Written by Rameshwar Kumar
Published Date 11/11/2025
परिचय:
क्या आप Quora के बारे में जानते हैं? क्या आप जानते हैं कि Quora apps का इस्तेमाल करके कैसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते है? अगर आप Quora से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं! आज हम इस गाइड में जानेंगे कि–
✓Quora क्या है?
✓Quora के इस्तेमाल से हम पैसे कैसे कमा सकते हैं?
Quora का best use कैसे करें ? आदी
• तो चलिए Friends स्टार्ट करते हैं!
दोस्तों आज के समय में Quora काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन गया है, डिजिटल मार्केटर के लिए!
अगर आपको लिखना, समझना, अच्छा Questions करना, और अच्छे से आंसर करना आता है, तो Quora एक अच्छा प्लेटफार्म साबित हो सकता है!
आज के समय में Quora दुनिया भर में एक अच्छी अर्निंग प्लेटफार्म के रूप में पहचान बना लिया है!
Quora की सबसे अच्छी बात यह है की, यहां कोई इंवेस्टमेंट की जरूरत नहीं है! बस एक काम आपको करना है– रेगुलर Quora पर क्वालिटी आंसर लिखते रहना है, फिर धीरे-धीरे आप एक ब्रांड बन जाएंगे!
# Quora क्या है ? (What is Quora)
Quora दुनिया भर में Questions Answers प्लेटफार्म के रूप में जाना जाता है!
यहां पर कुछ लोग सवाल करते हैं और अन्य लोग उस सवाल का जवाब देते हैं! Quora पर आपको हजारों लाखों Qestions, answers उपलब्ध है, जैसे-
•MakeMoney Online
• एजुकेशन एंड करियर
•Techonology
•Blogging Tips
•Health, Motivation, Travel etc
आज के समय में कई लोग Quora पर अपने पसंद के विषय में लिखते हैं और अच्छी ट्रैफिक लाते हैं!
अगर आप किसी विषय के जानकार हैं, तो आप लोगों की लाइफ में वैल्यू ऐड करके पैसा कमा सकते हैं!
# Quora से पैसा कमाने के 5 आसान तरीके:
(5 Easy way to earn money from Quora)
दोस्तों यहां पर Quora से पैसा कमाने के पांच easy स्टेप्स बताया जा रहा है, जिसे फॉलो करके आप लाखों की इनकम तक पहुंच सकते हैं!
1.Quora Partner Program – कोरा पार्टनर प्रोग्राम में आपको सवाल पूछने के लिए पैसे मिलते हैं!
इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए Quora खुद ही आपको इनवाइट करती है!
#Quora पार्टनर प्रोग्राम कैसे ज्वाइन करें? (How to join Quora Partner Program)
✓ कोरा पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
1.सबसे पहले आप Quora अकाउंट पर रेगुलर एक्टिविटी करें!
2. आप अच्छे और यूनिक सवाल पूछे!
3.अपने आंसर पर इंगेजमेंट बढ़ाएं!
4. डेली लॉगिन करें!
✓ नोट– अगर आप इन चारों स्टेप्स को फॉलो करते हैं, तो Quora आपके रेगुलर एक्टिविटी को देखते हुए इनवाइट कर सकता है!
2. Affiliate marketing – एफिलिएट मार्केटिंग काफी पॉपुलर एवं विश्वसनीय तरीका है, कोरा से अच्छा खासा इनकम करने के लिए!
इन बातों को फॉलो करके आप Quora से Affiliate marketing के जरिए अच्छा खासा Passive Income कमा रहे है!
* सबसे पहले आप किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ें, जैसे– अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम, फ्लिपकार्ट, Clickbank, Digistore 24 etc.
* अब आप उस प्रोडक्ट से जुड़े हुए Quora पर सवाल ढूंढे! फॉर एग्जांपल – अगर आप वेट लॉस के लिए एफिलिएट करना चाहते हैं, search करें –
``How to Loss Your weight”
जब आप इन सवालों का जवाब देंगे तब, उसमें अपने Recommendation के रूप में वेट लॉस प्रोडक्ट का लिंक लगा सकते हैं, और जब कोई उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट Buy करेगा तो आपको उसका एफिलिएट कमिशन मिल जाएगा!
* अगर आप दूसरे किसी प्रोडक्ट जैसे– ऑनलाइन कोर्स के लिए Affiliate कर रहे हैं, तो सर्च करें– ``Who is the best online courses in this time”
जब आपको इस तरह के Questions मिल जाए तो उस पर अपना क्वालिटी आंसर लिखे और रिकमेंडेशन के रूप में उस कोर्सेज का लिंक दे सकते हैं!
*हमेशा अपने Quora Answers में Value, Solution एवं Recommendation दें!
✓ नोट– दोस्तों यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आप डायरेक्टली किसी भी लिंक को पेस्ट ना करें!
3. Quora के इस्तेमाल से आप अपने Blog या वेबसाइट पर ट्रैफिक लाकर पैसे कमा सकते हैं!
अगर आप Blog लिखते हैं या आपका कोई वेबसाइट है, तो आप आसानी से Quora का इस्तेमाल करके अपने वेबसाइट पर हाई क्वालिटी ऑर्गेनिक ट्रैफिक ला सकते हैं!
#अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर आप इन बातों को फॉलो करके अच्छा खासा organic ट्रैफिक ला सकतें है!
✓सबसे पहले आप अपनी Niche (विषय) से संबंधित सवाल खोजें!
✓ अब आप अपना क्वालिटी आंसर लिखे! अपने Answers के लास्ट में CTA दें! जैसे– मैने इस टॉपिक पर पूरा ब्लॉग लिखा है! यहां पढ़ें” और वहां पर अपने Blog का लिंक पेस्ट करें!
Quora पर इस तरह का स्टेप करने से आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा एवं Google Ranking Improve होगी जिससे एफिलिएट और ऐडसेंस इनकम बढ़ेगी!
4.Quora Spaces बनाकर कमाई करें:
आप अपना खुद का एक अच्छा खासा Quora स्पेस बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं! Quora Spaces just like Facebook group जैसा हैं! आप जिस भी विषय पर लिखना पसंद करते हैं, उस विषय में अपना स्पेस बना सकते हैं, जैसे – ऑनलाइन अर्निंग, ब्लॉगिंग टिप्स, डिजिटल मार्केटिंग etc.
जब आपका स्पेस Grow हो जाएगा तब आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं!
अपना स्पेस बनाने के बाद आप इसमें आर्टिकल पोस्ट करें! अपने आर्टिकल को शेयर करें एवं Followers बढ़ाएं! फॉलोअर्स बढ़ाने के बाद आप स्पॉन्सर्ड पोस्ट एवं एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई कर सकते हैं!
5.Freelancing project खोजें – जब आप Quora पर लगातार Quality Answers देते है, तो लोग आपको जानकार एवं एक्सपर्ट मानने लगते हैं और आपको Job Offers मिलने का चांस बढ़ जाता हैं!
•यहां पर कुछ फ्रीलांसिंग जॉब्स के बारे में बताया जा रहा है, जो आपको ऑफर मिल सकता है, जैसे– कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया मैनेजर, SEO Experts, Marketing Consulting
✓ नोट– Quora से आप खुद का एक Personal Brand भी बना सकते हैं!
# Quora से earning कितनी होती है?
Quora से earning पुरी तरह आपके skills,आपकी मेहनत, एवं आपकी विषय पर निर्भर करती है!
यहां पर Quora से earning Potential के बारे में बताया जा रहा है–
1.Beginners – बिगिनर्स जो की अभी कुछ दिन पहले Quora स्टार्ट किए हैं, वह 5000 से लेकर 15000 रुपया प्रति महीना कमा सकते हैं!
2. Intermediate – इंटरमीडिएट जिनको की कुछ समय बीत गया है, Quora पर काम करते हुए, वह 20,000 से लेकर ₹60,000 प्रति महीना कमा सकता है!
3.Experts – Quora एक्सपर्ट जो की कई सालों से अच्छा काम कर रहे हैं, वह प्रति महीने लाख रुपए से भी ज्यादा कमा रहें हैं!
FAQ:
Q1. क्या Quora से सच में पैसा कमा सकते हैं?
Ans– जी बिल्कुल इस ब्लॉग में बताए गए बातों को फॉलो कीजिए आप Quora से confirm पैसा कमा पाएंगे! Quora से हजारों लोग पैसा कमा रहे हैं, तो आप भी कमा सकते हैं!
Q 2.Quora से कमाई कितने दिन में शुरू हो जाएगी?
Ans– कंसिस्टेंट अगर आप दो-तीन महीना मेहनत करेंगे तो Quora से आपकी कमाई शुरू हो जाती है!
Q 3.क्या Quora इंडिया के लिए अच्छा है?
Ans – बिल्कुल इंडिया के कई छात्र एवं कई प्रोफेशनल या हाउसवाइफ Quora से इनकम कर रहे हैं!
Q 4. क्या Quora से लाखों की इनकम हो सकती है?
Ans – जी बिल्कुल अगर आपका Quora अकाउंट अच्छा खासा ग्रोथ कर जाता है एवं लाखों Followers हो जाते हैं, तो आप लाखों रुपए प्रति महीना से भी ज्यादा कमाई कर सकते हैं!
Conclusion ( निष्कर्ष)
दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो Quora आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है!
आप Quora पर अकाउंट बनाएं रेगुलर Answers पोस्ट करें!
अपने ऑडियंस को वैल्यू प्रोवाइड करें, Quora से आपकी कमाई increase होते चली जाएगी!
``How to make money from Quora in Hindi Step-by-step Guide” (Quora से पैसे कैसे कमाएं)
Making Money
(0)
0
Add comment
Post comments
No comments added yet!