Written by Rameshwar Kumar
Published Date 3/11/2025

परिचय:

दोस्तों Pinterest एक जाना माना वेबसाइट है, जो पूरी दुनिया में Visual सर्च इंजन के रूप में देखा जाता है! यहां पर बहुत सारे क्रिएटर अपना Pin बनाकर ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट या वेबसाइट के बारे में लोगों को जानकारी देते हैं!
दोस्तों अगर आप भी Pinterest के बारे में जानना चाहते हैं कि Pinterest से पैसा कैसे कमाए तो, आज का यह Blog पोस्ट आपके लिए है!
इस Blog पोस्ट में हम जानेंगे कि–
✓ Pinterest क्या है?
✓Pinterest से पैसा कमाने के क्या-क्या तरीके हैं? आदी

# Pinterest क्या है?
✓ दोस्तों पिंटरेस्ट एक Visual Discovery Platform है, जहां लोग अपने आइडिया या जानकारी को फोटो, वीडियो, Infographics आदि के रूप में सर्च करते हैं! पिंटरेस्ट पर आप अपने प्रोडक्ट, वेबसाइट या एफिलिएट लिंक से जुड़े Pin बनाकर अपने ऑडियंस को टारगेट कर सकते हैं, एवं वेबसाइट पर ट्रैफिक लेकर आ सकते हैं!

• नोट– Canva से आप अट्रैक्टिव Pin बनाकर Pinterest पर शेयर कर सकते हैं!

# Pinterest से पैसा कमाने के तरीके–
✓ पिंटरेस्ट से पैसा कमाने की कई तरीके हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख तरीकों के बारे में यहां बताया जा रहा है–

1.Affiliate marketing से कमाई– आप किसी एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़े जैसे– अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, Udemy, Coursera आदि! अब आप पिंटरेस्ट के लिए अट्रैक्टिव pin बनाएं! अब आप पिंटरेस्ट के pin में एफिलिएट लिंक का URL लगाएं! जब कोई उस Pin को देखेगा और आपके एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको एफिलिएट कमिशन मिल जाएगा!

2.Blog या वेबसाइट पर ट्रैफिक लाकर कमाई– दोस्तों अगर आप ऑनलाइन बिजनेस करते हैं, और आपका कोई ब्लॉग या वेबसाइट है, तो पिंटरेस्ट आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकता है!
* पिंटरेस्ट से अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए आप इन बातों को फॉलो करें–
✓ सबसे पहले आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अट्रैक्टिव Pins बनाएं!
✓ अब अपने हर pin को अपने Blog पोस्ट से लिंक करें!
✓जब कोई भी Visitor आपके pin को देखेगा और उस पर क्लिक करेगा तो, वह आपकी वेबसाइट पर पहुंच जाएगा!
✓ जब ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट पर पहुंचेंगे तो, आप गूगल ऐडसेंस या एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हैं!

• Unique Tip- Pinterest विजुअल सर्च इंजन से ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाने वाले ब्लॉगर हर महीने 10,000 से लेकर 1,00000 रूपये महीने के कमा रहे हैं!

3.Pinterest पर डिजिटल प्रोडक्ट सेल करके कमाई– आज के समय में डिजिटल प्रोडक्ट क्रिएट करना एवं उन्हें sell करके Passive इनकम कमाना काफी Popular हो गया है! अगर आपको भी डिजिटल प्रोडक्ट में इंटरेस्ट है, तो आप Ebook, Online Courses, Stock photo, Canva Template, Presentation आदि को पिंटरेस्ट के माध्यम से Sell करके पैसा कमा सकते हैं!
जो भी Visitor पिंटरेस्ट पर आते हैं उन्हें विजुअल कंटेंट काफी पसंद आता है, इसलिए डिजिटल प्रोडक्ट पिंटरेस्ट पर काफी अच्छे से परफॉर्म करता है!

✓ नोट– आप अपने डिजिटल प्रोडक्ट को Etsy, Gumroad, Amazon kdp आदि प्लेटफार्म पर भी सेल करके पैसा कमा सकते हैं!

4.Pinterest VA (Virtual Assistant) से कमाई– दोस्तों अगर आपको पिंटरेस्ट पर pin बनाना, Boards को मैनेज करना या फिर पिंटरेस्ट को एनालाइज करना आता है, तो आप Pinterest वर्चुअल अस्सिटेंट का सर्विस लोगों को देकर भी पैसा कमा सकते हैं!
आप Pinterest VA का सर्विस निम्नलिखित तरीके से दे सकते हैं–
✓ आप वर्ल्ड के बेस्ट Freelancing साइट जैसे– फाइबर, अपवर्क, फ्रीलांसर आदि पर अपना प्रोफाइल बनाकर क्लाइंट से deal करें!
✓ब्लॉगर या वेबसाइट के Owner को अप्रोच कर सकते हैं, अट्रैक्टिव pin बनाने के लिए या फिर पिंटरेस्ट से उनके वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए!

## Brand Collaboration या Sponsorship से कमाई– दोस्तों अगर आपने पिंटरेस्ट अकाउंट बनाया है और आपका पिंटरेस्ट अकाउंट अच्छा खासा Grow कर गया है, तो आप Brand डील्स या स्पॉन्सरशिप से पैसा कमा सकते हैं! जब आपका पिंटरेस्ट अकाउंट पर लगभग 10k पेज व्यूज या 10k फॉलोअर्स हो जाते हैं तो ब्रांड अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए आपको पे करती है! आप प्रति स्पॉन्सर्ड pin से 2,000 से ₹20,000 तक कमा सकते हैं, एवं यह इनकम आपके अकाउंट के Grow होने के साथ-साथ बढ़ता जाएगा!

# Pinterest से पैसा कमाने के आसान तरीका step by step
दोस्तों यहां पर step by step बताया जा रहा है कि आप Pinterest से पैसा कैसे कमा सकते हैं!

Step 1. सबसे पहले आप Pinterest Business Account पर जाकर अपना नया अकाउंट क्रिएट करें! अब आप अपना प्रोफाइल पिक्चर, डिटेल बायो एवं अपने वेबसाइट का लिंक ऐड करें!
Step 2. अकाउंट सेटअप के बाद आप अपना niche आनी की टॉपिक चुने जिसमें आपका इंटरेस्ट या नॉलेज हो! जैसे ब्लॉगिंग, मेकिंग मनी ऑनलाइन, फैशन, ट्रैवल, फाइनेंस आदी!
Step 3. अब आप SEO फ्रेंडली Board बनाएं! आप यहां हर टॉपिक के लिए अलग-अलग बोर्ड बना सकते हैं! अपने पिंटरेस्ट के बोर्ड टाइटल एवं डिस्क्रिप्शन में pin के Keyword को जोड़ें!
Step 4. हमेशा अट्रैक्टिव Eye Catching pin बनाएं! आप अपना pin Canva या Adobe Express से डिजाइन कर सकते हैं! आप हमेशा attractive image, Bold Font एवं कीवर्ड वाला Title लगाएं!
Step 5.अब आप पांचवा स्टेप में अपने पिन को ऑप्टिमाइज करें! अपने pin के टाइटल एवं डिस्क्रिप्शन में कीवर्ड डालें! हर pin में hashtag जैसे– #PinterestIncome #Makemoneyonline दें!
हर pin में CTA देना ना भूले जैसे–Click for more details, या click to Learn more
Step 6.रेगुलर pin बनाए एवं अपने अकाउंट पर डालें– आप रोजाना कम से कम तीन से पांच pin पोस्ट करें ताकि आपका अकाउंट जल्दी grow हो सकें! अपने पोस्ट को tailwind या Pinterest scheduler से Automate करें!
Step 7. अपने pin का एनालिटिक्स करें– पिंटरेस्ट एनालिटिक्स से देखें कि आपका कौन सा pin ज्यादा ट्रैफिक ला रहा है फिर उसी तरह का पिन ज्यादा बनाए एवं पोस्ट करें!

#Pinterest SEO Guide– दोस्तों यहां पर कुछ Important point बताया जा रहा है, जो की पिंटरेस्ट SEO के लिए जरूरी है!
✓ हमेशा pin के टाइटल में फोकस कीवर्ड ही डालें! जैसे– ``पिंटरेस्ट से पैसा कैसे कमाए”
✓Description में हमेशा रिलेटेड कीवर्ड दें जैसे– ऑनलाइन इनकम, एफिलिएट मार्केटिंग,ब्लॉगिंग टिप्स आदि!
✓ अपने हर pin के लिए हाई क्वालिटी वर्टिकल इमेज 1000× 1500 पिक्सल का इस्तेमाल करें!
✓ सबसे जरूरी जो आपके पिंटरेस्ट अकाउंट को Grow करेगा वह है – रेगुलर pin पोस्टिंग एवं कंसिस्टेंसी!

** Extra Tip– अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं, तो पिंटरेस्ट से ट्रैफिक लाकर गूगल ऐडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग एवं ईमेल मार्केटिंग से Multiple Source OF Income create कर सकते हैं!

Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों आज के समय में Pinterest सिर्फ फोटो शेयरिंग या लर्निंग के लिए नहीं है बल्कि यह पैसा कमाने का अच्छा रास्ता है! अगर आप जानकारी लेकर सही ढंग से पिंटरेस्ट पर काम करें तो Pinterest आपको बहुत अच्छा passive income बना के दे सकता है!
पिंटरेस्ट से पैसा कमाने के लिए शुरुआत करें–
सबसे पहले पिंटरेस्ट बिजनेस अकाउंट बनाएं,फिर अपने इंटरेस्ट के niche (टॉपिक) चुने !
रेगुलर pin बनाए एवं पोस्ट करें! एनालाइज करें कि पिंटरेस्ट आपको कैसे passive इनकम दिला सकता है!

FAQ:
Q1. क्या पिंटरेस्ट से सच में पैसा कमाया जा सकता है?
Ans– जी बिल्कुल आप Pinterest से पैसा कमा सकते हैं जैसे– एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉगिंग, Sponsorship या प्रोडक्ट सेल करके!

Q 2.अपना पिंटरेस्ट अकाउंट मोनेटाइज कैसे करें?
Ans – दोस्तों पिंटरेस्ट पर ads नहीं आते हैं, लेकिन इसे आप ट्रैफिक सोर्स की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं!

Q 3. पिंटरेस्ट पर कितना समय देना होगा?
Ans – आप शुरुआत में रोजाना एक से दो घंटा टाइम दे सकते हैं,लेकिन कंसिस्टेंसी जरूरी है!

Q 4. क्या Pinterest ऐप से भी पैसा कमा सकते हैं?
Ans– हां बिल्कुल पिंटरेस्ट एप पर भी आप pin बनाकर प्रमोट कर सकते हैं!
तो दोस्तों कैसा लगा हमारा यह पोस्ट जरूर बताएं, और अपने दोस्तों को शेयर करें जो ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं! अगर आप online पैसा कमाना चाहते हैं तो ऑनलाइन मेकिंग money से रिलेटेड हमारा नेक्स्ट पोस्ट जरूर पढें!