Written by RameshwarKumar 19/10/2025

परिचय:

दोस्तों आज के समय में online पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है! अगर आप सही knowledge एवं सही तरीके से online काम करेंगे तो आप $100 प्रतिदिन कमा सकते है, इसमें कोई शक नहीं है!

मैं यहां कुछ सही और Jenuine तरीका बता रहा हूं $100 प्रतिदिन कमाने का!

1.Copywriting - प्रतिदिन $100 कमाने के लिए कॉपीराइटिंग एक बहुत ही अच्छा रास्ता है, जिसमें कि आप अपने शब्द को सेल करते हैं! आप किसी प्रॉडक्ट या services के लिए ऑनलाइन कॉपीराइटिंग कर सकते है! आप चाहे तो किसी website या ब्लॉग के लिए लिख सकते है!

*Best Tools for copywriting – Jasper AI, Copy.AI, writesonic, Grammarly etc. ये सभी Tools use करके आप अच्छा कॉपीराइटर बन सकते है!

2.Video editing – वीडियो एडिटर का काफी डिमांड है, और यह हाई पेइंग जॉब है! सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएट करने के लिए, वीडियो एडिटर का डिमांड है, और आप वीडियो एडिटर बनकर ब्रांड और Influencers के लिए अच्छा काम कर सकते हैं!

*Best Tools For video editor –

•Capcut,
•Descript
• Runway ML

3.AI Automation – AI ऑटोमेशन को आज मार्केटिंग की दुनिया में काफी अच्छे से Use किया जा रहा है, अगर आप अपने बिजनेस में,मार्केटिंग को करने के लिए AI Automation का Use करते हैं, तो यह आपका समय को बचाएगा और अच्छे बड़े लेवल पर आपका business को स्केल कर सकता है! AI Automation रिपिटेटिव टास्क करने के लिए काफी इफेक्टिव है!

✓ Best AI Automation Tools–

•Zapier
• Notion AI
•ChatGPT
• Hubspot CRM

4.Freelancing –$100 Per Day कमाने के लिए फ्रीलांसिंग बहुत ही बेस्ट तरीका है, जिसमें आप अपने घर से कहीं से भी रहकर कभी भी, ग्लोबल ऑडियंस को सर्विस देकर आप पैसा कमा सकते हैं! आप मार्केटिंग, डिजाइन, वेब डेवलपमेंट, राइटिंग, किसी भी सब्जेक्ट्स में जिसमें, आपको इंटरेस्ट है उससे रिलेटेड सर्विस देकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं!

✓Best Freelancing website –

•Upwork
•Fiverr
• Freelancer etc

5.Digital Product –डॉलर 100 Perday कमाने के लिए डिजिटल प्रोडक्ट बहुत ही अच्छा उदाहरण है, और इसमें Passive इनकम भी आता है! इसमें आप अपना Ebook को क्रिएट करके, टेंप्लेट, प्रिंटेबल कोर्सेज या Video कोर्सेज को क्रिएट करके लॉन्ग टर्म में अच्छा Passive इनकम कमा सकते हैं!

✓✓BEST TOOLS For Creating And Selling Digital Product

1.The Leap– यह फ्री प्लेटफार्म है जहां, ebook ko बनाया जाता है, एवं इबुक का marketing एवं selling किया जाता है!

2.Thinkific- यह Course Building tools हैं! इसके साथ थिंकीफिक से मार्केटिंग automation भी किया जाता है!

3.Canva – canva से आप ग्राफिक design कर सकते हैं! Ebook, Template आदि बहुत सारी चीजें बना सकते है!

4.Easy digital Download–यह ek stor हैं जहां आप सिंपल अपना एक स्टोर बना सकते है डिजिटल product के लिए!

## Bonus Tip – आप अपना बनाए हुए डिजिटल प्रोडक्ट को बहुत सारे प्लेटफार्म पर Sell कर सकते हैं! जैसे–
•The Leap
•Gumroad
•Etsy
•Amazon kdp

तो दोस्तों कैसा लगा हमारा यह $100 per day earning का यह पोस्ट जरूर बताएं! लाइक करें, कमेंट करें, एवं अपने दोस्तों में शेयर करें!