By Rameshwar Kumar
8/1/2026
परिचय:
ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीकों में Drop Shipping से पैसा कमाना बहुत ही लोकप्रिय हो चुका है!
यह बिजनेस बहुत ही कम निवेश में शुरू हो जाता है एवं इसमें ग्रोथ की बहुत संभावनाएं होती है!
अगर आप कम निवेश में ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आज का यह ब्लॉग गाइड आपके लिए है!
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को अच्छे से सीखने के लिए इस गाइड को पूरा पढ़ें!
Table Of Content ( TOC )
* ड्रॉप शिपिंग क्या होता है ? ( What is Drop Shipping )
*ड्रॉपशिपिंग बिजनेस कैसे काम करता है ?
* ड्रॉपशिपिंग शुरू करने के फायदे:
* Drop shipping से पैसा कैसे कमाए स्टेप बाय स्टेप गाइड!
*Drop shipping से कितना पैसा कमाया जा सकता है ?
*Drop shipping के कुछ कॉमन Mistakes
* ड्रॉप शिपिंग Legality
* Drop shipping Vs Affiliate Marketing
*Drop Shipping Business में Beginners के लिए Pro Tips
*Conclusion
*FAQ
# Drop Shipping क्या होता है ? ( What is Drop Shipping )
ड्रॉप शिपिंग ऑनलाइन बिजनेस की एक खूबसूरत मॉडल है जिसमें आपको कोई प्रोडक्ट स्टॉक में रखने की जरूरत नहीं होती है, ना ही ड्रॉप शिपिंग में आपको कोई वेयरहाउस रखना पड़ता है!
इस बिजनेस में आपको प्रोडक्ट डिलीवरी की भी झंझट नहीं रहती है इसलिए यह बिजनेस मॉडल इंडिया में और वर्ल्ड वाइड काफी फेमस हो चुका है!
Drop shipping की इस बिजनेस मॉडल में आप सप्लायर से बात करके उनके बहुत से प्रोडक्ट को अपने बनाये हुए Online Store पर लिस्ट करते हैं!
आपको अपने Store का प्रमोशन करना पड़ता हैं!
जब कोई भी कस्टमर ऑर्डर देता है तो उस ऑर्डर को सप्लायर सीधे कस्टमर तक पहुंचा देता हैं और आपको हर प्रोडक्ट पर आपकी फिक्स मार्जिन मिल जाती है!
Drop shipping का सारा प्रोसेस इसी तरह चलते रहता है!
# ड्रॉपशिपिंग बिजनेस कैसे काम करता है ?
ड्रॉपशिपिंग का सारा Workflow काफी सिंपल है जिसे आप आसानी से फॉलो कर सकते हैं!
यहां पर नीचे Drop Shipping के वर्कफ्लो के बारे में बताया जा रहा है–
•सबसे पहले आप एक ऑनलाइन स्टोर बनाएं !
• अब आप सप्लायर से कनेक्ट करके कुछ प्रोडक्ट को शार्ट आउट करें और उसे अपने ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट करें!
• कस्टमर ऑर्डर करता है!
• ऑर्डर सप्लायर के पास जाता है!
• सप्लायर उस ऑर्डर को सीधे कस्टमर तक डिलीवर कर देता है!
• आपको आपका प्रॉफिट मार्जिन मिलता है!
# Drop Shipping बिजनेस शुरू करने के फायदे:
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू करने के बहुत से फायदे हैं जिसके बारे में यहां बताया जा रहा है –
✓इसमें जीरो इन्वेंटरी लगता है!
✓ यह लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस होता है!
✓ इसमें लोकेशन Independent होता है!
✓Drop Shipping से आपको स्टेबल इनकम मिलती है!
✓ यह Beginners के लिए बेस्ट ऑनलाइन बिजनेस है!
# Drop Shipping से पैसा कैसे कमाए स्टेप बाय स्टेप गाइड:
दोस्तों अगर आप Drop Shipping अच्छे से शुरू करना चाहते हैं और इससे अच्छा खासा एक स्टेबल इनकम चाहते हैं तो स्टेप बाय स्टेप इन बातों को फॉलो करें –
Step 1. सबसे पहले एक प्रॉफिटेबल Niche (विषय) चुने – यहां पर नीचे कुछ बेस्ट ड्रॉप शिपिंग Niche ( विषय) के बारे में बताया जा रहा है जिनमें से आप अपनी पसंद के टॉपिक चुन सकते हैं--
*Fashion & Clothing, Home & Kitchen, Beauty & Personal Care, Fitness Accessories, Mobile Accessories, Baby Product etc.
✓ नोट – कस्टमर के प्रॉब्लम को सॉल्व करने वाला प्रोडक्ट ज्यादा चलता है!
Step 2. भरोसेमंद Drop Shipping सप्लायर खोजें – अगर आप Drop Shipping में कामयाब होना चाहते हैं तो Reliable Supplier के साथ काम करना बहुत जरूरी है!
यहां पर कुछ बेस्ट ड्रॉप शिपिंग सप्लायर प्लेटफार्म के बारे में बताया जा रहा है –
•Ali Express, CJ Drop Shipping, Meesho, Glow Road, Spocket, IndiaMART etc.
✓नोट – इन सारी ड्रॉप शिपिंग सप्लायर प्लेटफार्म पर आपको फास्ट डिलीवरी, अच्छा प्रोडक्ट क्वालिटी एवं आसान रिटर्न पॉलिसी की सुविधा मिल जाती है!
# Step 3. अपना ऑनलाइन स्टोर बनाएं – अब आप अपना एक अच्छा सा ऑनलाइन स्टोर बनाएं जहां पर आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकें!
ऑनलाइन स्टोर बनाने के लिए आप इन प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं –
•Shopify – यह ड्रॉप शिपिंग में शुरुआत कर रहे लोगों के लिए बेस्ट है!
•WooCommerce – यह वर्डप्रेस यूजर्स के लिए अच्छा है!
•Wix – आप चाहे तो Wix पर भी अपने ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के लिए ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं!
अपने ऑनलाइन स्टोर बनाने में कुछ प्रमुख एसेंशियल पेज जैसे – होम पेज, प्रोडक्ट पेज, About Us, Contact us, Privacy policy, Return & Refund Policy आदि pages बनाएं!
# Step 4. Product Pricing Strategy बनाएं – अपने ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट किए हुए प्रोडक्ट की सही प्राइस सेट करें! सही प्रोडक्ट प्राइस सेट करने से आपको अच्छा प्रॉफिट होगा!
सही प्रोडक्ट प्राइस सेट करने के लिए आप इन फार्मूला को अप्लाई करें –
Selling Price = Product Cost+ Shipping+Ads Cost+Profit Margin
✓Note – आप कोशिश करें कि 30% से 50% मार्जिन रखें!
Step 5. Payment Gateway Integrate करें – अब आप अपना पेमेंट गेटवे सेटअप करें ताकि आप ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में पैसे का Transaction कर सके!
यहां पर कुछ पेमेंट गेटवे के बारे में बताया जा रहा है –
Razorpay, PayU, Cash Free, Stripe ( International )
✓ नोट– आप अपने बिजनेस में COD ( Cash on delivery ) का ऑप्शन जरूर रखें!
Step 6. अपने स्टोर पर ट्रैफिक लाएं – सब कुछ सेटअप करने के बाद अब आप अपने ऑनलाइन स्टोर पर ट्रैफिक लाएं! बिना ट्रैफिक के सेल्स पॉसिबल नहीं है! अपने स्टोर पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आप इन मार्केटिंग स्ट्रेटजी को अपनाएं –
*Facebook & Instagram ads चलाएं!
*Google Shopping ads run करें!
*Influencer Marketing को try करें!
*SEO Blog Content
* WhatsApp Marketing
✓ नोट – अपने ड्रॉपशिपिंग बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए आप ऑर्गेनिक एवं Paid दोनों मार्केटिंग स्ट्रेटजी अपना सकते हैं!
# Step 7. Order Management & Customer Support –
• अपने ऑर्डर्स को ट्रैक करें!
• कस्टमर क्वेरीज को जल्दी रिप्लाई करें!
• रिटर्न और रिफंड पॉलिसी साफ-साफ लिखें!
* नोट – याद रखें दोस्तों अच्छा कस्टमर सपोर्ट आपको Repeat कस्टमर देता है!
# ड्रॉप शिपिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है:
( How Much earn from Drop Shipping )
ड्रॉप शिपिंग से पैसा कमाना कई कारकों पर निर्भर करता है, जैसे –
आपके प्रोडक्ट Niche, मार्केटिंग स्ट्रेटजी, ऐड बजट, Conversion rate. आदी!
•Drop Shipping से आपकी Approx Income ये हो सकती हैं –
अगर आप Beginners है तो 20,000 से लेकर ₹50,000 प्रति महीना कमा सकते हैं!
* इंटरमीडिएट 1 से 3 लाख रुपए प्रति महीना और एडवांस्ड DropShipper ₹5 लाख प्रति महीने से भी ज्यादा कमा सकते हैं!
# Drop Shipping में कुछ Common गलतियां:
बहुत सारे ड्रॉप शॉपर कुछ Common गलतियां करते है, जैसे –
•बिना रिसर्च के Niche चुनना
• लो क्वालिटी प्रोडक्ट सेल करना
• कस्टमर सपोर्ट को इग्नोर करना
• Only ऐड पर डिपेंड रहना
• Fake Reviews use करना
✓ नोट – ये सारी गलतियों को आप अपने ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में ना करें!
# ड्रॉप शिपिंग बिजनेस लीगल है या नहीं ?
ड्रॉप शिपिंग बिजनेस India में Legal हैं! Drop shipping बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ये सारी चीजें चाहिए –
•GST रजिस्ट्रेशन
• प्रॉपर रिटर्न पॉलिसी
•Genuine Products.
# Drop Shipping Vs Affiliate Marketing:
यहां पर ड्रॉप शिपिंग एवं Affiliate Marketin के बीच मुख्य अंतर को दर्शाया जा रहा है –
* ड्रॉप शिपिंग में कंट्रोल हाई होता है जबकि एफिलिएट मार्केटिंग में Low
* ड्रॉप शिपिंग में प्रॉफिट हाई होता है जबकि एफिलिएट मार्केटिंग में मीडियम
*Drop Shipping में आपका एक ब्रांड बनता है जबकि एफिलिएट मार्केटिंग में सिर्फ एफिलिएट कमिशन आता है!
# Drop Shipping में Beginners के लिए Pro Tips:
•कोई Beginners ड्रॉप शिपिंग को सिंगल प्रोडक्ट स्टोर से शुरू कर सकते हैं!
• शॉर्ट वीडियो ऐड से शुरुआत कर सकते हैं!
•Trust Badges add करें!
•Fast डिलीवरी करने का वादा करें!
• अपने प्रोडक्ट के लिए SEO ऑप्टिमाइज डिस्क्रिप्शन लिखें!
Conclusion ( निष्कर्ष )
दोस्तों अगर आप ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो ड्रॉप शिपिंग आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि इसमें बहुत कम इन्वेस्टमेंट और कम रिस्क से होता है!
आप इस ब्लॉग गाइड में बतायेगए बातों को फॉलो करके अपना ड्रॉप शिपिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं!
FAQ:
Q 1. क्या ड्रॉप शिपिंग बिजनेस बिना लागत के शुरू हो सकती है?
Ans – Drop Shipping में बहुत कम पैसा लगता है, जैसे – वेबसाइट बनाने का खर्च और ऐड चलाने का खर्च !
Q 2. क्या कोई Beginners ड्रॉप शिपिंग का बिजनेस शुरू कर सकता हैं ?
Ans – बिल्कुल Beginners के लिए Drop Shipping का बिजनेस मॉडल परफेक्ट है!
Q 3. क्या इंडिया में ड्रॉप शिपिंग बिजनेस फायदेमंद है?
Ans – जी अगर आप सही प्रॉफिटेबल Niche और सही मार्केटिंग Strategy के साथ शुरुआत करते हैं तो यह काफी फायदेमंद बिजनेस साबित हो सकता है!
तो दोस्तों कैसा लगा हमार ड्रॉप शिपिंग का यह ब्लॉग गाइड! अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें!
Add comment
Post comments
No comments added yet!