberg या Beaver Builder का इस्तेमाल पेज को बनाने में कर सकते हैं!
6.Smush/Shortpixel– Smush या शार्ट पिक्सल का use इमेज के Optimization के लिए कर सकते हैं!
7.Contact form 7 Wp Forms – इसका इस्तेमाल कांटेक्ट फॉर्म्स के लिए कर सकते हैं!
# अपने Website के लिए पेज और पोस्ट कैसे बनाएं?
दोस्तों यहां पर SEO फ्रेंडली पोस्ट बनाने के लिए कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं–
✓ सबसे पहले अपने पोस्ट के लिए Keyword Research करें! प्राइमरी कीवर्ड एवं LSI कीवर्ड खोजें!
✓ अपने पोस्ट में टाइटल कीवर्ड शामिल करें!
✓ अपने पोस्ट का URL शॉर्ट एवं कीवर्ड फ्रेंडली रखें!
✓ Introduction 100– 150 शब्दों का रखें!
✓अपने पोस्ट में Headings H2,H3 लॉजिकल क्षेत्र बनाएं! जैसे– H2,मुख्य बिंदु, H3 सब बिंदु!
✓ इंटरनल लिंकिंग– अपने दूसरे Blog पोस्ट का लिंक, अलग-अलग पोस्ट से करें!
✓ एक्सटर्नल लिंकिंग– किसी दूसरे ट्रस्टेड वेबसाइट का लिंक अपने पोस्ट में कर सकते हैं!
✓ अपने पोस्ट के इमेज मे alt text जरूर डालें!
✓ Meta डिस्क्रिप्शन 150 –160 कैरेक्टर में लिखे!
✓Schema, FAQ Section, CTA एवं Conclusion भी डालें!
*Note - 1200 से 2500 शब्दों का Blog पोस्ट लिखना अच्छा रहता है!
# अपने वेबसाइट की सिक्योरिटी एवं स्पीड को कैसे मैनेज करें?
आप अपनी वेबसाइट की गति निम्नलिखित तरीके से बढ़ा सकते हैं–
✓सबसे पहले हल्का थीम चुने! इमेज को कंप्रेस करें webp में!
✓Cache प्लगिंस enable करें!
✓CDN(Cloud flare) इस्तेमाल करें!
✓अपने वेबसाइट से unnecessary plugins हटाए!
# अपने वेबसाइट के सिक्योरिटी के लिए आप ये काम कर सकते हैं–
✓सबसे पहले स्ट्रांग एडमिन पासवर्ड रखें!
✓ अपने एडमिन पैनल में two फैक्टर (2FA)ऑथेंटिकेशन ऐड करें!
✓रेगुलर बैकअप रखें!
# अपने Website की मोबाइल फ्रेंडली एवं टेस्टिंग करें–
*अपने वेबसाइट को गूगल के मोबाइल फ्रेंडली टेस्ट एवं पेज स्पीड इनसाइड से चेक करें!
* वेबसाइट के थीम एंड पेज एलिमेंट्स को मोबाइल से चेक करें!
# अपने वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं –
यहां पर फ्रेंड्स वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए कुछ Important टिप्स दिया जा रहा है–
✓Google adsense – सबसे अच्छा गूगल ऐडसेंस होता है पैसे कमाने के लिए, जिसमें आपकी वेबसाइट पर ऐड डिस्प्ले किया जाता है!
✓ Affiliate marketing – वेबसाइट से पैसे कमाने का दूसरा अच्छा रास्ता एफिलिएट मार्केटिंग है! आप अपने पोस्ट में अमेजॉन, Udemy, अनअकैडमी आदि के प्रोडक्ट का लिंक देकर एफिलिएट कमिशन कमा सकते हो!
✓ Sponsored Post – स्पॉन्सर्ड पोस्ट से आप ब्रांड डील करते हैं, अपने वेबसाइट पर प्रायोजित पोस्ट चलाने के लिए!
✓ डिजिटल प्रोडक्ट– आप अपने वेबसाइट पर डिजिटल प्रोडक्ट जैसे– Ebook, Online Courses, पीडीएफ नोट्स, स्टडी मैटेरियल आदी Sell करके भी पैसा कमा सकते हो!
FAQ:
Q1. क्या वर्डप्रेस के लिए कोडिंग स्किल्स जरूरी है?
Ans – नहीं वर्डप्रेस के लिए कोडिंग की जरूरत नहीं है, पर अगर थोड़ी बहुत CSS या HTML आए तो आप वर्डप्रेस में कस्टमाइजेशन आसानी से कर सकते हैं!
Q 2. क्या वर्डप्रेस का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं?
Ans– wordpress.org फ्री है, But डोमेन एंड होस्टिंग के लिए आपको पे करना पड़ेगा! कुछ प्रीमियम थीम्स या प्लगिंस का भी चार्ज होता है!
Q 3. क्या वर्डप्रेस पर ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं?
Ans – बिल्कुल आप वर्डप्रेस पर Woo Commerce प्लगिंस की मदद से ई-कॉमर्स स्टोर बना सकते हैं!
Q 4. शुरुआत में अपनी वेबसाइट पर कितने पोस्ट Daily करना चाहिए?
Ans– आप शुरुआत में अपनी वेबसाइट पर सप्ताह में दो से तीन पोस्ट कर सकते हैं, लेकिन कंसिस्टेंसी एवं क्वालिटी इंपॉर्टेंट है!
Conclusion (निष्कर्ष)
आज के समय में वेबसाइट बनाकर और उस पर क्वालिटी कंटेंट डालकर आप अपनी वेबसाइट को सफल बना सकते हैं! बस मेहनत से लगातार SEO फ्रेंडली कंटेंट बनाएं और पोस्ट करते रहे! दोस्तों हम भी वेबसाइट बनाकर अपना ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट किए हैं, तो देर किस बात की आप भी वेबसाइट बनाना चाहते हैं, एवं ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं,तो आज ही वेबसाइट बनाना स्टार्ट करें, और कमेंट में बताएं कि आप किस कंपनी का डोमेन नेम और होस्टिंग लेना पसंद करेंगे!
Add comment
Post comments