Written by Rameshwar Kumar
Published Date 4/11/2025
परिचय:
दोस्तों आज के समय में इंटरनेट और स्मार्टफोन हर इंसान के पास मौजूद है, ऐसे में स्टूडेंट, जॉब होल्डर या हाउसवाइफ अपने मोबाइल से घर बैठे एक्स्ट्रा पैसा कमाने के तरीके ढूंढते रहते हैं!
ऑनलाइन घर बैठे अपने स्मार्टफोन से एक्स्ट्रा मनी कमाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन दोस्तों समस्या यह है कि बहुत सारे Fake apps एवं Fake website भी इंटरनेट पर मौजुद है, जो कि लोगों का पैसा और समय दोनों बर्बाद करता है! अगर आप सच में अपने मोबाइल से घर बैठे एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते हैं, तो आज हम इस Blog पोस्ट में 10 Genuine app के बारे में बताएंगे जो Real एवं Trusted हैं, और लोग इस ऐप का इस्तेमाल करके पैसा कमा रहे हैं!
तो चलिए फ्रेंड्स Let's get started
# 10 Best Genuine Apps For Make Money Online.
1.Google Opinion Rewards – यह Google द्वारा संचालित पॉपुलर सर्वे ऐप है, जो कि अपने ऐप पर सर्वे करने वालों को पेमेंट करती है! Google Opinion Rewards Google की ऑफिशियल सर्वे ऐप है, इसलिए आप इस ऐप को बेफिक्र इस्तेमाल कर सकते है! इस app से जो भी अर्निंग आप करेंगे वह आपके Google प्ले बैलेंस में मिलता है!
✓ नोट– यह ऐप स्टूडेंट एवं पार्ट टाइम वर्क करने वालों के लिए बेस्ट है!
2. Meesho Reselling app – इंडिया में Meesho से कमाई करना काफी Popular हो चुका है! आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक ग्रुप आदी में Meesho Reselling app के प्रोडक्ट का लिंक शेयर करके हर खरीदारी पर कमीशन earn कर सकते हैं!
Meesho से आप जो भी इनकम करते हैं वह आपके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर हो जाता है! ऑनलाइन earning की यह विधि बिल्कुल फ्री है! Meesho Reselling app से पैसा कमाना स्टूडेंट, Housewife के लिए बेस्ट है!
3.Roz Dhan – रोज धन एक्स्ट्रा मनी कमाने के लिए बेस्ट ऐप है, जहां पर आप छोटे-छोटे टास्क कंप्लीट करके एवं न्यूज़ पढ़कर पैसे earn कर सकते हैं! रोज धन app आपको Refer and earn की भी सुविधा उपलब्ध कराती है!
आप Roz Dhan से जो भी पैसा earn करेंगे, उसे Paytm कैश में ले सकते हैं!
4. Taskbucks – Taskbucks इंटरनेट पर मौजूद जाना पहचाना ऑनलाइन earning app है!
Taskbucks पर आपको कुछ छोटे-छोटे टास्क एवं ऑफर दिए जाते हैं, जिन्हें पूरा करके आप रोजाना 200 से 500 रुपए तक कमा सकते हैं! Taskbucks से आप सर्वे करके, ऐप डाउनलोड करके और Taskbucks को रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं!
* नोट– Taskbucks से कमाए पैसे को आप डायरेक्ट पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हैं या आप इन पैसे से रिचार्ज कर सकते हैं!
5. Upwork – यह एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है,जहां पर आप कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डेवलपमेंट, वीडियो एडिटिंग आदि का सर्विस देकर ग्लोबल क्लाइंट से पैसा कमा सकते हैं! आपके काम के बदले में जो भी पेमेंट आपके क्लाइंट करेंगे, उस पेमेंट को आप डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं!
✓ नोट– अगर आपके पास कोई स्किल है, जैसे– राइटिंग स्किल, डिजाइनिंग स्किल्स आदि तो आपके लिए Upwork सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म है!
6.Youtube – आज के समय में Youtube एक Career Opportunity बन गया है, क्रिएटर के लिए, जिन्हें वीडियो बनाना पसंद है! Youtube पर High क्वालिटी वीडियो अपलोड करके आप गूगल ऐडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप आदि से पैसा कमा सकते हैं!
✓Unique Tips – अगर आपको वीडियो बनाना अच्छा लगता है, तो Youtube से लाखों की कमाई संभव है! आप Youtube पर Evergreen या एजुकेशनल वीडियो बनाकर जल्दी Grow कर सकते हैं!
7. Instagram & Facebook Reels – इंस्टाग्राम या फेसबुक Reels बनाना एवं Reels देखना आज के समय का ट्रेंड बन चुका है! अगर आपको शॉर्ट वीडियो बनाना आता है, तो आप Fb, या Insta Reels से लाखों कमा सकते हैं! आप Reels बनाकर, Reels Bonus एवं स्पॉन्सरशिप से पैसे कमा सकते हैं!
आज बहुत बड़ी- बड़ी ब्रांड और बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए इनफ्लुएंसर से मार्केटिंग करवाती है!
8. Cashkro – यह एक ऑनलाइन शॉपिंग कैशबैक प्लेटफार्म है! आपको अगर ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद है, तो कैश करो से आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट पर जाकर शॉपिंग कर सकते हैं एवं Cashback earn कर सकते हैं! Cashkro ऐप को आप अपने मित्रों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है! Cashkro से आपकी जो भी इनकम होगी, वह सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है!
9.Fiverr – फाइबर एक फ्रीलांसिंग साइट है,जहां पर फ्रीलांसर अपने स्किल से रिलेटेड सर्विस देकर पैसा कमाते हैं! आप यहां पर वर्ल्ड वाइड अपने क्लाइंट को सर्विस दे सकते हैं! फाइबर पर बहुत सारे फ्रीलांसर Logo डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग आदि का सर्विस देकर लाखों कमा रहे है!
✓नोट– फाइबर से कमाए पैसे आप डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं!
10. Groww – Groww एक इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म है, यहां पर आप Sip में छोटी-छोटी रकम निवेश करके हर महीने Passive इनकम क्रिएट कर सकते हैं! यहां पर आप स्टॉक, म्युचुअल फंड आदि से प्रॉफिट रिटर्न कर सकते हैं!
# Online पैसा कमाने का सुरक्षित तरीका क्या है? ✓ऑनलाइन पैसा कमाने का कुछ Safe रास्ते हैं, जिसे मैंने रिसर्च करने के बाद आपको यहां पर बता रहा हूं!
✓ किसी भी ऐप को आप हमेशा प्ले स्टोर या उसके Official वेबसाइट से ही डाउनलोड करें!
✓ कभी भी किसी ऐप को अपना बैंक अकाउंट, बैंक OTP या पासवर्ड ना दे!
✓ अपने earning को Paytm या UPI से Secure वॉलेट में ट्रांसफर करें!
✓App या वेबसाइट के बारे में रिसर्च कर ले, जिससे आप पैसा कमाना चाहते हैं!
Conclusion (निष्कर्ष)
दोस्तों अगर आप पार्ट टाइम में, अपने स्मार्टफोन से एक्स्ट्रा पैसा कमाना चाहते हैं, तो ऊपर बताये गये 10 Genuine app आपकी काफी मदद कर सकता है, ऑनलाइन पैसा कमाने में! इन सभी ऐप से आप बिना कोई इंवेस्टमेंट के पैसा कमा सकते हैं! मैने इस Blog में जो भी 10 app के बारे में बताया है, ये सभी ऐप सुरक्षित एवं Verified app हैं और यह काफी विश्वसनीय भी है!
दोस्तों मैं भी ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए इन एप्स का इस्तेमाल करना शुरू किया हूं! आप भी ऑनलाइन अर्निंग करना चाहते हैं, तो आज और अभी से ही इन एप्स का इस्तेमाल करना शुरू करें, और कमेंट करके बताएं कि आप किस एप्स का इस्तेमाल सबसे पहले करना चाहेंगे!
Add comment
Post comments