Written by Rameshwar Kumar 12/10/2025

परिचय:

Digital marketing आज के समय में तेजी से grow कर रहा है, क्योंकी कोई भी बिजनेस हो, या कुछ भी search करना हो लोग डिजिटल प्लेटफार्म पर जाके online search कर रहे है।
Digital marketing का मतलब होता है दोस्तो किसी भी product या सर्विस को digital प्लेटफॉर्म like YouTube, instagram, facebook etc के माध्यम से promote करना!
डिजिटल मार्केटिंग के जरिए बहुत तेजी से कोई भी प्रोडक्ट या सर्विसेज को बहुत ज्यादा कस्टमर तक पहुंचा सकते हैं! आज के समय में इंटरनेट में सबसे ज्यादा सर्च डिजिटल मार्केटिंग के बारे में हो रही है, तथा इसमें एक करियर स्कोप एवं ब्राइट फ्यूचर है? दोस्तों अगर आप डिजिटल मार्केटिंग को लेकर सीरियस है,तो डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सीख कर आप एक अच्छा करियर बना सकते हैं,और इससे एक अच्छा खासा passive इनकम भी जनरेट कर सकते हैं!

✓दोस्तों हम इस ब्लॉग पोस्ट में सीखेंगे:

• डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है?
• डिजिटल मार्केटिंग कितने प्रकार की होती है? •डिजिटल मार्केटिंग के लिए सही Strategy क्या है?
•डिजिटल मार्केटिंग से घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं?
• और डिजिटल मार्केटिंग के लिए बेस्ट टूल्स और कोर्सेज क्या है?
•डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में करियर का क्या स्कोप है?

✓डिजिटल मार्केटिंग क्या है, और इसकी जरूरत क्यों है ? What is Digital marketing? And why needed Digital marketing?

• दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग को सिंपल शब्दों में कहें तो अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करना होता है!
आज से कुछ समय पहले परंपरागत व्यवसाय में लोग अपने प्रोडक्ट के प्रचार के लिए न्यूज़ पेपर, रेडियो, एवं टीवी में ऐड देते थे,जो की एक लिमिट दायरे तक ही सीमित थी! परंतु आज हर लोग के पास स्मार्टफोन है, इंटरनेट है, आज कुछ ही समय में तुरंत हजारों, लाखों लोगों तक हमारा मैसेज पहुंच जाता है! यही डिजिटल मार्केटिंग को खूबसूरत एवं पावरफुल मार्केटिंग तकनीक बनाती है!

✓ Digital मार्केटिंग क्यों जरूरी है?

• डिजिटल मार्केटिंग से आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ऑनलाइन पहुंच सकते हैं!
•ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कंपटीशन बढ़ चुका है!
• इंटरनेट के माध्यम से कम समय में,और कम बजट में ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच सकते हैं!
• आजकल हर एक लोग ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदना या कोई भी सर्विस लेना पसंद करते हैं!

✓ Digital मार्केटिंग कितने तरह की होती है? (Types of Digital Marketing)

दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग को कई प्रकार की होती है!

1.SEO – सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का मतलब है कि अपनी वेबसाइट या अपने कंटेंट को सर्च इंजन प्लेटफार्म जैसे Google, Youtube Search में आगे लाना!
•SEO कई प्रकार होते हैं! (Types of SEO)
*One page SEO-
दोस्तों अगर आप one page SEO करना चाहते हैं, तो आप इसमें Relevant कीवर्ड, हाई क्वालिटी कंटेंट, हेडिंग 1,2,3 मेटा tag, एवं डिस्क्रिप्शन ऐड कर सकते हैं!
*Off page SEO – इसमें आप अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाकर बैक लिंक, सोशल मीडिया प्रोफाइल, सोशल मीडिया पोस्ट, एवं वेबसाइट का लिंक शेयर कर सकते हैं!
*Technical SEO– टेक्निकल SEO में आप अपनी वेबसाइट की स्टेटस चेक कर सकते हैं, इसमें आप वेबसाइट की स्पीड, वेबसाइट की क्वालिटी सेटअप कर सकते हैं, एवं Mobile Optimization कर सकते हैं!
अगर कोई व्यक्ति गूगल पर जाकर सर्च करें कि बेस्ट AI टूल्स इन हिंदी! जब सर्च रिजल्ट में आपकी वेबसाइट पहले पेज पर आएगी तो ट्रैफिक ऑटोमेटेकली बढ़ेगा!

2.Social Media Marketing(SMM): सोशल मीडिया मार्केटिंग से मतलब है अपने सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करना अपने ब्रांड और वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए!
आप सोशल मीडिया मार्केटिंग करने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, Linkedin जैसे प्लेटफार्म का Use कर सकते हैं!

✓ सोशल मीडिया मार्केटिंग के फायदे( Benefits Of Social Media Marketing)

•सोशल मीडिया मार्केटिंग कई फायदे हैं:
जैसे आप डायरेक्ट अपने कस्टमर से कनेक्ट कर सकते हैं!
•Social Media Marketing से अच्छा और फास्ट रिजल्ट आता है, Paid एड्स के मुकाबले!
• वायरल Content से ब्रांड विजिबिलिटी बढ़ता है!

3.Emali Marketing बेसिक हिंदी गाइड – ईमेल मार्केटिंग के जरिए आप अपने कस्टमर से रिलेशनशिप बना सकते हैं! ईमेल मार्केटिंग के जरिए आज के समय में हजारों कंपनी अपने ग्राहकों को अपना प्रोडक्ट बेचती हैं!

•Email Marketing कैसे करें! (How to do E-mail marketing)

✓वीकली न्यूजलेटर अपने ग्राहक को सेंड करें!
✓अपने प्रोडक्ट का डिस्काउंट code और ऑफर भेजते रहें!
✓अपने ग्राहक को एजुकेशनल कंटेंट सेंड करें!

4. Affiliate मार्केटिंग कैसे शुरू करें? (How to Start affiliate marketing)

•एफिलिएट मार्केटिंग अपने आप में एक बहुत बड़ा विषय है! आज के समय में इंडिया और वर्ल्ड वाइड हजारों लोगों ने एफिलिएट मार्केटिंग से लाखों करोड़ों कमा रहे हैं!

✓ एफिलिएट मार्केटिंग काम कैसे करता है ?

दोस्तों अगर आप Affiliate मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपके पास एक बड़ी ऑडियंस होना चाहिए! ऑडियंस बनाने के लिए आप यूट्यूब स्टार्ट कर सकते हैं, या Niche ब्लॉगिंग कर सकते हैं!
जब आप अपने Blog या यूट्यूब में किसी कंपनी के प्रोडक्ट का लिंक देते हैं, और जब कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीद लेता है, तो आपको उसका एफिलिएट कमीशन मिलता है!

•Source Of Affiliate marketing– दोस्तों इंडिया में और बाहर की कंट्री में बहुत सी कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है!
इंडिया में Amazon एफिलिएट प्रोग्राम, फ्लिपकार्ट एफिलिएट, Clickbank आदि फेमस एफिलिएट प्रोग्राम है!
दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग Passive इनकम का जरिया है! दोस्तों एक बार आपके ब्लॉगिंग से या यूट्यूब से ऑडियंस क्रिएट हो जाएगा तो आप लंबे समय तक और ज्यादा इनकम को इंजॉय कर पाएंगे!

5.Google एड्स और फेसबुक एड्स गाइड इन हिंदी– दोस्तों आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस के लिए इंस्टाग्राम, फेसबुक, या गूगल एड्स चला सकते हैं,जो की Paid मार्केटिंग कहलाता है!
इस paids मार्केटिंग को PPC (Pay per click) भी कहते हैं!
Paid ads run करने से आपके पास तुरंत ट्रैफिक आता है!

✓ Google Ads– Google Ads में आप Search और डिस्प्ले एड चला सकते हैं, जो आपकी वेबसाइट की Visibility को बढ़ाएगी!

✓ Facebook Ads– Facebook ads से आप अपने प्रोडक्ट, और सर्विसेज के लिए इंटरेस्टेड ऑडियंस को टारगेट कर सकते हैं! इससे आपको Genuine ग्राहक मिलेंगे!

•Advantage – गूगल एवं फेसबुक एड्स run करने से तुरंत रिजल्ट मिलता है!
पैड ads चलाने पर आपको बजट की requirement होती हैं, जो दिन के 200 रुपए से लेकर ,1000 रुपए तक हो सकती है!

How To earn from Digital marketing)

✓डिजिटल मार्केटिंग से घर बैठे पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं! जिनमें से कुछ प्रमुख मैं आपको यहां बता रहा हूं –

1.Blogging– ब्लॉगिंग में आप अपने interest के सब्जेक्ट में कंटेंट राइटिंग करके, एक वेबसाइट बना सकते हैं, और उस वेबसाइट का SEO करके आप गूगल Adsense, एवं एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसा कमा सकते हैं!

2.Freelancing – आप बहुत सारे फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे Fiverr, Upwork, Freelancer आदि पर अपना फ्रीलांसिंग सर्विस प्रोवाइड करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं! आप जिस भी फील्ड में एक्सपर्ट हैं उससे जुड़े Gige बनाएं जैसे– SEO Experts, वेब डेवलपर , सोशल मीडिया मैनेजर, कंटेंट राइटर, आदि Service देकर पैसा कमा सकते है!

3. Youtube Channel – आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग वीडियो देखना पसंद करते हैं, ऐसे में आप एक अच्छा यूट्यूब चैनल बनाकर और वैल्यू एडेड कंटेंट क्रिएट करके पैसा कमा सकते हैं! जब आपका यूट्यूब चैनल Monetize हो जाएगा, और आपके चैनल पर अच्छा खासा सब्सक्राइबर हो जाएंगे तो, आप ऐडसेंस, स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई कर पाएंगे!

@# डिजिटल मार्केटिंग टूल्स इन हिंदी–

✓ डिजिटल मार्केटिंगके कुछ बेसिक टूल्स यहां बताई जा रही हैं जिसे use करके आप डिजिटल ग्रो कर सकते हैं!

*SEO Tools– SEO TOOLS में Google Keyword planner, Ubersuggest, Ahrefs आदि आता है!

*Social Media Tools– सोशल मीडिया टूल्स में Buffer, Hootsuite, Canva आदि आता है!
इस tools को use करके आप Social Media को अच्छे से मैनेज कर सकते है!

*Analytical Tools – Analytical टूल्स में गूगल एनालिटिक्स, सर्च कंसोल, आदि आते हैं जिसे आप डिजिटल मार्केटिंग में Use कर सकते है!

*ईमेल मार्केटिंग टूल्स – ईमेल मार्केटिंग के लिए mailchimp, Convertkit, आदि टूल्स आते हैं!

@# डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए बेस्ट कोर्सेज और रिसोर्सेस:

✓दोस्तों यहां कुछ फ्री कोर्सेज, एवं Paid कोर्सेज बता रहा हूं, जिससे आप अच्छे से डिजिटल मार्केटिंग सीख पाएंगे!

* फ्री कोर्सेज ग्रेट लर्निंग, गूगल डिजिटल Garage,
*Hubspot free certification
* Coursera Free Trials

✓ Paid Courses – Udemy digital marketing Master Class
✓Simple learn
✓UpGrad
✓ The DM School

@# भारत में डिजिटल मार्केटिंग का फ्यूचर एवं करियर Scope –

✓दोस्तों भारत में 10 करोड़ से ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव है, और आंकड़ा बहुत तेजी से Grow कर रहा है!
दोस्तों भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता डिजिटल मार्केटिंग का हब है! ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में बहुत अच्छा करियर की संभावना है!

@# डीजल मार्केटिंग Career Option –

•SEO Experts
•SOCIAL MEDIA Manager,
• Content Marketer
•PPC Specialist
•Digital Marketing Trainer

✓ दोस्तों इनमें से किसी भी पोस्ट के रूप में आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं! शुरुआत में Average सैलरी 3 से 12 लाख पर ईयर तक हो सकती है, और आपके एक्सपीरियंस के हिसाब से यह सैलरी बढ़ते चली जाएगी!

Conclusion( निष्कर्ष)

दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग Skills तेजी से उभरता Skills है, जो कि हर बिजनेस, और प्रोफेशनल के लिए जरूरी है!
आप चाहे स्टूडेंट हो,जॉब सीकर हो, बिजनेस ओनर हो, या हाउसवाइफ, हर लोग डिजिटल मार्केटिंग सीखकर करियर और इनकम दोनों Grow कर सकते है!

डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपर्ट बनने के लिए हमारा नेक्स्ट पोस्ट जरूर पढ़ें!