Written by Rameshwar Kumar

Published Date 27/10/2025

परिचय:

• दोस्तों अगर आप ब्लॉगिंग कर रहे हैं और आपका कोई वेबसाइट है तो इसे गूगल एडसेंस से approved कराना बहुत जरूरी है! गूगल एडसेंस से अपने Blog वेबसाइट को approved कराने से आपकी वेबसाइट पर ऐड आते हैं, जिससे आप Passive इनकम कमाते हैं!
✓इंडिया में बहुत से ब्लॉगर्स ऐसे हैं, जो ब्लॉग तो बना लेते हैं, लेकिन गूगल ऐडसेंस का approval नहीं मिल पाता है,जिनकी वजह से वह पैसा नहीं कमा पाते हैं!
यह एक बड़ा प्रॉब्लम है जो आज के डेट में कई ब्लॉगर्स फेस कर रहे हैं उन्हें गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल नहीं पता है!

* दोस्तों हम इस Blog पोस्ट में विस्तार से जानेंगे कि:

✓ गूगल ऐडसेंस क्या होता है?
✓ गूगल ऐडसेंस के फायदे क्या है?
✓गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल कैसे लें?
✓ एवं किन-किन बातों का ध्यान रखें?
आदि Topic को हम डिटेल्स में जानेंगे तो चलिए स्टार्ट करते हैं!

# गूगल ऐडसेंस क्या है?(What is Google adsense)

✓गूगल ऐडसेंस गूगल कंपनी द्वारा चलाया गया एक एडवरटाइजिंग प्रोग्राम है, जो कंटेंट क्रिएटर, ब्लॉगर्स, वेबसाइट ऑनर्स को पैसा कमाने का मौका देती है!
यह प्रोग्राम अप्रूवल के बाद Youtubers के वीडियो,एवं ब्लॉगर्स के वेबसाइट पर ऐड चलाने की परमिशन देती है!
जब कोई भी ऑडियंस वेबसाइट पर दिखाई जा रहे ऐड पर क्लिक करता है, तो ब्लॉगर्स या वेबसाइट ऑनर्स को पैसे मिलते हैं!
जब किसी वेबसाइट पर ज्यादा मात्रा में visitors आते हैं,और ज्यादा से ज्यादा ऐड पर क्लिक आता है, तो वेबसाइट ऑनर्स को अच्छा खासा Passive इनकम जनरेट होता है!

# Google adsense के कौन-कौन से फायदे हैं?

✓दोस्तों वैसे तो गूगल ऐडसेंस के बहुत फायदे हैं, लेकिन मैं यहां पर कुछ इंपॉर्टेंट गूगल ऐडसेंस के फायदे के बारे में बता रहा हूं!

• गूगल एडसेंस से आपका कंटेंट मोनेटाइज हो जाता है, एवं ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आपकी वेबसाइट पर आते हैं!
• गूगल एडसेंस से आप पैसा कमाना शुरू करते हैं!
• गूगल ऐडसेंस आपके ब्रांड या वेबसाइट को प्रोफेशनल बनाता है!
•गूगल ऐडसेंस से आप लॉन्ग टर्म Growth एवं लॉन्ग टर्म Passive इनकम कमाते हैं!

# Google adsense approval के लिए कौन-कौन से Basic Requirements होती है?

✓गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए निम्नलिखित बेसिक रिक्वायरमेंट चाहिए!

• आपकी वेबसाइट पर original कंटेंट होना चाहिए! किसी थर्ड पार्टी का कॉपी पेस्ट कंटेंट बिल्कुल भी नहीं चलेगा!

•आपकी वेबसाइट पर 25 से 30 हाई क्वालिटी का Blog पोस्ट publish होना चाहिए!

• वेबसाइट पर Mandatory pages होने चाहिए जैसे– About us, Contact us,Privacy policy, Disclaimer, Affiliate Disclosure आदि!

•आपके ब्लॉग या वेबसाइट का डिजाइन मोबाइल फ्रेंडली,यूजर फ्रेंडली, Fast पेज स्पीड, एवं फास्ट लोडिंग होनी चाहिए!
• आपकी वेबसाइट पर https (SSL certificate)
सर्टिफिकेट जरूर होना चाहिए अन्यथा ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिलेगा!
• आपका डोमेन नेम कम से कम 30 दिन पुराना होना चाहिए!
• आपकी वेबसाइट पर ऐडसेंस के लिए योग्य पाठन सामग्री होना चाहिए!

# अपने ब्लॉग को एडसेंस से Approved कैसे करें?

✓ दोस्तों मैं यहां पर स्टेप बाय स्टेप गाइड कर रहा हूं ताकि आप अपने ब्लॉग पर ऐडसेंस अप्रूव्ड कर पाए!
• सबसे पहले आप अपने Blog वेबसाइट के लिए एक अच्छा डोमेन book करें! जैसे– .com, .in, या.net

• फिर एक अच्छा सा फास्ट एवं सिक्योर वेब होस्टिंग परचेज करें!
•अब अपने ब्लॉग पर मोबाइल फ्रेंडली थीम लगाएं, जैसे–Generate press, Astra, आदि!
•अपने हर ब्लॉग पोस्ट को हाई क्वालिटी कंटेंट जैसा बनाएं!
•हर एक Blog पोस्ट कम से कम 800 प्लस शब्द का होना चाहिए है!
• High search Volume, एवं Trending कीवर्ड रिसर्च करके, उसी कीवर्ड पर Blog पोस्ट बनाएं!

• कीवर्ड रिसर्च के लिए आप Google Keyword Planner, Ubbersuggest का इस्तेमाल कर सकते हैं!
• अपने Content में Headings Tags H1,H2,H3 का सही सही उपयोग करें!
•अपने ब्लॉग में ग्रामर Mistake से बचें,एवं आसान हिंदी भाषा में Blog को प्रकाशित करें!
•जरूरी वेबसाइट पेज जैसे– About us, Contact us, Privacy policy, Disclaimer, Affiliate Disclosure आदि पेज का होना जरूरी है!

# वेबसाइट पर शुरुआती ट्रैफिक कैसे लाएं?

✓ गूगल ऐडसेंस आपको तभी अप्रूवल देगी जब आपकी वेबसाइट पर कुछ ऑर्गेनिक ट्रैफिक होंगे! ऑर्गेनिक ट्रैफिक मतलब गूगल Search से जो visitors आपके website पर आते है!

•अपने Blog का On Page एवं OFF page SEO करें!
•अपने Blog को सोशल मीडिया पर शेयर करें!
•गूगल एनालिटिक्स, एवं गूगल सर्च कंसोल को अपनी वेबसाइट से जोड़ें!

# गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कैसे करें?

✓ सबसे पहले गूगल ऐडसेंस की वेबसाइट होता://www.google.com /adsense/start पर जाएं!
✓ फिर अपने जीमेल से साइन अप करें!
✓ अपनी वेबसाइट का URL डालें!
✓अब गूगल ऐडसेंस के वेरिफिकेशन कोड को कॉपी करके, अपने वेबसाइट के Head Section में ऐड करें!
✓ लास्ट में गूगल की Review Process का इंतजार करें! गूगल आपकी वेबसाइट की रिव्यू एवं अप्रूवल देने में 2 से 14 दिन का टाइम लेता है!

## कुछ बड़ी गलतियां जिससे ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिलता है जैसे –
• कभी भी कॉपी कंटेंट, या AI जेनरेटेड कंटेंट, बिना edit किए मत डालें!
•अपने Blog पर ज्याद एड, या Pop Up मत लगाएं!
• आपकी वेबसाइट में कोई भी Broken लिंक या Empty पेज नहीं होने चाहिए!
• आपके ब्लॉग में एडल्ट, कॉपीराइटेड, या Illegal कंटेंट नहीं होने चाहिए!
• अपने ब्लॉग पोस्ट में लो क्वालिटी डिजाइन को Avoid करें!

# गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिलने के बाद कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए?
•अपने Blog पोस्ट पर ऑटो ऐड इनेबल करें!
• कभी भी अपने Blog पर दिखाये जा रहे ऐड पर खुद click ना करें!
•अपने विजिटर को ऐड पर क्लिक करने के लिए फोर्स मत करें!
• ऐड प्लेसमेंट ऑप्टिमाइज करें!
• अपने वेबसाइट पर ब्लॉक पोस्ट Regularly करते रहें!
•गूगल ऐडसेंस पॉलिसी को पढ़ें, एवं Policy Violation से बचें!

## Google adsense से इनकम बढ़ाने का तरीका:

✓ऐडसेंस से इनकम बढ़ाने का निम्नलिखित तरीका है, जो मैं यहां पर बता रहा हूं!
✓High CPC वाले कीवर्ड पर Blog लिखे जैसे– फाइनेंस, एजुकेशन, डिजिटल मार्केटिंग, आदि!
• USA एवं UK जैसे हाई पेइंग कंट्रीज को टारगेट करें!
✓ अपने Blog के स्पीड को फास्ट रखें,एवं यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएं!
✓ ईमेल मार्केटिंग से अपने वेबसाइट पर रिपीट visitors लाएं!

FAQ:

Q1. क्या बिना Traffic के भी ऐडसेंस अप्रूवल मिल सकता है?
Ans– जी नहीं adsense Approval के लिए थोड़ा बहुत ऑर्गेनिक ट्रैफिक का होना जरूरी है!

Q 2.ऐडसेंस अप्रूवल के लिए कितना टाइम लगता है?
Ans– सामान्यतः 1 से 3 महीने लगते हैं ऐडसेंस अप्रूवल लेने में, अगर सब कुछ गूगल के Terms and Conditions के अनुसार होता है तो एक Month में भी ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाता है!

Q 3. गूगल एडसेंस से कितना पैसा कमा सकते हैं?
Ans – इसकी कोई लिमिट नहीं है,गूगल एडसेंस से कमाई आपकी वेबसाइट की ट्रैफिक, एवं एड्स क्लिक पर निर्भर करता है! इंडिया में हजारों लोग सिर्फ गूगल ऐडसेंस से महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं!

Q 4. क्या गूगल ऐडसेंस के बिना भी Blog से कमाई संभव है?
Ans– जी गूगल ऐडसेंस के बिना भी आप एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई कर सकते हो,लेकिन गूगल एडसेंस से कमाई करना आसान होता है!