Written by Rameshwar Kumar

Published Date 9/11/2025

परिचय:

क्या आप घर बैठे पैसा कमाने के रास्ते ढूंढ रहे हैं?
अब आपकी इंतजार की घड़ियां समाप्त हो जाएगी! हम इस गाइड में आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि–

आप अमेजॉन से घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं?
अमेजॉन से पैसा कमाने के तरीके क्या है?
एवं इसके लिए जरूरी स्टेप्स क्या है?
तो चलिए फ्रेंड्स स्टार्ट करते हैं!

Table of content

1.Amazon Affiliate या Amazon Associate
2. Amazon Seller (FBM & FBA)
3. Amazon KDP
4. Amazon Merch
5. Amazon Influencer & Amazon Storefront
6. Amazon Mechanical Turk
7. Action Checklist

1.Amazon Affiliate/ Amazon Associate –

अमेजॉन एफिलिएट अमेजॉन का एक प्रोग्राम है, जो अपने एसोसिएट को एफिलिएट इनकम कमाने का अवसर देता है!
अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके आप अमेजॉन एफिलिएट लिंक को अपने सोशल मीडिया ग्रुप या ब्लॉग में लगा सकते हैं!
जब कोई भी इस लिंक से प्रोडक्ट Buy करेगा तो आपको Affiliate कमीशन मिल जाएगा!
अमेजॉन एफिलिएट बिगनर्स के लिए बहुत ही आसान है, क्योंकि इसमें आपको कोई स्टॉक कोई इन्वेंटरी संभालने की जरूरत नहीं है!

# अमेजॉन एफिलिएट ज्वाइन करने के स्टेप–
अमेजॉन एसोसिएट बनने के निम्नलिखित स्टेप है–

1.सबसे पहले अमेजॉन एफिलिएट के लिए साइन अप करें!
2.अपनी वेबसाइट, Blog या Youtube चैनल को पहले से ही तैयार रखें और Niche ( विषय) का चुनाव करें! जैसे– फाइनेंस बुक, स्टडी बुक, टेक गैजेट आदि!

3.High CTR वाले प्रोडक्ट रिव्यू या कंपेयर पोस्ट बनाएं! फॉर एग्जांपल – ``Best Finance Book on Amazon in India”
4. अब एफिलिएट लिंक बनाकर अपने ब्लॉग पेज पर डालें!
5. अब अपने पोस्ट को ट्रैक करें की कौन सा पोस्ट Sale ला रहा है! Low परफॉर्मेंस वाले पोस्ट को सुधारे!

# अमेजॉन एसोसिएट के लिए जरूरी टूल्स–
✓ दोस्तों अमेजॉन एसोसिएट के लिए कुछ जरूरी Tools हैं –
•Amazon Affiliate Dashboard
•URL Shortener
•Google Analytics
•Link Disclosure Text

✓नोट– अमेजॉन एसोसिएट स्टार्ट करने में रिस्क न के बराबर है! अमेजिंग एसोसिएट से पैसिव इनकम मिल सकता है, लेकिन इसमें आपका कमीशन कम और कंपटीशन ज्यादा हो सकता है!

2. Amazon Seller – आप चाहे तो अमेजॉन सेलर बनकर भी अच्छा खासा Passive इनकम बना सकते हैं! अमेजॉन सेलर आप दो तरीके से बन सकते हैं!

1.FBM – Fulfilled by Merchant
2.FBA– Fulfilled by Amazon

# अमेजॉन सेलर बनने के लिए जरूरी स्टेप्स–
दोस्तों यहां पर अमेजॉन सेलर बनने के लिए कुछ जरूरी स्टेप्स बताया जा रहा है–
1.Product Idea – सबसे पहले आप अपना प्रोडक्ट रिसर्च करें! कम कंपटीशन वाला प्रोडक्ट एवं डिमांडिंग प्रोडक्ट का चुनाव करें!
2. सबसे बेस्ट सप्लायर का रिसर्च करें! अपने लोकल सप्लायर या China के सप्लायर से प्रोडक्ट का सैंपल ले एवं क्वालिटी चेक करें!
3.अब आप Amazon Seller Central पर जाके अकाउंट बनाएं! अपनी केवाईसी करें एवं बैंक डिटेल्स को सबमिट करें!
4. अकाउंट बनाने के बाद अब अमेजॉन पर अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग करें! अपने प्रोडक्ट की बेस्ट टाइटल, बुलेट प्वाइंट्स, Meta डिस्क्रिप्शन, प्रोडक्ट की 5 से ज्यादा हाई क्वालिटी इमेज, कीवर्ड अच्छी तरीके से सेटअप करें!
5.अगर आप अमेजॉन सेलर में FBA चुनते हैं, तो इन्वेंटरी अमेजॉन को भेजना पड़ेगा लेकिन आप Selling FBM चुनते हैं, तो प्रोडक्ट के आर्डर का हैंडलिंग खुद ही करना पड़ेगा!
6.शुरुआत में आप PPC ( स्पॉन्सर प्रोडक्ट्स) कैंपेन सेटअप करके अपनी विजिबिलिटी बढ़ा सकते हैं!
7. आप अमेजॉन पर ट्रस्टेड सप्लायर बनने के लिए कस्टमर सर्विस एवं रिव्यू पर ध्यान दीजिए!

✓ नोट– Amazon Seller बनने पर प्रोडक्ट लिस्टिंग फीस, शिपिंग फीस, स्टोरेज (FBA) एवं एडवरटाइजिंग फीस लगता है!
अमेजॉन पर आप अपनी बिजनेस को स्केल कर सकते हैं पर शुरुआती इन्वेस्टमेंट एवं ऑपरेशनल वर्क ज्यादा हो सकता है!

3.Kindle Direct Publishing (KDP)– अमेजॉन KDP बहुत ही पॉपुलर Platform है, Passive इनकम कमाने के लिए! यहां पर आप Ebook, पेपर बैंक, एवं हार्ड कवर किताबें सेल करके लाखों रुपए कमा सकते हैं!
✓ अमेजॉन KDP पर ebook सेल करने के कुछ बेस्ट तरीका यहां पर बताया जा रहा हैं–

1.Topic चुने– सबसे पहले आप अपना टॉपिक तय करें कि, किस टॉपिक पर ebook पब्लिश करना चाहते हैं! लोग कंपटीशन वाला टॉपिक जैसे– How to, Study Guide, ऑनलाइन अर्निंग आदि टॉपिक आप चुन सकते हैं!
2. अब आप कंटेंट लिखे आनी की बुक तैयार करें एवं प्रोफेशनल कवर डिजाइन करें! Ebook का cover बहुत इंपोर्टेंट होता है!
3. तीसरे स्टेप मे आप KDP पर अकाउंट बनाएं एवं अपनी बुक को अपलोड करें! अपनी किताब से रिलेटेड Meta data, (टाइटल, subtitle, कीवर्ड) आदि ऑप्टिमाइज करें!
4. अब आप अपने ebook की प्राइस एवं रॉयल्टी सेलेक्ट करें! 70% या 35%
5.अपने बुक की लॉन्च पर प्रमोशन करें! सोशल मीडिया, ईमेल लिस्ट, प्राइस डिस्काउंट आदि के रूप में अपने बुक की प्रचार करें!

✓ Extra Tips – Books की अच्छी स्ट्रांग डिस्क्रिप्शन एवं 8 से 10 हाई क्वालिटी रिव्यू शुरुआती लॉन्च में काफी फायदेमंद होती है!

4.Merch By Amazon – यह अमेजॉन का एक मर्चेंडाइज प्रोग्राम है, जहां पर आप टी-शर्ट एवं डिजाइन बनाकर सेल कर सकते हैं! आप अमेजॉन merch पर अकाउंट बनाकर अपना शर्ट डिजाइन कर सकते हैं! अमेजॉन Print on demand हैंडल करता है!
जब कोई कस्टमर आपके डिजाइन को पसंद करता है तो अमेजॉन उस कस्टमर को वह डिजाइन प्रिंट करके डिलीवर कर देता है!

# Amazon Merch स्टार्ट करने की कुछ स्टेप्स निम्नलिखित है–
✓ सबसे पहले अमेजॉन Merch के लिए अपना अकाउंट अप्लाई करें!
✓ अब आप यूनिक, ट्रेडिंग एवं एवरग्रीन, Niche oriented design बनाएं!
✓ प्रोडक्ट के लिस्टिंग में Relevant Keyword एवं Mockups लगाएं!
✓अब आप अपने मर्चेंडाइज को सोशल मीडिया एवं पैड ऐड से प्रमोशन करें और विजिबिलिटी बढ़ाएं!

• नोट– अमेजॉन Merch में लो इन्वेस्टमेंट है, यहां पर रिस्क भी ना के बराबर है लेकिन अमेजॉन Merch के लिए आपको अप्रूवल लेना पड़ेगा साथ ही यहां कंपटीशन भी है!

5.Amazon Influencer & Storefront – दोस्तों अगर आपके पास सोशल मीडिया पर ऑडियंस है, तो आप अमेजॉन इनफ्लुएंसर प्रोग्राम से प्रोडक्ट Recommendations मोनेटाइज कर सकते हैं!

✓ अमेजॉन इनफ्लुएंसर या स्टोर फ्रंट सेटअप करने के तरीके–
• सबसे पहले आपके पास जिस भी प्लेटफार्म से ऑडियंस है, उसकी इंगेजमेंट दिखाएं!
• अब आप अमेजॉन इनफ्लुएंसर के लिए अप्लाई करें एवं अपना स्टोर फ्रंट बनाएं!
• स्टोर फ्रंट बनाने के बाद अपना फेवरेट प्रोडक्ट लिस्ट करें!
• अपने कंटेंट में स्टोर फ्रंट का लिंक शेयर करें!

6.Amazon Mechanical Turk – अमेजॉन पर छोटे-छोटे टास्क जैसे डाटा लेबलिंग, सर्वे आदि करके भी पैसा कमा सकते हैं! इसके लिए आप MTurk पर वर्कर अकाउंट बनाएं एवं टास्क चुने!
MTurk पर आप Trustworthy Requesters चुने एवं मिनिमम पे आउट का ध्यान रखें!

✓ नोट– अमेजॉन Mechanical Turk का इनकम स्टेबल इनकम नहीं है, इसे आप साइड इनकम के रूप में देख सकते हैं!

7. Action Checklist – दोस्तों अगर आप अमेजॉन से पैसा कमाना चाहते हैं, तो यहां पर 30 से 90 दिन का पूरा रोड मैप बताया जा रहा है, जिसे फॉलो करके आप अमेजॉन पर सफलता प्राप्त कर सकते हैं!

* सबसे पहले एक से सात दिन के अंदर आप अपना Niche ( टॉपिक) तय करें की, आप अमेजॉन एफिलिएट से पैसा कमाना चाहते हैं या अमेजॉन सेलर बनकर या फिर KDP पर ebook पब्लिश करना चाहते हैं!
* अब आप दूसरा या तीसरा सप्ताह में अमेजॉन पर अकाउंट बनाएं, जिस टॉपिक को आप Choose किए है, उसी के अनुसार !
*पहले मंथ तक आप अपना सेलर सेंट्रल के लिए प्रोडक्ट लिस्टिंग करें! केडीपी के लिए ebook, अमेजॉन एसोसिएट के लिए Blog पोस्ट लाइव करें!
* दूसरे एवं तीसरे महीने में Ads एवं प्रमोशन स्टार्ट करें! साथ ही रिव्यू एवं फीडबैक भी इकट्ठा करें!

FAQ:
Q 1. अमेजॉन पर काम शुरू करने पर कितने महीने में कमाई शुरू होगी?
Ans– अमेजॉन से कमाई शुरू होना आपके Route पर निर्भर करता है! सामान्यतः amazon एफिलिएट से कुछ हफ्तों, महीनों में ट्रैफिक आता है! सेलर सेंट्रल या FBA में इन्वेंटरी और Ads के कारण एक से तीन महीने लग सकते हैं!

Q 2. अमेजॉन पर शुरुआत के लिए कितना पैसा लगता है?
Ans– अमेजॉन एफिलिएट एवं केडीपी से अगर आप स्टार्ट करते हैं तो खर्च न के बराबर लगता है! वहीं दूसरी तरफ FBA या सेलर सेंट्रल में इन्वेंटरी एवं एडवरटाइजिंग के कारण निवेश ज्यादा हो सकता है!

Q 3. क्या इंडिया में अमेजॉन पर सब विकल्प मौजूद है?
Ans– जी इंडिया में कई लोग अमेजॉन एसोसिएट, केडीपी एवं सेलर सेंटर से पैसा कमा रहे हैं!

Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों अगर आप अमेजॉन से पैसा कमाना चाहते हैं तो एक Method को चुने फिर 90 दिन तक लगातार इस मेथड पर काम करें! दोस्तों इस ब्लॉग में बताए गए बातों को फॉलो करें सफलता मिलना निश्चित है!

दोस्तों कैसा लगा हमारा Blog पोस्ट जरूर बताएं और अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को शेयर करें, जो अमेजॉन से पैसा कमाना चाहते हैं! Online Making money के लिए हमारा नेक्स्ट पोस्ट जरूर पढ़ें!