Written by RameshwarKumar 20/10/2025
परिचय:
## GEO क्या है? Generative engine optimization हिंदी गाइड:
✓दोस्तों आज के डिजिटल युग में, कोई भी व्यक्ति गूगल पर, कोई भी चीज जाकर सर्च करने से पहले,AI टूल्स जैसे ChatGPT, Perplexity, Gemeni, आदि पर सर्च कर लेते हैं! ऐसी स्थिति में डिजिटल मार्केटर्स के लिए SEO करना ही काफी नहीं है, बहुत से AI Tools अब यूजर्स को सीधे जवाब देने लग गया है!
✓अब डिजिटल मार्केटिंग में जरूरत GEO की है, यानी कि जेनरेटिव इंजन ऑप्टिमाइजेशन की जरूरत होने लगी है!
अभी इस तकनीक की शुरुआत हुई है, और आगे आने वाले समय में GEO बहुत तेजी से काम करेगा! अगर आप अपने कंटेंट को GEO के तर्ज़ पर बनाते है तो AI जेनरेटेड आंसर्स में आपकी कंटेंट को जगह मिल सकता है!
• दोस्तों हम इस ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे की:
•GEO क्या है?
• इसके फायदे क्या है?
• GEO काम कैसे करता है?
• GEO की स्ट्रैटेजी क्या है ?
•GEO का फ्यूचर क्या है ?
आदि हम इस Blog Post में GEO से रिलेटेड सारी चीजों को कवर करेंगे!
## GEO क्या है ?
✓GEO का मतलब जेनरेटिव इंजन ऑप्टिमाइजेशन होता है! यह नए तरीके से अपने ब्लॉग कंटेंट का विजिबिलिटी बढ़ाने का तरीका है, क्योंकि आज ज्यादातर सर्च AI से किए जा रहे हैं!
जब आप अपने कंटेंट को GEO के बेस पर ऑप्टिमाइज करते हैं तो AI टूल्स या Google AI में आपकी वेबसाइट की विजिबिलिटी बढ़ती है!
##GEO कैसे काम करता है?
✓जब कोई भी टॉपिक पर AI टूल्स में सर्च किया जाता है तो, AI उस टॉपिक से रिलेटेड डाटा कलेक्ट करता है और उसे आंसर करता है!
AI साफ स्ट्रक्चर और Fact based कंटेंट को ज्यादा महत्व देता है! साफ और अच्छे स्ट्रक्चर डाटा को AI अपने आंसर्स में सबसे आगे दिखता है!
जब आपकी वेबसाइट में कंटेंट को ऐसे बनाया जाता है कि वह फैक्ट based एवं साफ हो तो AI टूल्स और गूगल दोनों जगह कंटेंट visible होते हैं!
@# GEO के फायदे क्या है? (Benefits of GEO)
✓Generative इंजन ऑप्टिमाइजेशन के बहुत सारे फायदे हैं! जैसे–
•GEO AI टूल्स लाइक ChatGpt, Gemini, Perplexity आदि Search में कंटेंट को आगे दिखाता है!
• GEO ऑर्गेनिक ट्रैफिक के सोर्स को बढ़ाता है!
•GEO आपके content को Voice सर्च के लिए तैयार करता है!
•GEO आपके कंपीटीटर से आगे निकलने में आपकी मदद करता है!
• लॉन्ग टर्म SEO के लिए GEO काम करता है!
@# GEO कैसे करें?
✓जेनरेटिव इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए आप निम्नलिखित बातों का ध्यान रख सकते हैं -
•अपने कंटेंट के में साफ तरीके से तैयार H1, H2,H3 Content का इस्तेमाल करें!
•FAQ Section जोड़े Schema के साथ!
•नेचुरल लैंग्वेज में Q एंड A सेक्शन जोड़ें!
• Blog में इंटरनल एवं एक्सटर्नल लिंक जोड़ें!
•अपने ब्रांड Mention करें!
•अपने कंटेंट को रेगुलर अपडेट करें!
इस तरह से आप अपने Blog पोस्ट को तैयार करेंगे तो आपका Content GEO के लिए Monetize हो जाएगा!
@# SEO VS GEO में क्या अंतर है?
✓SEO ट्रेडिशनल प्लेटफार्म जैसे Google, Bing आदि के लिए होता है जबकि GEO Ai Tools like ChatGpt, Gemini, Perplexity आदि के लिए होता है!
✓ गूगल सर्च या Bing में SEO कीवर्ड High होता है, जबकि जेनरेटिव इंजन ऑप्टिमाइजेशन में Conversational क्वेरीज के रूप में सवाल जवाब होता है!
✓SEO में इंडेक्स का स्पीड धीमा होता है, जबकि GEO में तेज होता है!
✓SEO में रैंकिंग सिर्फ SERP पर निर्भर करता है जबकि GEO में यह AI Summary, या सजेशन सोर्स के रूप में दिखाता है!
✓SEO में कंटेंट फॉर्मेट Blog या वेबसाइट के अनुकूल होता है, जबकि GEO में Content, Structured एवं AI फ्रेंडली होता है!
तो दोस्तों यह रहा कुछ key point जो की SEO एवं GEO के बीच के अंतर को दर्शाता है!
@# GEO का फ्यूचर क्या है? What is the Future of GEO?
✓ GEO का फ्यूचर बहुत ही ब्राइट है, क्योंकि AI एवं AI टूल्स बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है! अगर आप GEO फ्रेंडली कंटेंट बनाते हैं तो गूगल एवं AI generated आंसर्स में आपके कंटेंट ज्यादा दिखते हैं!
AI search result में आपके content के anser आने पर आपकी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक ज्यादा आएंगे, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Blog पोस्ट को पढ़ेंगे, या सर्च करेंगे!
Conclusion( निष्कर्ष)
आज के समय में AI की जबरदस्त शुरुआत हो चुकी है दोस्तो! ऐसे में ट्रेडिशनल SEO करना ही काफी नहीं है, बल्कि जेनरेटिव इंजन ऑप्टिमाइजेशन GEO आपकी वेबसाइट को फ्यूचर में AI+ SEO के लिए तैयार रखता है!
अगर आप कंटेंट क्रिएटर है तो आप अभी से GEO पर काम कर सकते हैं जिससे की AI टूल्स जैसे ChatGPT, Gemini, Perplexity, Co-pilot आदि सर्च में आपकी वेबसाइट या कंटेंट विजिबल हो सकें!
अपने कंटेंट को बार-बार AI search में दिखाने के लिए GEO करना बहुत जरूरी है!
FAQ:
Q1.SEO एवं GEO में क्या अंतर है?
Ans– SEO ट्रेडिशनल सर्च जैसे गूगल, bing, आदि में रैंकिंग बढ़ाने के लिए काम करता है, जबकी GEO AI search में रिजल्ट देता है!
Q 2. GEO के लिए जरूरी टूल्स कौन सा है?
Ans– GEO के लिए बेसिक जरूरी टूल्स में गूगल सर्च console, स्कीमा मार्कअप जेनरेटर, Surfer SEO, या fresh.io (कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन के लिए) एवं ChatGpt, Perplexity Queries को टेस्टिंग करने के लिए!
Q3. GEO स्ट्रेटजी पर कब से काम करना शुरू करें?
Ans– आप GEO Strategy पर आज और अभी से काम करना शुरू करें, क्योंकि AI सर्च तेजी से बढ़ रहे हैं! जो भी लोग GEO को जितनी जल्दी काम में use करना शुरू करेंगे उसको उतना ही बड़ा फायदा मिलेगा!
तो दोस्तों कैसा लगा हमारा यह पोस्ट जरूर बताएं और अच्छा लगा तो, लाइक, कमेंट और अपने दोस्तों को शेयर करें जो डिजिटल मार्केटिंग की शुरुआत कर रहे हैं!
और AI से जुड़े हुए अगला पोस्ट हमारा जरूर पढ़ें!
Thank you 😊
Add comment
Post comments