Written by Rameshwar Kumar 26/10/2025

परिचय:

•दोस्तों जितने भी डिजिटल क्रिएटर हैं, वह सब Canva का free version या Canva Pro का इस्तेमाल करते ही करते हैं, क्योंकि Canva हर एक कंटेंट क्रिएटर, स्टूडेंट, बिजनेस ओनर के लिए एक जरूरी टूल्स बन चुका है!
दोस्तों Canva बहुत इंपॉर्टेंट टूल है, लेकिन बहुत से लोगों को पता ही नहीं है कि Canva Pro का फ्री ट्रायल कैसे लिया जाता है, एवं केनवा का प्रीमियम फीचर्स का फायदा फ्री में कैसे उठाएं!

हम इस Blog पोस्ट में विस्तार से जानेंगे कि Canva प्रो का फ्री ट्रायल कैसे लें एवं ज्यादा से ज्यादा अच्छे फीचर्स को फ्री में कैसे इस्तेमाल करें?

तो चलिए फ्रेंड्स स्टार्ट करते हैं–

# CANVA क्या है ?

✓Canva आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का एक ऑनलाइन टूल है, जिसमें आप वर्ल्ड क्लास के टेंप्लेट, डिजाइन कर सकते हो, एवं ग्राफिक डिजाइन भी बना सकते हैं! आप सोशल मीडिया पोस्ट, ebook,Youtube थंबनेल, Presentation, Logo, वीडियो एडिटिंग, आदि बिना किसी डिजाइ स्किल के भी बना सकते हो!

दोस्तों Canva का बेसिक फीचर्स फ्री होता है, लेकिन हाई क्वालिटी के डिजाइनिंग के लिए आपको Canva प्रो का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा!
Canva pro में आपको प्रीमियम टेंप्लेट, एवं एडवांस डिजाइनिंग फीचर्स मिलता है!

# Canva प्रो में क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं?

✓Canva प्रो में बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं, जिनकी लिस्ट मैं यहां बता रहा हूं!

•Canva प्रो में आपको 100 मिलियन प्लस प्रीमियम फोटो, वीडियो, एवं ग्राफिक्स मिलता है!
Canva प्रो में आपको Brand Kit भी मिलता है, जिससे आप अपने Logo, Colors, एवं Fonts को सेव कर सकते हैं!

• Canva प्रो में आपको बैकग्राउंड रिमूवर टूल्स की भी सुविधा मिलता है!

• Magic Resize Features– यह features सिर्फ Canva प्रो में ही मिलता है, जिससे एक क्लिक में आप अपने डिजाइन को हर सोशल मीडिया फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं!

• AI मैजिक स्टूडियो टूल्स– Canva pro की यह जबरदस्त फीचर्स है, जिसमें आप Magic write, Text to image, AI Presentation Maker, आदि फीचर्स का use कर सकते हैं!

• अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज – Canva Pro में आपको अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज का भी फीचर्स मिलता है!

•Team Collaboration – यह Features only Canva pro Users के लिए है!

``Canva pro का फ्री Trials कैसे लें– कंप्लीट हिंदी गाइड”

Canva pro का सब्सक्रिप्शन लेने से पहले आप 30 दिन के फ्री ट्रायल में Canva pro के प्रीमियम फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं,और जान सकते हैं कि Canva प्रो का फीचर्स आपके लिए किस तरह से फायदेमंद और बेस्ट है!
दोस्तों अगर आप Canva प्रो का फ्री ट्रायल लेना चाहते हैं तो यहां नीचे बताया जा रहा है कि, आप Canva pro का फ्री ट्रायल्स कैसे एक्टिव करें?

1. सबसे पहले आप Canva की Official वेबसाइट https://www.Canva com पर जाएं, या Canva एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें!

2. आप अपना ईमेल, गूगल या फेसबुक अकाउंट से Canva पर साइन अप करें!

3. अब आपको एक ऑप्शन दिखेगा ``Try Canva pro free” इस ऑप्शन पर क्लिक करें!
फिर होम पेज या प्राइसिंग पेज पर ``Try Canva pro Free for 30 days” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें!

4. पेमेंट मेथड पर क्लिक करें, एवं अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड का नंबर दे! 30 दिन तक कोई पेमेंट आपके अकाउंट से नहीं कटेगा!

5.फ्री ट्रायल स्टार्ट करें– अब आपका Canva Pro फ्री ट्रायल एक्टिवेट हो जाएगा! आप Canva प्रो का फीचर्स 30 दिन तक फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं!

✓Note – अगर आप 30 दिन के बाद पेमेंट नहीं देना चाहते हैं, तो ट्रायल पीरियड खत्म होने के पहले ही Canva प्रो का सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर ले,अन्यथा 30 दिन के बाद पेमेंट आपके अकाउंट से ऑटोमेटिक कट जाएगा!

# Canva Pro का फ्री ट्रायल्स कैंसिल कैसे करें? Canva प्रो का फ्री ट्रायल कैंसिल करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा! जैसे –

• सबसे पहले अपने canva अकाउंट में लॉगिन करें! •फिर प्रोफाइल आइकन में जाकर Billing and plans में जाएं!
• अब कैंसिल सब्सक्रिप्शन पर क्लिक करें!
•लास्ट में कंफर्मेशन के बाद आपका ट्रायल कैंसिल हो जाएगा!

✓Note: canva प्रो का फ्री ट्रायल कैंसिल होने के बाद आपका कोई भी पैसा नहीं कटेगा, एवं आप Canva का Free Features का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं!

## Canva Pro का Free ट्रायल का अच्छे से इस्तेमाल कैसे करें?

✓दोस्तों canva प्रो का फ्री ट्रायल स्मार्ट और इफेक्टिव तरीके से इस्तेमाल करके भी आप अपना ऑनलाइन बिजनेस को बड़े Level पर scale कर सकते हैं!
मैं आपको यहां पर अच्छे से गाइड कर रहा हूं ताकि आप Canva Pro के फ्री ट्रायल का मैक्सिमम फायदा उठा सके!

• सबसे पहले आप अपने ब्रांड या Blog के लिए Canva Brand kit को setup करें!

• फिर आप इंस्टाग्राम,फेसबुक, Youtube, Pinterest के लिए टेंप्लेट या थंबनेल डिजाइन करें!

•अब आप Canva प्रो फ्री ट्रायल में Magic write, एवं Text to image जैसे AI फीचर्स को ट्राई करें!

•अब आप अपना पोर्टफोलियो, रिज्यूम, Logo, थंबनेल या Presentation तैयार करें!

•अब आप canva टेंप्लेट को सेव करके, अपने Future प्रोजेक्ट में use कर सकते हैं!

Conclusion (निष्कर्ष)

अगर आप ऑनलाइन अपना एक ब्रांड Stablish करना चाहते हैं,एवं डिजिटल मार्केटिंग करना चाहते हैं, या ऑनलाइन कंटेंट क्रिएशन करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो Canva प्रो का फ्री ट्रायल्स आपके लिए एक Golden Opportunity हैं!
आप स्टूडेंट है, डिजाइनर प्रोफेशनल, डिजिटल मार्केटिंग या ब्लॉगर है, तो आपके लिए Canva प्रो का फ्री ट्रायल बेस्ट है!
Canva pro की फ्री ट्रायल्स में आप बिना कोई पैसे खर्च किए, प्रीमियम फीचर्स का अनुभव ले सकते हैं, एवं अपनी डिजाइनिंग स्किल को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते हैं! तो दोस्तों देर किस बात की canva pro का फ्री ट्रायल्स हम इस्तेमाल कर रहे हैं, आप भी canva प्रो का फ्री ट्रायल स्टार्ट करें, एवं अपने इमेजिनेशन, एवं क्रिएटिविटी को प्रोफेशनल बनाएं!

Click this link for Canva pro free trial