Written by Rameshwar Kumar 15/10/2025
परिचय:
ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपना niche डिसाइड करना पड़ेगा मतलब किस सब्जेक्ट में आप मास्टर हैं और किस सब्जेक्ट में आपका इंटरेस्ट है ताकि आप उसके ऊपर लॉन्ग टर्म तक कंटेंट बना सकते हैं!
✓दोस्तों आज के समय में ब्लॉगिंग करना सिर्फ लोगों की हॉबी ही नहीं, बल्कि उनके लिए एक करियर Opportunity और Passive इनकम का Source बन चुका है!
जो लोग फाइनेंशियली Free होना चाहते है, But उनको सही ढंग का काम नहीं मिल रहा है, वे लोग ब्लॉगिंग करके पैसा कमा सकते हैं!
✓लेकिन दोस्तों समस्या यह है कि लोगों को पता ही नहीं है कि–
•Blogging क्या होती है?
•ब्लॉगिंग की शुरुआत कैसे करें?
•Blogging की फायदे क्या है?
• Blog को Search result में कैसे रैंक करें?
• अपने ब्लॉगिंग के करियर को कैसे आगे बढ़ाएं?
✓दोस्तों हम इस ब्लॉगिंग की बेसिक गाइड में ब्लॉगिंग से जुड़ी सारी बातें को इन सारी टॉपिक के बारे में details से जानेंगे!
•ब्लॉगिंग क्या है ?What is Blogging?
✓अपने पसंद के सब्जेक्ट में इंटरनेट पर लिखना ब्लॉगिंग कहलाता है! आप खुद के वेबसाइट से ब्लागिंग की शुरुआत कर सकते हैं!
•अपनी वेबसाइट पर रेगुलर क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करें! •ऑडियंस को Blog पढ़ने के लिए इनवाइट करें!
•गूगल ऐडसेंस या Affiliate मार्केटिंग से Blog को मोनेटाइज करें!
## ब्लॉगिंग क्यों जरूरी है?
✓ दोस्तों ब्लॉगिंग आज के समय में एक अच्छा करियर ऑपर्च्युनिटी बनकर उभरा है! ब्लॉगिंग के कुछ important point मै आपको बताता हूं!
•ब्लॉगिंग से Passive इनकम होती है!
•ब्लॉगिंग में घर से काम कर सकते हैं!
• Blogging से खुद की ब्रांड बना सकते हैं!
•Blogging से लॉन्ग टर्म ग्रोथ कर सकते हैं!
•Blogging से डिजिटल Skills सीख सकते हैं!
## ब्लॉगिंग कितने प्रकार की होती है?
✓ दोस्तों ब्लॉगिंग बहुत प्रकार की होती है जिसमें से कुछ प्रमुख मैं यहां आपको बता रहा हूं!
1.Personal Blog – पर्सनल ब्लॉग खुद के बारे में लिखना होता है!
2.Niche Blog – किसी एक सब्जेक्ट में लिखना जो कि आपकी मनपसंद का सब्जेक्ट हो उसे नीचे ब्लॉग कहते है!
3.Affiliate Blog– एफिलिएट Blog में प्रोडक्ट या सर्विसेज का रिव्यू किया जाता है,और उसका एफिलिएट लिंक दिया जाता है!
4.NewsBlog– news Blog में news के बारे में लिखा जाता है !
5.Micro niche Blog– इसमें किसी बड़े topic के छोटे पार्ट पर ब्लॉग लिखा जाता है!
6.Educational/Creer Blog – स्टूडेंट या प्रोफेशनल के लिए एजुकेशनल कंटेंट बनाना एजुकेशनल Blog कहलाता है!
7.Travel Blog–इसमें ट्रैवल के बारे में जानकारी दिया जाता है! कौन से बेस्ट टूरिस्ट palaces, Hotel, आदि!
8.Govt exam preparing Blog– इसमें सभी तरह के exam की तैयारी से जुड़ी Article, ब्लॉग लिखा जाता है!
## Niche selection कैसे करें?
✓ दोस्तों नीचे डिसाइड करना सबसे जरूरी है! नीचे का मतलब होता है वह टॉपिक जिस पर आप ब्लॉग लिखेंगे! यह बहुत इंपॉर्टेंट है! Niche Selection में आप हमेशा अपने पसंद के सब्जेक्ट को ही चुने, ताकी आप Long term के लिए content बना सकें!
✓ सही niche चुनने के लिए कुछ बातों पर ध्यान दें:
जैसे–
•अपने पैशन और नॉलेज के बारे में जाने की हमारा पैशन, और हमारा नॉलेज किस चीज के बारे में है उसी से जुड़े अपना niche selection करें!
• जिस keyword की high डिमांड है, और जिस Topic की High search volume हैं वहीं नीचे सेलेक्ट करें!
• उस niche को चुने जिसमें Low कंपटीशन है!
• उस niche को चुने जिसमें जल्दी मोनेटाइजेशन पॉसिबल है!
## Best niche idea कौन-कौन सा है?
✓ मैं आपको यहां पर कुछ बेस्ट Niche बता रहा हूं!
जिसमें ट्रैफिक और मोनेटाइजेशन जल्दी होता है!
•मेक मनी ऑनलाइन.
•डिजिटल मार्केटिंग.
•ब्लॉगिंग टिप्स.
• फाइनेंस या इन्वेस्टमेंट.
• करियर गवर्नमेंट जॉब्स.
• हेल्थ एंड फिटनेस.
• टेक्नोलॉजी/AI
•एजुकेशन एक्जाम JK
##सही डोमेन नेम कैसे चुने?
✓ आपका डोमेन नेम Short और सिंपल होना चाहिए, जो लंबे समय तक लोगों का याद रहे! for एग्जांपल WWW.Yourblog.com
## Some Popular Domaine name Provider:
•Namecheap
•GoDaddy
•Hostinger
•Big rock
✓दोस्तों यहां मैं आपको Go Daddy ka Domain name लेने के लिए सजेस्ट करूंगा, क्योंकि मैंने भी GoDaddy का डोमेन नेम लिया है,जो की काफी अच्छा वर्क करता है! GoDaddy का डोमेन नेम लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
## Web Hosting क्या है?
✓दोस्तों Web होस्टिंग का मतलब होता है, आपकी डाटा का स्पेस (जगह),जहां आपका डाटा सुरक्षित स्टोरेज रहता है!
## Best वेब होस्टिंग प्रोवाइडर कौन-कौन से हैं?
✓ दोस्तों मैं यहां पर आपको बेस्ट वेब होस्टिंग प्रोवाइडर बता रहा हूं जो की बिगनर्स के लिए बहुत अच्छा है!
•Hostinger
• Bluehost
• A2 होस्टिंग
•SiteGround
दोस्तों मैंने अपना web Hosting Hostinger के साथ शुरू किया है जो की काफी अच्छा है! आप भी अपना web Hosting Hostinger से लेना चाहते है to इस link पर click करके ले सकते हो, और आपको मेरे लिंक से Hosting लेने पर discount भी मिलेगा!
## Wordpress सेटअप कैसे करें?
✓ सबसे पहले आप किसी होस्टिंग प्रोवाइडर से होस्टिंग ले, फिर वर्डप्रेस इंस्टॉल करें!
इसके बाद थीम सेलेक्ट करें! लास्ट में कुछ इंपॉर्टेंट प्लगिंस है जिसको इंस्टॉल करके आप वर्डप्रेस को सेटअप कर सकते हैं!
✓कुछ इंपॉर्टेंस plugins जो की वर्डप्रेस के लिए बहुत जरूरी है!
•RankMath/Yoast – SEO के लिए.
•Elementor
•Site kit by Google
•Lite Speed cache – Page Speed के लिए.
•Updraftplus – Backup के लिए.
##अपने ब्लॉग को कैसे डिजाइन करें?
✓ दोस्तों अपने ब्लॉग को डिजाइन करने के लिए कुछ चीजों पर आप ध्यान रख सकते हैं जैसे–
• आप अपने ब्लॉक का लेआउट क्लीन रखें!
•ब्लॉग में फास्ट लोडिंग का ऑप्शन लगाइए!
•अपने Blog को मोबाइल फ्रेंडली बनाएं!
•ब्लॉग में Easy नेवीगेशन मेनू होना चाहिए!
• अपने ब्लॉग में क्लियर Font रखें!
## Keyword रिसर्च कैसे करें?
✓दोस्तों Keyword रिसर्च के लिए कुछ बेस्ट टूल्स है! जैसे:
• गूगल कीवर्ड प्लानर.
•Ubersuggest
•Answer the public
•Keyword Surfer
Unique Tip – Low कंपटीशन एवं Long tail कीवर्ड चुने जैसे– ``Blog का ट्रैफिक कैसे बढ़ाए फॉर बिगनर्स” इस तरीके का Long tail कीवर्ड चुनने से कंपटीशन कम होता है और आपका ब्लॉग पर ट्रैफिक अच्छा आ सकता है!
## क्वालिटी कंटेंट कैसे लिखें?
✓ दोस्तों क्वालिटी कंटेंट लिखने के लिए कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है जो मैं यहां आपको बता रहा हूं!
• अपने ऑडियंस की प्रॉब्लम के बारे में सोचे, और उनके प्रोबलम सॉल्यूशन के लिए Blog लिखे!
•Blog सिंपल लैंग्वेज हिंदी प्लस इंग्लिश में लिखे!
• अपने ब्लॉक में शॉर्ट पैराग्राफ दें!
• हेडिंग,बुलेट, एवं टेबल का use करें!
• अपने ब्लॉग में एग्जांपल एवं केस स्टडी दे!
• अपने ब्लॉक में इंटरनल एवं एक्सटर्नल लिंक डालें! •और अपने ब्लॉग में कॉल टू एक्शन(CTA) दे! जैसे कि ब्लॉगिंग की जर्नी अभी स्टार्ट करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
## One page SEO क्या होता हैं?
✓दोस्तों अपने Blog के कांटेक्ट को ऑप्टिमाइज करना गूगल सर्च रैंकिंग के लिए!
✓Somekey points ऑफ़ वन पेज SEO
•Trending Keyword डालें!
• यूआरएल शर्ट और कीवर्ड वाला use करें!
• H2, H3 हेडिंग में keyword और Long tail कीवर्ड use करें!
•Meta डिस्क्रिप्शन पावर फुल होना चाहिए!
• अपने Blog के पहले 100 शब्दों में कीवर्ड ही डालें!
• अपने ब्लॉग के इमेज में alt text डालें!
• साथ में इंटरनल एवं एक्सटर्नल लिंकिंग भी डालें, और लास्ट में FAQ section जरूर रखें!
## Off page SEO क्या है? और यह कैसे काम करता है?
✓Off Page SEO- off page SEO मतलब किसी दूसरे साइट की अपने वेबसाइट पर लिंक देना या बैकलिंक के रूप में use करना होता है!
✓Best way to get backlinks ( Backlink Use करने का सबसे अच्छा तरीका!
## दोस्तों Back लिंक इस्तेमाल करने का सबसे बेस्ट तरीका यहां पर मैं आपको बता रहा हूं!
•आप अपने ब्लॉग में गेस्ट पोस्टिंग करें!
•अपने ब्लॉग में कमेंटिंग करें!
•Quora Answer से अपने ब्लॉग को connect करें!
• सोशल मीडिया पर अपने Blog को शेयर करें!
•ब्रोकन लिंक बिल्डिंग करें!
•Forum पार्टिसिपेशन करें!
## अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाएं?
✓अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर आप निम्नलिखित तरीके से ट्रैफिक ला सकते हैं!
1.SEO– सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करके आप अपने blog पर Traffic लेकर आ सकते हो!
2. सोशल मीडिया पोस्टिंग करके– फेसबुक,इंस्टाग्राम,लिंकडइन से भी अपने Blog पर ट्रैफिक ला सकते हैं!
3.Pinterest– दोस्तों आप चाहे तो पिंटरेस्ट से भी ट्रैफिक ला सकते हैं! पिंटरेस्ट Blogger के लिए अच्छा प्लेटफार्म है!
4. यूट्यूब वीडियो से भी ट्रैफिक आप ला सकते हैं!
5. ईमेल मार्केटिंग, व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट, एवं Push नोटिफिकेशन से भी आप अपने Blog पर ट्रैफिक ला सकतेहैं!
## ब्लॉग को मोनेटाइज कैसे करें?
✓ दोस्तों Blog को मोनेटाइज करने के बहुत तरीके हैं जिनमें से कुछ प्रमुख मैं आपको यहां पर बता रहा हूं:
•गूगल एडसेंस से आप अपने ब्लॉक को मोनेटाइज कर सकते हैं!
• एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सर ऐड,डिजिटल प्रोडक्ट ebook,कोर्सेज को Sell करके आप अपने Blog को मोनेटाइज कर सकते हैं!
• फ्रीलांसिंग सर्विसेज, ब्रांड डील्स, मेंबरशिप या सब्सक्रिप्शन प्लान से आप अपने Blog को मोनेटाइज कर सकते हैं!
* नोट – अपने Blog को मोनेटाइज करने के लिए शुरुआती दौर में गूगल ऐडसेंस, एवं एफिलिएट मार्केटिंग बेस्ट है!
✓ कुछ ब्लॉगिंग Mistakes जो की ब्लॉगर्स करते हैं! जिनको Avoid करना जरूरी है, यहां पर मैं आपको बता रहा हूं!
• फ्री होस्टिंग कभी मत करें!
• कॉपी पेस्ट कंटेंट कभी मत डालें!
कभी-कभी पोस्ट मत डालें!
•सिर्फ ऐड से कमाने के लिए Blog मत लिखिए!
•SEO को कभी इग्नोर मत करें!
•पेशेंस बनाए रखें!
• लॉन्ग टर्म के लिए अपने Blog को डिजाइन करें! और लॉन्ग टर्म का गेम खेलें!
## सक्सेस फॉर्मूला फॉर ब्लॉगिंग:
✓ दोस्तों ब्लागिंग में सक्सेस का फार्मूला सिंपल है!
• डेली एक से दो घंटा सीखें!
•वीकली दो से तीन क्वालिटी पोस्ट डालें!
• गूगल ट्रेंड्स को हमेशा चेक करते रहें!
• कंपीटीटर को एनालाइज करते रहें!
• एवरग्रीन कंटेंट बनाएं और कंसिस्टेंसी बनाए रखें !
निष्कर्ष :
ब्लॉगिंग करना आज के समय में सबसे बेस्ट ऑनलाइन पैसे कमाने, और Passive इनकम का जरिया बन चुका है!
आपको सही नॉलेज,एवं सही Strategy और कंसिस्टेंसी के साथ काम करने की जरूरत है! फिर आप अच्छा पैसा कमा सकते हो!
FAQ:
Q1. ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए क्या-क्या चाहिए?
Ans– Blogging शुरू करने के लिए मुख्यतः डोमेन नेम, web Hosting, खुद की वेबसाइट, या wordpress सेटअप,और क्वालिटी कंटेंट चाहिए!
Q2. क्या बिना इन्वेस्टमेंट के Blog बना सकते हैं?
Ans– बिना इन्वेस्टमेंट के भी Blog शुरू कर सकते हैं लेकिन लॉन्ग टर्म सक्सेस के लिए प्रोफेशनल Blog चाहिए जिसके लिए paid होस्टिंग लेनी पड़ेगी!
Q3. Blog से earning कैसे होती है?
Ans – ब्लॉक से दोस्तों कई प्रकार से income होती है! जैसे Google Adsense, Affiliate marketing, Sponsored ads, Digital product etc.
Q4. ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?
Ans - दोस्तों Blog पर ट्रैफिक आप कई तरह से ला सकते हैं! जैसे– अपने ब्लॉग का SEO करके, अपना सोशल मीडिया पेज बनाकर, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके, यूट्यूब वीडियो से आप अपने Blog पर ट्रैफिक ला सकते हो! आप ईमेल मार्केटिंग, व्हाट्सएप ग्रुप, से भी अपने Blog पर ट्रैफिक ला सकते हैं!
Q 5. ब्लॉगिंग से पैसा कमाने में कितना समय लगता है?
Ans– दोस्तों ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए 3 से 6 महीने आपको ट्रैफिक लाने में टाइम लगता है, फिर 6 से 12 महीने में आप earning शुरू कर सकते हैं!
Add comment
Post comments